Psychology Kya Hai : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और बहुत बढ़िया आजकल में दोस्तों आप लोगों ने सोशल मीडिया पर या फिर अपने से बड़ों के मुंह से Psychology का नाम जरूर सुना होगा Psychology एक तरह का वैज्ञानिक पढ़ाई है
एक उदाहरण के लिए मैं आपको समझा रहा हूं अगर आप को आंख में चोट आती है तो आप आंख के डॉक्टर के पास जाते हैं ठीक उसी प्रकार अगर आपके दिमाग में कोई खराबी आ जाती है आप दिमाग संबंधित किसी भी बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं तो लोग आपको साइकोलॉजिस्ट से जांच कराने को बोलते हैं
Psychology यानी कि मनोविज्ञान को लोग पहले नहीं जानते थे लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया मनोविज्ञान को अपने आप में एक नई पहचान मिलती गई और आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो मनोविज्ञान की पढ़ाई पढ़ते हैं और उन्हें कई क्षेत्रों में काम करने का मौका भी मिलता है और आज के समय में मनोविज्ञान को एक नई शाखा का रूप दिया गया है
मनोविज्ञान ( साइकोलॉजी ) क्या है ? Psychology Kya Hai
Psychology यानी कि मनोविज्ञान क्या है मैं आप लोगों को इतनी सरल भाषा में समझा लूंगा कि आप लोग इसे बिल्कुल आसानी से समझ जाएंगे देखिए दोस्तों जिस तरह आंख के स्पेशलिस्ट डॉक्टर होते हैं या फिर चमड़ी विशेष्य होते हैं जो सिर्फ चमड़ी के बारे में जानते हैं और उसमें एक्सपोर्ट होते हैं
ठीक उसी प्रकार एक साइकोलॉजिस्ट जो होता है वह लोगों के दिमाग के बारे में जानने और उन्हें पढ़ने में माहिर होता है साइकोलॉजिस्ट अपने पेशेंट को देखकर यह जान जाएगा कि उसे किस चीज की जरूरत है और वह क्यों इस तरह का व्यवहार कर रहा है
जब कोई इंसान पागल हो जाता है तो उसे मेंटल हॉस्पिटल में ले जाया जाता है लेकिन वहां पर उस पागल इंसान का इलाज कोई डॉक्टर नहीं बल्कि एक साइकोलॉजिस्ट करता है जो अपनी मनोविज्ञान की पढ़ाई पूरी करके उस हॉस्पिटल में आया होता है मनोविज्ञान को हम लोग मन का विज्ञान भी कहते हैं यानी मन को समझने वाला विज्ञान या फिर आत्म विज्ञान भी कह सकते हैं
मनोविज्ञान की उत्पत्ति कैसे हुई | Psychology History in Hindi
मनोविज्ञान यानी कि आत्म विज्ञान एक ऐसी शाखा है जिसे अगर आप लोग पूरा कर लेते हैं उसका अध्ययन कर लेते हैं तो किसी व्यक्ति के मस्तिक में क्या चल रहा है कहीं ना कहीं आप उसका अंदाजा लगा सकते हैं अगर वह इंसान परेशान है तो आप पता लगा सकते हैं अगर इंसान को कुछ चाहिए कोई चीज उसे परेशान कर रही है तो उसके बारे में भी आप लोग पता लगा सकते
मनोविज्ञान यानी साइकोलॉजी की उत्पत्ति ग्रीक भाषा से लिया गया है और इसको Psyche और Logo दो शब्दों से मिलकर बनाया गया है और जब यह दो शब्द बोलते हैं तो Psychology बन जाते हैं इसका अर्थ है दिमाग का अध्ययन करने वाला मनोविज्ञान मनोविज्ञान शब्द का
सबसे पहली बार उच्चारण 1590 में Rudolf Gockel नाम के व्यक्ति ने किया था यह एक वैज्ञानिक है शुरू नहीं कर रहे थे लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया लोग मनोविज्ञान पर विश्वास करने लगे और बहुत से वैज्ञानिको ने इस पर Research करके इसे साबित भी किया है
मनोविज्ञान का परिभाषा | Definition Of Psychology
मनोविज्ञान यानी Psychology की परिभाषा जब आप लोग छोटे थे तब आप अपने क्लास की बुक जरूर पढ़े होंगे जहां पर आपको फिजिक्स केमिस्ट्री या फिर मैथमेटिक्स के बारे में बताया जाता था जो उसके खोजकर्ता थे वह अपना अलग-अलग परिभाषा दिए रहते थे और उसी के सूत्र पर आप लोगों को उस सवाल को हल करना रहता था ठीक इसी प्रकार Psychology पर भी अलग-अलग वज्ञानिको का अलग अलग विचारधारा है

मनोविज्ञान ( साइकोलॉजी ) के प्रकार | Type Of Psychology
मनोविज्ञान की शाखाएं : जिस तरह हमारे देश में अलग-अलग प्रकार की पढ़ाई होती है ठीक उसी प्रकार मनोविज्ञान में भी अलग-अलग प्रकार की पढ़ाई होती है जिससे अलग-अलग प्रकार के साइकोलॉजिस्ट बाहर निकल कर आते हैं यानी कि मनोविज्ञान की कई शाखाएं जिसके कुछ प्रमुख शाखाओं के बारे में मैं आपको बता रहा हूं ।
