Realme किस देश की कंपनी है ?
दोस्तों आप लोगों रियलमी का स्मार्टफोन तो जरूर से यूज किया होगा लेकिन क्या कभी आप लोगों ने सोचा है कि रियल मी कंपनी का मालिक कौन है और यह कहां की कंपनी है किस देश की है अगर आपको नहीं पता है तो चलिए मैं आपको बताता हूं
![]() |
realme coumpny ka malik kaun hai |
रियलमी कंपनी का मालिक कौन है ?
रियल मी कंपनी का मुख्यालय चाइना में स्थित है तो जाहिर सी बात है या एक चाइनीस कंपनी होगी और यह अपने स्मार्टफोन से बहुत ज्यादा पॉपुलर है रियल में हर साल एक से एक नया ब्रांड का फोन निकाल रहा है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है
रियल मी कंपनी का मालिक कौन है ?
रियल मी कंपनी के मालिक का नाम स्काई ली है जोकि रियल मी कंपनी के ओनर हैं यह चाइना में रहते हैं और आज इनकी नेटवर्क बिलियन और में है
रियल मी कंपनी का हेड ऑफिस कहां पर है |
रियल मी स्मार्टफोन कंपनी चाइना में स्थित है और इसका जो मुख्यालय है वह शोजेन चाइना में है जो कि बहुत ही ज्यादा पॉपुलर शहर है और वहीं पर रियलमी के मालिक रहते हैं
स्काई ली ( Sky li ) कौन है ?
किस काइली चाइना देश के एक बहुत ही अमीर आदमी और एक बिजनेसमैन हैं आप लोग जो फोन यूज करते हैं रियल मी ब्रांड का यह उनके मालिक हैं
रियल मी का सबसे पहला फोन कौन था ?
रियल मी का सबसे पहला फोन रियल मी 1 था जो कि भारतीय बाजारों में लांच किया गया था और ये खूब ज्यादा बिका था और लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था
उम्मीद करता हूं यह लेख आप लोगों को पसंद आया होगा अगर पसंद आएगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो मुझे नीचे कमेंट कर सकते हैं