नमस्कार दोस्तो अगर आप लोग इस Smartphone या लैपटॉप कंप्यूटर इस्तेमाल करते हो तो आप लोगों ने और RAM का नाम जरूर सुना होगा जब भी आप लोग कोई नया smartphone खरीदने जाते हो तो आप लोग सबसे पहले यह चेक करते हो कि इस Android phone का दाम कितना है ताकि आप लोगों को आगे चलकर कोई भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े
computer and laptop में या स्मार्ट फोन में RAM बहुत ज्यादा जरूरी रहता है क्योंकि अगर RAM ज्यादा रहेगा तब आपका smartphone या laptop तेजी से काम करेगा और आप लोग जो भी काम करना चाहे वह जल्दी कर सकते हैं RAM काफी ज्यादा expensive मिलते हैं आज मैं आपको इसके बारे में full information देने वाला हूं यह क्या है यह कितने प्रकार का होता है और साथ में यह कैसे बनता है तो चलिए इस लेख को शुरू करते हैं ।
रैम क्या होता है | What is RAM
तो चलिए मैं आप लोगों को बिल्कुल आसान भाषा में समझाता हूं कि RAM क्या होता है अगर मान लीजिए आपके पापा ने आपसे बोला कि बेटा तुम्हारे कमरे के बाद दो कमरा और है और तीसरे कमरे में बहुत सारे Books रखी हुई है जब तुम को मन करे तो उनमें से किताब को उठाना और अपने कमरे में लाकर उसे पढ़कर वापस से उसी कमरे में रख देना है अब मुझे पता है आपको कुछ भी समझ में नहीं आया होगा चलिए मैं आपको इसी के आधार पर समझाता हूं !
जब जब भी आप लोग लैपटॉप कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन खरीदते हो तो उसमें सबसे जरूरी दो मेन चीज रहता है
1= RAM
2= ROM
आप सबसे पहले आप लोग जो भी अपने smartphone में एप्लीकेशन को download करते हो तो वह सीधा आपके ROM में जाकर Save होता है और इसी तरह से जितना भी आप लोग application म्यूजिक वीडियो गेम download करते हो वह सब आपके ROM यानी कि internal storage में Save हो जाता है अब इंटरनल storage का काम रहता है
सिर्फ आपके application को गाने को वीडियो को अपने अंदर Save करके रखना और जो आपके Smartphone के अंदर रहता है उनका यह काम रहता है कि जब भी आप लोग किसी App को खोल रहे हैं तो वह जल्दी से open हो जाए और आप लोगों के सामने दिखा दे आप लोगों को तो याद होगा कि जब भी आप लोग smartphone चलाने के लिए बैठते हैं
तो आप लोग WhatsApp से किसी के पास चैटिंग कर रहे होते हैं और earphone लगाकर music भी सुन रहे होते हैं और Facebook भी इस्तेमाल कर रहे होते हैं यानी कि जब आप लोग एक साथ अपने mobile में बहुत सारे application को इस्तेमाल करते हैं तो इसे चलाने के लिए ज्यादा RAM की जरूरत पड़ती है ।
यानी कि मैंने आपको आसान भाषा में समझा दिया है कि RAM क्या होता है जब हम लोग किसी application को डाउनलोड करते हैं तो वह हमारे ROM यानी internal storage में जाता है लेकिन जब हम उस application को चलाने के लिए उसको खोलते हैं तो वह RAM की मदद से चलता है यानी कि दोनों ROM और RAM इनका काम बहुत ज्यादा जरूरी रहता है इस स्मार्टफोन में और लैपटॉप कंप्यूटर में भी ।
रैम कितने प्रकार का होता है | What is the Type of RAM
अब दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग यह तो समझ गए होंगे कि RAM क्या होता है और ROM क्या होता है लेकिन अभी भी एक सवाल आपके मन में उठ रहा है कि RAM कितने प्रकार का रहता है और उन प्रकारों का काम क्या रहता है तो चलिए मैं आपको एक एक करके यह जानकारी भी देता हूं कि RAM के कितने प्रकार होते हैं और यह अलग-अलग किस प्रकार से काम करते हैं ।
RAM दो प्रकार का होता है एक को हम लोग static RAM और दूसरे को हम लोग dynamic RAM कहते है
Static RAM किसे कहते है
Static RAM को कंपनी ने इसलिए बनाया है कि इसमें आप लोग अपना अगर टाइम चेंज करेंगे या फिर सेट करेंगे तो वह आपके इसी में जाकर Save होगा यानी कि अगर आप लोगों ने Time Set किया 11:50 मिनट तो यह उस टाइम को उतने ही Time से जोड़ने लगेगा और आगे बढ़ाता हुआ चला जाएगा
तो जब तक आप उसे चेंज नहीं करेंगे वह अपने आप से कुछ बदलाव नहीं करेगा यह कंपनी में इसलिए किया क्योंकि बहुत सारे लोग अपने टाइम को थोड़ा आगे रखना चाहते हैं तो बहुत सारे लोग अपने टाइम को थोड़ा पीछे रखना चाहे तो वह अपने मन से इसे कर सकते हैं यह flip flops से मिलकर बना रहता है इसका data accessing speed अन्य RAM के मुकाबले जाता रहता है
Dynamic RAM क्या होता है
Dynamic RAM को हम लोग DRAM भी बोलते है और यह डाटा को हमेशा गतिशील रखने में मदद करता है अगर आप लोग इसमें कुछ data save करके रखेंगे तो इसको हमेशा refresh करने की जरूरत पड़ती है साथ में यह power की खपत बहुत ज्यादा कम करता है और यह static RAM के
मुकाबले बहुत ज्यादा सस्ता मिलता है लोग इसे ज्यादा लेना पसंद करते हैं CPU मैं इसका मुख्य तौर पर इस्तेमाल memory बनाने के लिए किया जाता है क्योंकि यह इसमें बहुत ज्यादा सटीक बैठता है और आसान भी रहता है और इसकी मदद से CPU की Power और कार्यक्षमता बहुत ज्यादा बढ़ी हुई रहती है और यह जल्दी खराब नहीं होता है
FAQ प्रश्न और उत्तर
RAM का कार्य क्या होता है ?
जिस भी application को आप लोग अपने smartphone में इस्तेमाल कर रहे हो उसे अच्छा से खोलना और बंद करना इसका काम होता है
RAM और ROM में क्या फर्क है ?
ROM में Data बिना Power कैसे होता है और RAM में उसको पावर की जरूरत पड़ती है
RAM का पूरा नाम क्या है ?
random access memory
ROM का पूरा नाम क्या है ?
random access memory
इसे भी पढ़ें
नेटफ्लिक्स क्या होता? है कैसे डाउनलोड करें
लिखावट सुधारने के 10 तरीके | handwriting tips in Hindi
7 दिनों में 10 किलो वजन कम करें
नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं 2023
आप लोगों ने क्या सीखा ?
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि “रैम क्या है ? और कैसे काम करता है | What Is RAM Full Explain In Hindi” अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें