PUBG किस देश का Game है, और इसका मालिक कौन है

आज के समय में वीडियो गेम तो हर कोई खेलता है चाहे वह बच्चा हो या फिर बूढ़ा ऐसे में एक गेम है जिसका नाम है PUBG आप लोगों ने नाम तो सुना होगा हम क्योंकि पूरे देश में अरबों वह लोग इस गेम को खेलते हैं यह दुनिया का सबसे पॉपुलर गेम माना जाता है जिसका नाम है

PUBG आज मैं आपको इसके बारे में बताऊंगा कि PUBG गेम की शुरुआत कब हुई थी पब्जी गेम को बनाने वाले का नाम क्या है और इसका मालिक कौन है और यह किस देश का है कुछ लोग मानते हैं कि PUBG एक चाइनीज कंपनी है आज की इस आर्टिकल मैं आपका सारा डाउट क्लियर हो जाएगा

PUBG क्या है | What in PUBG in Hindi

चलिए सबसे पहले मैं आपको शुरू से बताता हूं की PUBG क्या है पब्जी एक ऐसा गेम है जिसको लोग बहुत चाव से खेलते हैं एक तरह से बोले तो यह एक adventure game है जब यह गेम शुरू होता है तो आपको 3 प्लेयर दिए जाते हैं साथ खेलने के लिए इस गेम में आप लोगों को एक जहाज पर बैठा कर एक Island पर उतारा जाता है जहां पर बाकी बहुत सी टीमें में रहती हैं

और आपस में आप लोगों को मारना रहता है जो टीमें बच जाएगी वही उस गेम के लेवल का विनर रहती है इस गेम को खेलते समय आप खुद को बोर महसूस नहीं करेंगे इसमें आप लोग अपने दोस्तों से बात भी कर सकते हैं जिस तरह हम लोग कॉल पर बात करते हैं इस गेम में

आपको अलग-अलग मिशन दिया जाएगा जिसे आप को पूरा करना रहता है और इसी को कहते हैं PUBG गेम इसमें एक बहुत ज्यादा पॉपुलर शब्द है जिसका नाम है विनर विनर चिकन डिनर [ winner winner chicken dinner ] यानी कि जो टीम जीतता है उसको चिकन डिनर मिलता है 

PUBG गेम का मलिक कौन है ?

अब चलिए बात कर लेते हैं कि पब्जी गेम का मालिक कौन है आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पब्जी गेम को bluehole कंपनी ने बनाया था bluehole कंपनी South Korea के सबसे बड़ी गेम की कंपनी है आगे चलकर Bluehole ने 2018 में चाइना की बहुत बड़ी गेम कंपनी tencent से हाथ मिला लिया

क्योंकि पब्जी गेम के मालिक इस गेम को पूरी दुनिया में लाना चाहते थे और इसीलिए चाइना भी इस बात को मान लिया और tencent company ने कुछ ही सालों बाद bluehole कंपनी के 10% शेयर खरीद लिए 

PUBG गेम को किसने बनाया है ! PUBG का Creator कौन है

अब आपके मन में जरूर एक सवाल उठ रहा होगा कि PUBG को किसने बनाया था पब्जी को आयरलैंड के रहने वाले एक लड़का और उसकी टीम जिस लड़के का नाम है Brendan Greene उसी ने बनाया है ब्रेंडन ग्रीन को छोटी उम्र से ही शूटिंग वाला गेम खेलना बहुत ज्यादा पसंद था वह 

अपना ज्यादा टाइम गेम में ही लगाते थे और बिताते थे शुरू से ब्रेडन बिना किसी की मदद लिए अकेले गेम बना देते थे शुरू में उन्होंने अपना पहला गेम बनाया था जिसका नाम था आर्म 3 उसके बाद साउथ कोरिया की एक बहुत बड़ी कंपनी जिसका नाम ब्लूहोल है उन्होंने ब्रेडेन

को अपने पास बुलाई क्योंकि वह उनसे एक गेम बनवाना चाहते थे जिसका नाम PUBG था और ब्रैंडन ऐसा ही किया वह pubg corporation के साथ मिलकर एक गेम तैयार किए जिसका नाम उन्होंने PUBG रखा और यहीं से इस गेम की शुरुआत हुई 

PUBG किस देश का गेम है ?

अब आपको सारी जानकारी तो मिल गई होगी लेकिन एक जानकारी अभी भी रह गई है वह यह है कि PUBG किस देश का गेम है इसको किस देश ने बनाया है अगर आपको नहीं पता है तो चलिए मैं आपको बताता हूं ब्रेंडन ग्रीन साउथ कोरिया जाकर इस गेम को बनाए थे

लेकिन बाद में चाइना की कंपनी टेंसेंट के साथ हाथ मिला ली है और उसके बाद tencent ने bluehole कंपनी में कुछ हिस्सा ले लिया इसीलिए लोग समझते हैं कि पब्जी एक चाइनीस कंपनी और गेम है लेकिन ऐसा नहीं है पब्जी एक साउथ कोरियन गेम है 

इसे भी पढ़े

भारत में बिटकॉइन का भविष्य 2023 में
व्हाट्सएप से पैसे कमाने के 5 सबसे अच्छे तरीके
इंटरनेट क्या है इसके लाभ और हानि
मोबाइल से डिलीट फोटो और वीडियो वापस कैसे लाएं
गूगल प्ले सर्विस क्या है और क्यों जरूरी है

इस लेख में आप लोगों ने क्या सीखा ?

इस लेख में मैंने आपको PUBG game की पूरी जानकारी दी है यह गेम कब बना था इसको किसने बनाया था और यह किस देश का है अगर आपको जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा फिर मिलते हैं एक और बढ़िया लेख के साथ  ~ धन्यवाद ~

Leave a Comment