नमस्कार दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं Power Bank के बारे में दोस्तों आप सभी लोग इस Smartphone का इस्तेमाल तो जरूर करते हैं लेकिन जैसा कि आपको पता है कि Smartphone को Charge भी करना पड़ता है और कभी ऐसा हो कि आपके कस्बा या Town में Light ना आए बिजली कुछ दिनों के लिए कट हो जाए तो ऐसी स्थिति में आप लोग क्या करेंगे जब तक आप लोगों का Smartphone Charge नहीं होगा तब तक आप लोग उसे इस्तेमाल नहीं कर सकते
लेकिन आज के समय में हमारी Technology इतनी ज्यादा आगे चली गई है कि हम लोग अपने Smartphone की तरह एक और गैजेट अपने पास रख सकते हैं जिसका नाम है Power Bank आप कहीं पर भी जाए आप लोग उसे अपने साथ लेकर जा सकती हैं पहले Power Bank बहुत ज्यादा बड़े आते थे आप लोग उसे अपने जेब में या हाथ में लेकर नहीं चल सकते थे लेकिन जैसे-जैसे Technology आगे बढ़ी और पावर बैंक मोबाइल के ही Size के आने लगे हैं
आज के समय में smartphone के बाद Power Bank की ही सबसे ज्यादा बिक्री होती है तो मैंने सोचा क्यों ना आप लोगों को पावर बैंक के बारे में बताओ market में अलग-अलग company का पावर बैंक खाता है आप लोग कैसे पहचानेंगे इसमें से कौन सा बढ़िया है अगर आप Power Bank के बारे में पूरा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ इस लेख में अंत तक जरूर बने रहिएगा
पावर बैंक क्या है | What is Power Bank in Hindi
पावर बैंक क्या होता है मैं आप लोगों को बिल्कुल आसान भाषा में समझाने की कोशिश कर रहा हूं पावर बैंक को हम लोग portable batteries भी बोल सकते हैं क्योंकि यह एक circuit की मदद से पावर बंद करता है और पावर चालू करता है और इसी में एक USB cable लगा रहता है जिसे हम लोग अपने मोबाइल या camera मे लगा सकते हैं और हमारा device charge होने लगेगा

Cable वाला जो Power Bank होता है उसका ज्यादातर इस्तेमाल वह लोग करते हैं जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह जाना रहता है या जो लोग ज्यादातर बस में या Train में सफर करते हैं अगर उनका Device कहीं पर बंद हो जाता है तो वह तुरंत cable वाले Power Bank से अपने मोबाइल को Charge कर सकते हैं
पावर बैंक कितने प्रकार के होते हैं | Types Of Power Bank in Hindi
दोस्तों बहुत सारे पावर बैंक मार्केट में उपलब्ध है अगर आप लोग एक पावर बैंक खरीदने जाएंगे तो दुकानदार आपको अलग-अलग प्रकार का पावर बैंक दिखाएगा ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि पावर बैंक कितने प्रकार का होता है और कौन सा पावर बैंक बढ़िया होता है
1• Standard Power Bank
यह Normal Power Bank है जो आपके Market में बिलकुल आसानी से मिल जाएगा यह portable charger होते हैं इसको charge करने के लिए आपको cable की जरूरत पड़ती है और जब यह Charge हो जाए उसके बाद आप लोग इससे अपने मोबाइल फोन को चार्ज कर सकते हैं
2• Solar Power Bank
पहला Power Bank मैंने आप लोगों को बताया है जो कि बिजली से चार्ज होता है USB की मदद से दूसरा Power Bank खाता है जो कि solar से चार्ज होता है यानी कि हम लोग इसे सोलर Power Bank भी बोल सकते हैं आप लोगों को इस पावर बैंक को धूप में रख देना है और जब यह चार्ज हो जाएंगे तो आप लोग इनसे अपने किसी भी डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं
Power Bank में कौन सी Battery लगी होती है | Power Bank Battery Technology
