Play Store Download : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और आर्टिकल पर दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं कि आप लोग कैसे अपने मोबाइल में Play Store Download कर सकते हैं दोस्तों अगर आप लोग Smartphone का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा की Play Store कितना जरूरी है हमारे Smartphone के लिए Play Store से हम लोग किसी भी Application को कुछ ही सेकंड के अंदर अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं
अगर आप अपने मोबाइल में Play Store से किसी भी Application को Download करते हैं तो उसमें कोई भी वाइरस या मालवेयर का खतरा नहीं रहता है अब Application बहुत ज्यादा सुरक्षित होते हैं अगर वही आप किसी Website का इस्तेमाल करके किसी आपको Download करेंगे तो उसमें Virus आने का खतरा रहता है
प्ले स्टोर क्या है | Play Store Kya Hai
एंड्राइड मोबाइल में Play Store कैसे Download करें यह बताने से पहले मैं आपको छोटा सा उदाहरण दे देता हूं कि आखिरकार Play Store Kya hai प्ले स्टोर Google का एक ऐप है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में मनचाहा Application निशुल्क और वह भी कुछ सेकेंड के अंदर Download कर सकते हैं आपको किसी भी Website पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
Play Store पर आप लोगों को हर एक प्रकार का Application मिलेगा चाहे वह entertainment का हो education का हो learning का हो या फिर गेम्स हो और इतना ही नहीं आप उन एप्लीकेशन को Play Store से Update भी कर सकते हैं या फिर अपना खुद का Application बनाकर भी Play Store पर Upload कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं
Play Store Kaise Download Kare 2023
वैसे तो दोस्तों जब हम लोग नया Smartphone खरीदने हैं तो उसमें Play Store का Application दिया रहता है लेकिन किसी कारणवश अगर आपके मोबाइल में Play Store का Application नहीं है या फिर रिमूव हो चुका है और आप Internet पर Search कर रहे हैं Play Store Download Link तो आप बिल्कुल सही Article पर आए हैं चलिए मैं आपको बताता हूं Play Store कैसे Download कर सकते हैं
1• सबसे पहले आप लोगों को अपना Google Chrome Browser ओपन करना है और सर्च में Play Store Apk Download लिखकर Search करना है
2• अब आप लोगों के सामने पहले नंबर पर जो Website आएगा उसे Open करना है जहां पर आपको प्ले स्टोर Install करने का Option मिलेगा
3• Download के Option पर क्लिक करते ही Play Store Download होकर आपके File Manager में चला जाएगा उसे पर Click करके आपको Install कर लेना
4• आप प्ले स्टोर Download होकर आपके मोबाइल में Install हो चुका है अब चलिए आगे का process क्या है मैं आपको बताता हूं
Play Store Ka Account Kaise Banaye
आप लोग अपने मोबाइल में Play Store Download कर चुके हैं अब चलिए मैं आपको बताता हूं कैसे आप लोग Play Store पर अपना Account बना सकते हैं इस पर अकाउंट बनाना बहुत ज्यादा आसान है ।

वैसे तो दोस्तों अगर आप लोगों के मोबाइल में पहले से आपका Gmail Id बना है तो आपको प्ले स्टोर पर Account बनाने की कोई भी जरूरत नहीं है बस आप Play Store को Open करेंगे और connect to Gmail के ऑप्शन पर Click कर देंगे आपका Play Store ओपन हो जाएगा लेकिन आपका अगर जीमेल Account नहीं बना है तो Play Store पर Account Create करना पड़ेगा
1• सबसे पहले आप लोग अपने Play Store Application को Open करें
2• अगर आपका पहले से Account है तो Login के Option पर Click करें और अगर नया Account बनाने वाले हैं तो Sing Up करें
3• अब आप लोगों से आपकी पर्सनल जानकारी मांगेगा जैसे कि Number, Gmail id, Password और OTP verification करके आपका Play Store Open हो जाएगा
Play Store Update Kaise Kare
दोस्तों कुछ लोग यह पूछते हैं कि हम लोग अपने Play Store को कैसे Update कर सकते हैं तो उनकी जानकारी के लिए मैं बता दो की Play Store को Update करने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि वह Automatically ही Update हो जाता है लेकिन अगर कभी आपका Update नहीं होता है तो आप कैसे उसे Update कर सकते हैं खुद से manually चलिए मैं आपको बताता हूं ।
1• सबसे पहले आपको अपना Play Store एप्लीकेशन Open करना है
2• उसके बाद आप लोगों को प्रोफाइल सेटिंग के Option पर Click कर देना है
3• अब आपको Version का एक Option दिखेगा उसे पर कई बार Click करना है
4• उसके बाद आपका Play Store Automatically ही Update हो जाएगा latest version में
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करे ! Play Store Download Kaise Kare अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें