नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम लोग बात करने वाले हैं phonepe के बारे में जिन लोगों को नहीं पता है कि यह क्या है काम कैसे करता है तो चलिए सबसे पहले मैं आप लोगों को इसका थोड़ा सा introduction दे देता हूं
पहले के समय में जब भी किसी को पैसा देना रहता था तब कुछ घंटे पहले ही हम लोगों को Bank में जाकर लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ता था और उसके बाद जब अपना number आता था तब बैंक में पैसा डाल कर और अपने दोस्त या रिश्तेदार के पास transfer करना पड़ता था
लेकिन जब तो यह digital payment आया है हम लोगों की जिंदगी बहुत ज्यादा आसान हो गई है एक मोबाइल से घर बैठे चाहे रात का समय हो चाहे बारिश का समय है चाहे ठंडी का समय हो हम लोग पैसे को एक झटके में दूसरे के पास भेज देते हैं digital payment service के जरिए और उसी में से
एक application है Phonepe लेकिन फोन पर में पैसा भेजने के लिए केवाईसी की जरूरत पड़ती है अगर आप लोगों ने अपना KYC नही complete दिया है तो इस लेख को पूरा जरूर पड़ जाएगा इसलिए मैं आपको KYC के बारे में पूरी जानकारी दूंगा !
केवाईसी क्या होता है | What is KYC in Hindi
आजकल आप जब भी Bank में अपना account खुलवाने के लिए जाते हैं तो खाता खोलने के साथ-साथ आपका KYC भी किया जाता है या फिर जब भी आप लोग online cryptocurrency में या share market में पैसा लगाने के लिए किसी एप्लीकेशन को download करते हैं तो वहां पर भी सबसे पहले आप लोगों से KYC कराया जाता है यह KYC होता क्या है और क्यों कराया जाता है चलिए मैं आपको बताता हूं
केवाईसी में आप लोगों से ज्यादा कुछ नहीं मांगा जाता है उसमें बस आप लोगों से आपका passport आपका Aadhar card आपका PAN card आपका ration card आपका नंबर आपका बैंक के अकाउंट नंबर जो भी आप से जुड़ी आपकी personal जानकारी होती है उसे मांगा जाता है
और उसे form में भरकर आपका KYC पूरा किया जाता है और ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि वह लोग पता कर सके कि आप कोई फ्रॉड तो नहीं है आपकी होने वाली transaction में कोई गड़बड़ी तो नहीं है इस तरह से यह सब कुछ तय किया जाता है तो KYC एक छोटा सा process होता है आपके verification के लिए
फोनपे केवाईसी कैसे करें | phonepe KYC kaise kare
अगर आप लोग अपना Phone पर KYC करना चाहते हैं तो इस Article को पूरा जरूर पढ़िए का फोन पर KYC अगर आप लोग कर लेंगे तो आपको कौन-कौन सी Facility मिलेगी इसके बारे में हम आगे बात करेंगे सबसे पहले हम इस बात पर चर्चा करते हैं कि आपको KYC कैसे करना है और यह आप खुद से कर सकते हैं 1 मिनट के अंदर
Phonepe KYC kaise kare | How to complete phonepe KYC in Hindi 2023
1• सबसे पहले आप लोगों को Playstore से Phonepe App को Download कर लेना है और Install कर लेना है
2• उसके बाद आप लोगों को अपने Number को Verify करना होगा जिससे आपका Bank के Account Link है नंबर डालने के बाद एक OTP आएगा उसको Verify कर देना है
3• अब आप लोगों को ऊपर में एक Options दिखेगा click here to your KYC उस पर click करना है
4• अब आप लोगों को Link Your आधार कार्ड नंबर के Options पर क्लिक करके अपना 12 अंक का आधार नंबर डालकर submit कर देना है
5• और उसके बाद आपका आधार कार्ड नंबर जिस mobile से लिंक है उस पर एक OTP जाएगा आपको डाल कर confirm कर देना है
6•और हो सकता है इसके बाद आप लोगों से कुछ और आपकी personal details मांगे अगर नहीं मांगेगा तो इतना करने के बाद ही आपका Phonepe KYC कंप्लीट हो जाएगा
फोन पर आज के समय में भारत का सबसे बड़ा digital payment help है जहां से लोग अपने खाने की भुगतान अपने जाने की payment हवाई जहाज ticket बिजली का बिल
टीवी recharge मोबाइल रिचार्ज यह सब कर सकते हैं और वह भी एक click में तो अगर आप लोगों ने भी Phonepe नहीं download किया है तो जरूर से डाउनलोड करें और इसका फायदा उठाएं
Phonepe KYC करने के फायदे | Benefits of doing KYC on PhonePe
1• आप लोग बिना limit के transaction कर सकते हैं
2• phonepe से किसी भी बैंक में पैसा जमा कर सकते हैं या मंगवा सकते हैं
3• आप एक बार में 20,000 तक लेन देन कर सकते हैं
4• phonepe पर का पैसा Bank में भेज सकते हैं बिना परेशानी के
5• बिजली का bil पानी का बिल रूम का किराया टीवी recharge मोबाइल रिचार्ज यह सब काम भी कर सकते हैं
6• आपको हर एक transaction पर एक scratch card मिलेगा जिससे आप लोग इस scratch करके पैसे भी जीत सकते हैं
FAQ
phonepe KYC क्या है ?
Phone–Pe KYC आपके verification के लिए होता है
KYC से जुड़ी पूरी details आपको पर मिल जाएगी
KYC से जुड़ी पूरी details आपको पर मिल जाएगी
Phonepe वॉलेट सक्रिय कैसे करें ?
Phonepe wallet activate करने के लिए आपको स्टेप बाय स्टेप काम करना होगा
इसे भी पढ़ें
pi Network क्या है ? कैसे काम करता है
फ्री ब्लॉग कैसे बनाए | How To Make Free Website
श्रमिक कार्ड क्या है ? और कैसे बनावाए
आप लोगों ने क्या सीखा ?
इस article में मैंने आपको बताया है कि आप लोग phonepe का account और KYC कैसे पूरा कर सकते हैं जानकारी पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ भी share करिएगा ~ धन्यवाद ~