सभी पावर बैंक की बैटरी rechargeable होती है यानी कि उसे आप लोग Charge करके इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अब आप लोग जानना यह चाहते होंगे कि पावर बैंक में किस प्रकार की बैटरी लगी होती है या उस Battery की Technology क्या है तो चलिए मैं आपको बताता हूं खास करके पावर बैंक में दो प्रकार की बैटरी लगी होती हैं lithium ion और lithium polymer आइए जानते हैं इन दोनों के बारे में
लिथियम आयन बैटरी क्या होता है | lithium ion battery in Hindi
lithium ion batteries एक हाई energy density वाली बैटरी होती है जो थोड़ी बड़ी भी होती है और इसमें एनर्जी कंज्यूम करने की क्षमता भी ज्यादा होता है और इसे बनाने का जो खर्चा लगता है वह भी बहुत ज्यादा कम लगता है और कंपनी से ज्यादा दाम पर बेचती है और उन्हें अच्छा खासा फायदा होता है
लिथियम पॉलीमर बैटरी क्या होता है | lithium polymer in Hindi
लिथियम पॉलीमर का बैटरी पावर बैंक में बहुत ही ज्यादा कम देखने को मिलता है यह Power Bank के लिए बहुत ज्यादा Best battery होता है लेकिन इससे बनाने का खर्चा भी बहुत आता है जिसके कारण सब का बजट नहीं बैठ पाता इसका fixable और Size कितना सही होता है कि लंबे समय तक टिकता है
पावर बैंक खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें | What to keep in mind while buying a power bank
अगर आप लोग एक बार बैंक खरीदने के लिए सोच रहे हैं और आप लोगों को यह नहीं पता है कि पावर बैंक किस कंपनी का खरीदें या पावर बैंक खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें
1• battery mAh And Output
अगर आप किसी Power Bank को खरीदने जा रहे हैं और आपको दुकानदार यह बता रहा है कि इस पावर बैंक में 20000 mAh की battery है और आप खरीद लेते हैं तो आप बिल्कुल गलत कर रहे हैं अगर 20000 mAh की battery है तो उसका आउटपुट 20000 mAh ही नहीं होगा उसमें से कुछ % Loss भी हो सकता है
2• Fast Charging And Ports
पावर बैंक खरीदने से पहले आप लोग यह जरूर उसमें देख ले कि उसमें कितने Ports से दिए हैं और उसमें fast charging करने वाला ports दिया है या फिर नहीं अगर नहीं दिया है तो आप लोग अपने budget को थोड़ा सा बड़ा लेंगे तो आपको portable charger वाला Power Bank मिल जाएगा
3• Warranty Period and Guarantee Period
जब आप लोग Power Bank खरीदने किसी भी दुकान पर जा रहे हैं तो सबसे पहले उसका जो manufacturing warranty ऑफर होता है उससे पूछ ले कि इस पर मुझे warranty मिलेगा या guarantee और उसके बाद पूछ ले कि कितने महीने का manufacturing warranty offer रहेगा कुछ लोग 6 महीने का देते हैं और कुछ लोग 12 महीने का देते हैं
4• How Many Ports in Power Bank
कई बार होता क्या है कि हमारे पास एक से ज्यादा Mobile होता है और एक Power Bank होता है तो अब आती आती है कि एक Power Bank से दो Mobile एक साथ Charge कैसे करें इसीलिए आपको Power Bank लेते समय यह जरूर पता करना है कि इसमें कितना Ports है अगर दो हैं तो बिल्कुल सही है आप लोग उसे खरीद सकते हैं
पावर बैंक का इस्तेमाल कैसे करें | How to Use Power Bank in Hindi
अगर आप लोगों ने Power Bank खरीद लिया है और आप लोगों को यह नहीं पता है कि Power Bank का इस्तेमाल कैसे किया जाता है तो चलिए मैं आपको बताता हूं पावर बैंक का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है जब आप लोग पावर बैंक खरीदेंगे तो एक USB Cable आप को साथ में देगा उसी के Cable को अपने Power Bank Ports में लगा देना है