1• सामान्य मनोविज्ञान ( Esteem Psychology )
सामान्य मनोविज्ञान Psychology की सबसे पहली शाखा होती है जिसमें साइकोलोजिस्ट को या पढ़ाया जाता है कि वह कैसे किसी मनुष्य के सामान्य व्यवहार का पता लगा सकता है
असामान्य मनोविज्ञान ( Abnormal Psychology )
जिस प्रकार से अच्छे लोग भी होते हैं और बुरे लोग भी होते हैं ठीक उसी प्रकार कभी-कभी मनुष्य के साथ संभालने घटना नहीं बल्कि असामान्य घटना हो जाती है और इसीलिए Psychology यानी मनोविज्ञान में असामान्य व्यवहार के बारे में भी साइकोलॉजिस्ट को पढ़ाया जाता है ताकि उसका अध्ययन करें और लोगों के असामान्य व्यवहार को महसूस करके उन्हें बता सके
अपराधी मनोविज्ञान ( Criminal Psychology )
अगर किसी व्यक्ति ने कोई अपराध कर दिया है और बाद में पता चलता है कि उसका दिमाग सही नहीं है तो उसे अपराधिक मनोविज्ञान यानी कि साइकोलॉजिस्ट के पास लेकर जाया जाता है वह अपराधी के भावनाओं को समझने की कोशिश करता है कि वह अपराध क्यों किया है उसके पीछे उसकी क्या हालत है उसकी क्या मजबूरी थी यानी उसके सभी चीज की जानकारी इकट्ठा करता है
स्वास्थ्य मनोविज्ञान ( Health Psychology )
स्वास्थ्य मनोविज्ञान Psychology का एक बहुत ही अच्छा है जब कोई नई बीमारी चलती है तो उसके बारे में खोज करना उसके बारे में पता लगाना कि लोगों पर कैसा उसका असर होता है उसके क्या-क्या प्रभाव है यह सब काम स्वास्थ्य मनोविज्ञान के अंतर्गत आता है
बाल मनोविज्ञान ( Child Psychology )
बाल मनोविज्ञान में यह पता लगाया जाता है कि बच्चों के मन में क्या चल रहा है उनके व्यवहार पर अध्ययन किया जाता है
पशु मनोविज्ञान ( Animal Psychology )
पशु मनोविज्ञान में पशु पक्षियों के व्यवहारों के बारे में पता लगाया जाता है उनके हाव भाव देखकर यह जानकारी पता करना रहता है कि आखिर पशु पक्षी या जानवर चाहते क्या है
साइकोलॉजी ( मनोविज्ञान ) का अर्थ | Psychology Ka Arth
Psychology का अर्थ होता है एक ऐसी पढ़ाई जिसका अध्ययन करने के बाद मनुष्य किसी भी प्राणी बच्चे बूढ़े व्यक्ति या फिर जानवर पक्षी की चेतना के बारे में पता लगा सकता है कि उसके मन में कैसा भावना चल रहा है Psychology का अपना पढ़ाई होता है और जो इस पढ़ाई को पूरा कर लेते हैं ने हम लोग साइकोलॉजिस्ट यानी कि मनोवैज्ञानिक कहते हैं
मनोवैज्ञानिक तथ्य | Psychology Fact in Hindi
#1 आप जैसी चीजें टीवी में देखते हैं आपका मन भी उसी तरह बनाने का करता है
#2 Psychology के अनुसार अगर आप अकेले रहते हैं तो आपका दिमाग बहुत ज्यादा तेज हो जाता है
#3 जब किसी से कोई गलती हो जाती है तो आप उस पर गुस्सा होते हैं लेकिन वही करती अगर आप से होती है तो आप उसे नजरअंदाज कर देते हैं
#4 Psychology के आधार पर आप अपने जीवन का 6 साल सिर्फ सपना देखेंगे गुजार देते हैं
#5 Psychology के अनुसार अगर कोई लड़की आपको जी कहके बुलाती है तो आपके अंदर एक अलग फीलिंग आती है
साइकोलॉजी कैसे सीखे | Psychologist Kaise Bane
Psychology सीखने के लिए आपको उसकी पढ़ाई पूरा करना पड़ेगा सबसे पहले आप इस विषय से पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा कर सकते हैं उसके बाद आप अपना कोर्स पूरा कर सकते हैं सामान्य मनोविज्ञान असामान्य मनोविज्ञान या फिर अपराधिक मनोविज्ञान स्वास्थ्य मनोविज्ञान जैसा आप पढ़ना चाहिए मैंने ऊपर इसके बारे में बताया है
FAQ
Psychology कैसे सीखे ?
साइकोलॉजी सीखने के लिए आपको इसका पढ़ाई करना पड़ेगा
मनोविज्ञान कितने प्रकार के होते ?
मनोविज्ञान 50 प्रकार के होते हैं लेकिन उनमें से कुछ प्रमुख सामान्य मनोविज्ञान असामान्य मनोविज्ञान और अपराधी मनोविज्ञान स्वास्थ्य मनोविज्ञान और बाल मनोविज्ञान इस तरह के होते हैं
Psychology के जनक किसको कहा जाता है ?
विलियम बूट को आधुनिक मनोविज्ञान का जनक या पिता कहा जाता है
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि “साइकोलॉजी ( मनोविज्ञान ) क्या है ? अर्थ, परिभाषा और प्रकार | Psychology Kya Hai in Hindi” अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें