Realme का 5 सबसे सस्ता और बढ़िया मोबाइल 2023 | Sabse Sasta Mobile kaun Sa hai

नमस्कार दोस्तों भारत में तो मोबाइल की बहुत सारी कंपनियां है और और सब लोगों के पास अलग-अलग प्रकार के मोबाइल भी होते हैं जैसा की आप लोगों को पता है की एक कंपनी अलग-अलग मॉडल की बहुत सारे मोबाइल लॉन्च करती है अब आप लोगों को जब नया मोबाइल लेना रहता है तो यह नहीं समझ में आता है कि कौन सा मोबाइल फोन ले

अब जैसे कि मान लीजिए अगर आप लोगों को Realme का कोई मोबाइल खरीदना है तो उस कंपनी के अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे मोबाइल के मॉडल Market में लॉन्च हुए हैं अब आप लोग अगर Google पर जाकर यह Search करते हैं कि realme ka sabse sasta Mobile तो आप लोगों को बहुत सारे अलग-अलग प्रकार की जानकारी मिलेगी 

ठीक उसी प्रकार आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं रियल मी के 10 सबसे सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन जिन्हें आप लोगों को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए इस मोबाइल की बैटरी कैमरा हर एक फीचर बहुत ज्यादा पावरफुल है तो चलिए इसके बारे नीचे जानते है 

Realme Ka Sabse Sasta Phone 2023

दोस्तों जब भी आप लोग कोई सस्ता मोबाइल फोन खरीदते हैं तो आप लोगों को उसमें कुछ ध्यान रखने वाली बात गौर करनी चाहिए जैसे कि अगर आप लोग कोई स्मार्टफोन ले रहे हैं तो उसमें इंटरनल स्टोरेज ज्यादा मिले

और उसके साथ साथ कैमरा क्वालिटी भी थोड़ा बढ़िया हो ताकि अगर आप लोग कहीं फोटो खींचते हैं तो साफ दिखे और बैटरी क्वालिटी भी बढ़िया हो लंबे समय तक चलने वाला Battery तो चलिए ऐसा ही मैं आपको 5 फोन बताता हूं 

1• Realme C20

दोस्तों Realme का यह मोबाइल शुरू शुरू में बहुत ही ज्यादा बिका था या मोबाइल आप लोगों को जरूर से एक बार लेना चाहिए इस मोबाइल की कीमत Flipkart पर 7500 रुपया है इस मोबाइल में 

आप लोगों को 2GB रैम और 32जीबी internal storage मिलेगा और कैमरा quality की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल करियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का front camera दिया गया है और इसमें 5000mh की दमदार बैटरी और 6.5 इंच का फुल एचडी display मिलेगा

2• Realme C11

दोस्तों Realme C1 यह स्मार्टफोन भी आप लोगों के लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है अगर आप लोग कम पैसे में अच्छा Mobile ढूंढ रहे हैं तो मैं आप लोगों को बताता हूं कि इस मोबाइल में आप लोगों को क्या क्या features मिलने वाला है और इसका दाम क्या है तो चलिए जानते 

Realme c11 मोबाइल आप लोगों को Amazon या फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगा और इस Mobile का दाम है लगभग 7999 रूपया और इस मोबाइल में आप लोगों को 

5000mh की powerful battery देखने को मिलेगी और उसके साथ-साथ इसमें 2GB Ram मिलेगा और उसके साथ-साथ 32GB internal storage आप लोग उसको बढ़ाकर 64GB तक कर सकते हैं इसमें आप लोग 2 SIM लगा सकते हैं यह 4G स्मार्टफोन है 

3• Realme Narzo 50i

दोस्तों आज से लगभग 2 साल पहले Realme ने अपना एक नया फोन लांच किया था जिसका नाम उन्होंने Realme Narzo हो रखा अब जब यह Smartphone मार्केट में आया तो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया क्योंकि इसमें कैमरा quality और बैटरी क्वालिटी बहुत ज्यादा बढ़िया थी और उसी Smartphone कि आज हम लोग बात करने वाले हैं