और उसके बाद जैसे ही आप लोग उसे अपने मोबाइल में लगाएंगे वह Charge Automatic से उठा लेगा और आपके Device को Charge करने लगेगा और जैसे ही आप लोग उसे अपने मोबाइल से Remove कर देते हैं तो आप का Power Bank कुछ मिनट बाद बंद हो जाएगा इसमें Automatically system दिया रहता है
नकली और असली पावर बैंक कैसे पहचाने | Fake and Real Power Bank
मैं आप लोगों को कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा अगर आप लोगों ने बिल्कुल ध्यान से पढ़ लेते हैं तो आप लोग कहीं पर भी पता लगा सकते हैं कौन सा Power Bank नकली है और कौन सा पावर बैंक असली है
1• नकली Power Bank पर किसी भी Company का नाम नहीं लिखा रहता है वहां पर बस Power Bank लिखा रहता है तो इस बात से आप लोग समझ जाइए कि वह Fake है
2• असली पावर बैंक बहुत ज्यादा भारी रहता है इसीलिए जब आप लोग Power Bank खरीदें तो वजन का नाम जरूर कर ले अगर नक़ली रहेगा तो हल्का वजन रहेगा
3• नकली Power Bank में ज्यादा Features नहीं दिए रहते हैं बस USB Cable लगाओ और अपने Device को Charge करो
4• Power Bank बढ़िया है या खराब यह Charging Speed पर depend करता है अगर आप का Power Bank आपके मोबाइल को जल्दी Charge कर रहा है तो इसका मतलब वह असली है
पावर बैंक को चार्ज कैसे करें | How To Charge Power Bank
जब आप लोग नया Power Bank खरीदते हैं तो आपको उस Power Bank में एक Charger Cable दिया रहता है उसे बस आपको अपने किसी भी और adopter से connect करना है और उसे अपने Power Bank में लगा देना है वह charge होने लगेगा लेकिन अगर मेरी बात मानिए तो उसमें जो पढ़ने वाला पर्ची दिया जाता है Power Bank के डिब्बे में उसे निकालकर आप लोग पढ़ लीजिएगा उसमें सब लिखा रहता है कैसे charge करना है और कितना समय तक Charge करना है
पावर बैंक के फायदे क्या क्या है | Benefits Of Power Bank
पावर बैंक लेने के क्या-क्या फायदे हैं चलिए इसके बारे में जानते हैं
अगर आप लोगों के घर कभी बिजली ना आए या इलेक्ट्रिसिटी कट हो जाए तो ऐसे में पावर बैंक की मदद से आप लोग अपने डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं
आप लोग कहीं बस या ट्रेन की मदद से लंबा सफर कर रहे हैं तो पावर बैंक की मदद से आप लोग अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं वह भी अपने पास रख कर
पावर बैंक को आप लोग आसानी से बिजली द्वारा चार्ज कर सकते हैं और उसे रख सकते हैं कभी जब आपको जरुरत पड़े तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यानी कि बैटरी को सेव करके रख सकते है
FAQ
सबसे अच्छा पावर बैंक कौन सा है ?
मार्केट में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियों के पावर बैंक उपलब्ध है
पावर बैंक से क्या होता है ?
पावर बैंक से आप लोग अपने मोबाइल कैमरा लैपटॉप इत्यादि को चार्ज कर सकते हैं
इसे भी पढ़े
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2023
2 step verification क्या होता है
Jio phone Me Free Fire Kaise Khele
आईपीओ क्या होता है | What is IPO
गूगल पर अपना Photo कैसे Upload करे
लेख का आखरी निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को विस्तारपूर्वक समझाया है की पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है | Power Bank Kya Hai Kaise Kam Karta Hai अगर आपको जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर Share करें
अगर आप लोगों को इस Post से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना है या फिर आप लोगों को मुझसे कुछ पर्सनल बात करना है तो नीचे हमारी Website का contact us पेज मिल जायेगा