नमस्कार दोस्तों आज के समय में आप लोग सबसे ज्यादा Shopping ऑनलाइन कर रहे हो आप लोग अपने घर बैठे रहते हैं और अपने मोबाइल से किसी भी सामान को ऑर्डर कर देते हैं और कुछ घंटे बाद वह सामान आपके दरवाजे पर आ जाता है लेकिन कई बार आप लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं कैसे चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं
कई बार ऐसा होता है कि आप लोग किसी सामान को खरीद लेते हैं और आप लोग उसका डिटेल्स नहीं चेक करते हैं और हो सकता है कि वह सामान रिफंडेबल हो या रिप्लेसमेंट वाला हो तो आप लोग इन दोनों के बीच में अंतर नहीं समझते हैं और आर्डर को बुक कर देते हैं लेकिन मैं आपसे बोलता हूं कि इसका बहुत बड़ा नुकसान है कैसे चलिए मैं आपको समझाता हूं
Table of Contents
रिफंडेबल प्रोडक्ट और रिप्लेसमेंट प्रोडक्ट क्या होता है
दोस्तों जब भी आप लोग Amazon & Flipkart किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वाले साइड से सामान खरीदते हैं और जब आप लोग उसके details में चाहती हैं तो याद तो रिफंडेबल लिखा आता है या तो रिप्लेसमेंट सबसे ज्यादा लोग यही चेक करते हैं क्योंकि जिन को पता है वह इसको पकड़ लेते हैं और उन्हें पता चल जाता है कि यह Product कैसा
Replacement Meaning in Hindi in Flipkart
तो मैं आप लोगों को बता दूं कि यह एक प्रकार का नियम होता है कि जो सामान आप लोग खरीद रहे हैं आगे चलकर अगर वह सामान खराब है तो आप को उसका पैसा मिलेगा या उसे बदलकर वैसा ही सम्मान दिया जाएगा तो चलिए हम इसके बारे में जानते हैं कि कौन क्या है
रिफंड का क्या मतलब होता है | Refund Meaning in Hindi
चलिए मैं आप लोगों को बिल्कुल आराम से बताता हूं कि रिफंड का क्या मतलब होता है सबसे पहले मैं आप लोगों को यह बता दू कि अगर आप लोग किसी ऑनलाइन शॉपिंग से कोई सामान मंगा रहे हैं अगर वह सामान खराब निकला या बाद में आप लोगों का दिमाग Change हो गया कि नहीं मुझे इसे नहीं देना है तो आप लोगों को उसे वापस करना पड़ता है
और अगर कंपनी रिफंड का ऑप्शन देती है तो इसका मतलब है कि जो सामान आप लोग वापस करेंगे उसका पैसा आपके बैंक Account में 2 दिनों के अंदर मिल जाएगा इससे कम Time भी लगेगा और ज्यादा टाइम भी लगेगा या तो हो गया रिफंड किसे कहते हैं अब चलिए जानते हैं कि रिप्लेसमेंट क्या होता है
रिप्लेसमेंट का मतलब क्या होता | Replacement Meaning in Hindi
किसी प्रोडक्ट पर आप लोगों को रिफंड का ऑप्शन मिलता है और किसी प्रोडक्ट पर आप लोगों को रिप्लेसमेंट का Option मिलता है तो चलिए अब हम लोग जानते हैं रिप्लेसमेंट क्या होता है अगर आप लोग किसी सामान को Order करके मंगा रहे हैं और अगर वह सामान खराब निकलता है या उसमें कुछ खराबी है या आपको पसंद नहीं आ रहा है तो उस पर लोग को आप लोग सिर्फ वापस कर सकते हैं
और बदले में कंपनी आपको उसी तरह का एक नया प्रोडक्ट देगी लेकिन अगर आप लोगों का मन यह करें कि मुझे इस Product को नहीं लेना है मुझे इसका पैसा वापस चाहिए तो कंपनी आपको पैसा नहीं देगी कि क्यों उसने पहले ही अपने डिटेल्स में रिप्लेसमेंट लिखा है यानी कि आपको पैसा नहीं मिलेगा अगर सामान खराब है तो उसे हम लोग बदल सकते हैं आपको नया दे सकते हैं
रिटर्न का क्या मतलब होता | Return Meaning in Hindi
वहीं अगर आप लोग किसी ऐसे प्रोडक्ट को मांगा रहे हैं जिसमें Return का ऑप्शन दिया गया है तो इसका यह मतलब है कि अगर आगे चलकर यह सामान आपको पसंद नहीं आता है तो आप लोग इसे Company को वापस कर सकते हैं और इसका जितना भी पैसा आप लोगों ने कंपनी को दिया रहेगा वह पैसा आप लोगों को मिल जाएगा तो इस ऑप्शन को भी आप लोग ध्यान से देखिएगा आर्डर डिटेल में अगर यह रहेगा तभी उस Order को करिएगा
नॉन रिटर्न का मतलब क्या होता है | Non Return Meaning in Hindi
मुझे पता है इसका मतलब आप लोग जानते हैं क्योंकि इसमें नान रिटर्न का नाम ही आ जाता है इसका मतलब होता है कि जो प्रोडक्ट आप लोगों ने हमारी वेबसाइट से खरीदा है अगर उसमें कोई भी खराबी है या अगर आपको आगे चलकर वह पसंद नहीं आता है तो आप लोग उसे रिटर्न नहीं कर सकते यानी कि ना हम लोग उसके बदले नया सामान देंगे ना उसका पैसा देंगे जैसा है वैसा आप को रखना पड़ेगा
इन्हे भी पढ़े
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
कुछ आखिरी शब्द
दोस्तों आज के इस बढ़िया Artical में मैंने आप लोगों को बताया है कि कैसे आप लोग Return Aur Non Return ka matlab kya Hota Hai क्या होता है अगर आपको
जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करिएगा अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे Comments करें अन्यथा हमारे contact US को देखे