Pubg गेम का बाप कौन है | Free Fire का बाप कौन है | Pubg Vs Free Fire 2023

नमस्कार दोस्तों अगर आप लोग YouTube पर देखेंगे तो एक चीज बहुत ज्यादा Trend कर रहा है free fire ka baap kaun hai या फिर pubg mobile ka baap kaun hai दोनों गेम के जो खेलने वाले हैं एक दूसरे को यह कहते हैं कि

Pubg का बाप Free Fire है या फिर free fire का बाप Pubg है अगर आप भी यह जानने आए हैं कि कौन Game बढ़िया है और कौन किसका बाप है तो आप लोग बिल्कुल सही Post पर आए है चलिए मैं आपको दोनों गेम के बारे में पूरी जानकारी बताता हूं उसके बाद आप खुद जान जाएंगे कि कौन किसका का बाप है यहां पर मैं किसी का पक्ष नहीं लूंगा जो भी सच बात है वह मैं आपको बताऊंगा

पब्जी गेम क्या है | What is Pubg Game 2022

पहले हम लोग जान लेते हैं कि Pubg गेम क्या है Pubg गेम कब बना था और इसका मालिक कौन है और सबसे जरूरी जानकारी की Pubg किस देश का Game है चलिए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी नीचे मिल जाएगी ।

Pubg मोबाइल एक Video गेम है जिसको दक्षिण कोरिया और चाइना देश ने मिलकर बनाया था इस Game को bluehole और tencent कंपनी में मिलकर बनाया था इस गेम को आप लोग अपने मोबाइल फोन Android and iOs और लैपटॉप कंप्यूटर पर बिलकुल आसानी से खेल सकते हैं यह एक multiplayer game है इसमें आप लोग अकेले खेल सकते हैं लेकिन मजा नहीं आएगा आप लोगों को अपनी Team में दो-तीन लोगों को शामिल करना पड़ेगा

Pubg गेम की शुरुआत 2017 में हुई थी यह गेम लगभग 2 साल के अंदर ही एक पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गया कि Pubg उस समय पर इकलौता ऐसा गेम था जिसके अंदर Real weapons कार ड्राइविंग यह सब Option मिल रहा था Pubg का पूरा नाम play unknown battleground Game है 

फ्री फायर गेम क्या है | What is Free Fire Game in Hindi

Pubg गेम क्या है उसको किसने बनाया था वह किस देश का है इसके बारे में आप लोगों ने पूरी जानकारी जान गए होंगे चलिए अब यह बात कर लेते हैं कि Free Fire गेम क्या इसको किस company ने बनाया था और यह किस देश का है Free Fire के बारे में भी पूरी जानकारी जान लेते हैं उसके बाद फाइनल decision पर पहुंचेंगे कि कौन Game किसका बाप है

garena free fire एक survival गेम है यह गेम भी आपको खेलने में ठीक Pubg की तरह लगेगा यह गेम भी आप लोगों को Team Players के साथ खेलना पड़ता है इस Game में भी आप लोगों को हवाई जहाज में बैठाकर एक आयरलैंड पर कुदा दिया जाता है parachute की मदद से वहां पर आप लोग को लड़ना पड़ता है और जो भी Last में बजता है

वह Winner का कहलाता है Free Fire को Gerena नाम की कंपनी बनाई थी यह कंपनी सिंगापुर में स्थित है और इस कंपनी की शुरुआत 4 दिसंबर 2017 से हुई थी इस कंपनी की शुरुआत Forrest Li ने किया था और साफ शब्दों में बोले तो फ्री फायर कंपनी के मालिक भी यही है यह और उनकी Team मिलकर इस कंपनी को चलाती है इसका हेड क्वार्टर सिंगापुर के एक बड़े शहर में स्थित है जहां से इस गेम को Cantrol किया जाता

फ्री फायर Vs पबजी मोबाइल | Pubg Vs Free Fire 2022

अब बहुत ज्यादा लोग गूगल पर और यूट्यूब पर जाकर यह सर्च कर रहे हैं कि फ्री फायर में और पब्जी गेम में कौन ज्यादा बढ़िया है या फिर कौन किसका बाप है तू चलिए अब मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दे देता हूं ।