Realme Narzo 50i मोबाइल का दाम लगभग ₹8000 का है और आप लोग इसे अपने नजदीकी किसी भी smartphone की दुकान पर या ऑनलाइन अमेजॉन Flipkart जैसी shopping वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं 

चलिए इस फोन में क्या-क्या फीचर मिलता है मैं आप लोगों को एक-एक करके बता देता हूं इस मोबाइल में 6.50 इंच का HD display देखने को मिलता है 

और 5 मेगापिक्सल का front camera और 8 megapixel का Rear कैमरा मिलेगा इसमें आप लोगों को 5000mh की दमदार battery मिलेगी 2GB रैम और 32जीबी internal स्टोरेज मिलेगा और OS Android 11 मिलेगा

4• Realme Narzo 30A

अगर आप लोग Realme का मोबाइल खरीदना चाहते हैं और अगर आप लोग अपने बजट को थोड़ा सा और बढ़ा देंगे तो आप लोगों को Realme का एक बहुत ही शानदार Smartphone मिल जाएगा जिसका नाम है Realme Narzo 30A आप लोगों में से बहुत सारे लोगों ने इसका नाम भी सुना होगा तो चलिए मैं आप लोगों को इसका फीचर और details बताता हूं

दोस्तों इस मोबाइल में आप लोगों को 6000mh की super दमदार बैटरी मिलेगी और उसी के साथ साथ आप लोगों को 3GB का Ram मिलेगा और 32GB का internal storage मिलेगा 

जिससे आप लोग SD Card की मदद से बढ़ाकर 64GB तक कर सकते हैं 8 मेगापिक्सल का front camera मिलेगा और Rear camera आप लोगों को दो मिलेगा एक 13 megapixel का और एक 2 मेगापिक्सल का और 6.5 इंच का Ips LCD Display मिलेगा

5• Realme 5

दोस्तों जब भी आप लोग एक बजट smartphone खरीदते हैं तो उसमें आप लोग सबसे ज्यादा यह देखते हैं कि उसका battery बहुत ही ज्यादा बढ़िया हो और उसका फोटो quality भी बढ़िया है और इसके साथ-साथ जब आप लोग उसमें Game खेलें तो कोई भी गेम हो वह Leg ना करें और आपका स्मार्टफोन Hang ना करें तो कम पैसे में Realme 5 स्मार्टफोन आप लोगों के लिए Best रहेगा

Realme 5 मोबाइल में आप लोगों को Snapdragon 665 का processor देखने को मिलेगा और इसी के साथ-साथ 5000mh की दमदार बैटरी मिलेगी पीछे आप लोगों को 4 कैमरा मिलेगा 12 mega +  8 mega + 2 mega + 2 mega और फ्रंट कैमरा आप लोगों को 13 megapixel का मिलेगा

इस मोबाइल में आपको 3GB रैम और 32जीबी storage मिलेगा जिसे आप लोग बढ़ा सकते हैं और इसकी कीमत लगभग 11000 रूपया है अगर आप लोग थोड़ा और पैसा मिल आएंगे तो आप लोगों को यह बढ़िया smartphone मिल जाएगा तो आप लोग इस पर जरूर सोचिए गा ज्यादा जानकारी के लिए Amazon And Flipkart पर देख सकते हैं

चेतवानी :- दोस्तों जितना भी मोबाइल का दाम हमने बताया है वह कम भी हो सकता है और ज्यादा भी हो सकता है क्योंकि समय के हिसाब से मोबाइल का दाम बदलता रहता है 

कुछ आखिरी शब्द

दोस्तों आज के इस बढ़िया आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है Realme Ke Sabse Saste To Acche Mobile के बारे में आपको हमारी

जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करिएगा अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे Comments करें अन्यथा हमारे contact US को देखें

Leave a Comment