इस समय पूरी दुनिया में free fire game बहुत ज्यादा प्रचलित चल रहा है इसे भारत में ही नहीं बल्कि अन्य बहुत सारे देशों में जो लड़के और लड़कियां है इसे बहुत ज्यादा खेल रही हैं free fire की अब तक की पूरी downloading 100 करोड़ से ऊपर हो चुकी है और आज इसकी company दुनिया की पहली सबसे बड़ी game company बन चुकी है

और अगर वही बात करें पब्जी की तो इसकी प्ले स्टोर पर लगभग 10 करोड downloading है और इसकी खास बात यह है कि पब्जी का एक बहुत बड़ा alternative फ्री फायर बन चुका है जिसके मोबाइल में Pubg नहीं चल रहा है

वह फ्री फायर को डाउनलोड करके खेल रहा है और इसी लिए Free Fire की popularity बढ़ रही है पूरी दुनिया में इसे बहुत चाव से खेला जा रहा है क्योंकि यह छोटे से छोटे फोन में भी बढ़िया से चल रहा है ।

और अगर हम लोग बात करें Pubg के बारे में तो Pubg एक बहुत बड़ा गेम है जिसे अगर आप लोग छोटे फोन में download करेंगे तो उसमें बहुत ज्यादा leg करेगा और आप लोग अच्छे से खेल रही पाएंगे यही कारण है कि pubg mobile को काफी कम लोगों ने download किया है जिसके पास बड़ा फोन है वह इसी गेम को खेलते हैं

Garena Free Fire और Pubg Mobile में कौन बढ़िया है

हम लोग बात कर लेते हैं कि garena free fire में और Pubg गेम में कौन बढ़िया है तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप लोग छोटे smartphone में खेलते हैं तो आप लोगों के लिए free fire बढ़िया गेम है लेकिन अगर आप लोगों को गेम की quality बहुत ज्यादा बढ़ानी है आप लोग एक बिल्कुल professional game खेलना चाहते हैं जिसमें आप लोगों को हर एक चीज realistic लगे

आपको weapons भी बहुत अच्छे मिले तो इसके लिए आप लोग Pubg खेल सकते हो लेकिन इसके लिए आप लोगों को बड़ी device की जरूरत पड़ेगी तो इसीलिए आप लोगों को Low MB में गेम खेलना है तो free fire खेलो और High MB में खेलना है बिल्कुल बढ़िया Game खेलना professional तो आप लोग pubg mobile खेलो

तो अगर आप लोगों ने मेरे सारे लिखे हुए Post पढ़ लिए हैं तो आपको यह पता चलेगा कि कोई Game किसी का बाप नहीं है गेम को Game की तरह खेलना चाहिए Free Fire आपको कम MB में बढ़िया गेम दे रहा है और Pubg आपको ज्यादा MB में professional गेम दे रहा है तो अपनी जगह पर दोनों companiyan बिल्कुल सही है आप लोग मेरी बात से सहमत हैं न

FAQs प्रश्न और उत्तर 

फ्री फायर में प्रो प्लेयर कैसे बने ?

इसके लिए आपको ज्यादा अभ्यास की जरूरत पड़ेगी 

पब्जी का फुल फॉर्म क्या है ?

play unknown battleground game

फ्री फायर को किस देश ने बनाया है ?

फ्री फायर को सिंगापुर देश ने बनाया है

फ्री फायर गेम का बाप कौन ?

फ्री फायर गेम का बाप Pubg मोबाइल है 

इसे भी पढ़े 

आज का मौसम कैसा रहेगा जानिए

फटे पुराने नोट कैसे बदले 2022

भारत में कुल कितना रेलवे स्टेशन है

भारत के टॉप 10 सबसे अमीर एक्टर

केसर इतना महंगा क्यों बिकता है

आज आप लोगों ने क्या सीखा ?

इस लेख में मैंने आप लोगों को Free Fire और Pubg गेम के बारे में पूरी जानकारी बताई है कि कौन गेम अच्छा है और कौन किसका बाप है जानकारी पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~

Leave a Comment