दोस्तों अगर आप लोग अपना माइंडसेट बदलना चाहते हैं यानी कि आप लोग यह जानना चाहते हैं कि अमीर लोग किस प्रकार से सोचते हैं और गरीब लोग किस प्रकार से सोचते हैं तो आज के इस Blog में मैंने आप लोगों को Rich Dad Poor Dad Book Summary के बारे में बताया हूं यह एक ऐसी किताब है जिसे अरबपति और Billion Dollar Company खड़ी करने वाले लोग भी पढ़ते हैं
अगर आप लोगों को भी अपने जीवन में सफलता हासिल करना है और आप लोगों को यह जानना है कि एक अमीर लोग कैसे सोचते हैं और गरीब लोग कैसे सोचते हैं तो यह किताब आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा सही होने वाला है इससे आपको भरपूर ज्ञान मिलेगा तो चलिए इस Blog को शुरू करते हैं
रिच डैड पुअर डैड बुक सारांश | About The Book Rich Dad Poor Dad
Rich Dad Poor Dad किताब को एक बहुत ही पॉपुलर लेखक रॉबर्ट टी कियोसकी द्वारा लिखा गया है और इस किताब में उन्होंने बताया है एक अमीर इंसान का माइंडसेट कैसा होता है और एक गरीब इंसान का माइंडसेट कैसा होता है
साथ ही में उन्होंने इस किताब में यह बताया है कि पैसे को कैसे मैनेज किया जाता है गरीब लोग अपने बच्चों को क्या सिखाते हैं पैसे के बारे में और अमीर लोग अपने बच्चों को क्या सिखाते हैं पैसे के बारे में
वैसे तो दोस्तों दुनिया का हर एक इंसान अमीर बनना चाहता है सब कोई चाहता है कि हमारे पास गाड़ी है बंगला हो पैसा हो और अपना बिजनेस अच्छा चलता रहे लेकिन उसके लिए आप लोगों को मेहनत करने की जरूरत पड़ती है और साथ ही मैं आपको यह सीखना पड़ता है कि अगर हमारे पास पैसा आ जाएगा तो हम उसे कैसे उपयोग में लाएं उसका दुरुपयोग ना करें
Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi
इस किताब में दोस्तों आप लोगों को 10 ऐसे तरीके बताए गए हैं जिन्हें अगर आप लोग अपनी जिंदगी में इस्तेमाल करते हो तो आपका पूरा का पूरा माइंडसेट बदल जाएगा पैसे को लेकर और उसी के साथ अगर
आप लोग अपने जीवन में एक सफल इंसान बनाना चाहते हैं और आप लोगों को यह लगता है कि जो लड़के ज्यादा पढ़ते हैं और लिखते हैं वही आगे चलकर अमीर बनते हैं तो यह गलत सोचा है आप लोगों का चलिए हम इसके बारे में आगे बात करते हैं
1• सकारात्मक सोच | Positive Thinking
राबर्ट के जो गरीब पिता थे वह रॉबर्ट से कहते थे कि अगर तुम किसी चीज को नहीं खरीद सकते तो तुम्हें उसे छोड़ देना चाहिए और अपने आगे का काम पर ध्यान देना चाहिए लेकिन वही रॉबर्ट के जो अमीर पिता थे वह उसे समझाते हैं कि अगर तुम किसी चीज को नहीं खरीद पा रहे हो तो तुम्हें यह सोचने की जरूरत है आखिर मेरे अंदर कमी क्या है कि मैं उस चीज को नहीं खरीद पा रहा हूं

और यहीं पर रॉबर्ट यह बोलते हैं अगर आप अपने दिमाग में नकारात्मक विचार ला लेते हैं कि हम इस चीज को नहीं खरीद पाएंगे तो आपका दिमाग वहीं पर बंद हो जाता है आगे नहीं सोच पाता लेकिन अगर आप लोग यह सोचते हैं कि मैं कैसे इस चीज को खरीद सकता हूं इसके लिए मुझे क्या करना पड़ेगा तो आपका दिमाग आगे काम करना शुरू करेगा और आपको रास्ता दिखाएगा अर्थात हमारे दिमाग में नकारात्मक विचार कभी भी नहीं लाना चाहिए सदैव सकारात्मक सोचना चाहिए इससे हमारा दिमाग मजबूत होगा और एक्टिव रहेगा
2• जीवन में रिस्क ना लेना
रोबोट के जो गरीब पिता थे वह उसे बोलते थे कि तुम्हें अपने जीवन में कभी भी रिस्क नहीं लेना चाहिए तुमको अपनी पढ़ाई अच्छे से पूरी करनी चाहिए और उसके बाद एक बढ़िया सा नौकरी लेकर अपनी जिंदगी में सेट हो जाना चाहिए ताकि तुमको आगे चलकर कोई प्रॉब्लम ना हो वही जो रॉबर्ट के अमीर पिता बोलते हैं अगर जिंदगी में सफलता पानी है तो रिस्क तो लेना पड़ता है और लेना होगा
अगर आप लोग चाहते हैं हमारे पास ढेर सारा पैसा हो तो इसके लिए पढ़ाई जरूरी नहीं रखता है आप कितना बड़ा रिस्क लेते हैं यह जरूरी है और इसी के साथ आपको पढ़ाई में फाइनेंसियल मैनेजमेंट के बारे में भी सीखना चाहिए कि आप अपने पैसे को कैसे मैनेज कर सकते हैं और अमीर बनने का सपना हमेशा देखना चाहिए कभी भी इसे छोड़ो मत
3• ऐसेट ओर लायबिलिटी का ध्यान रखना
रॉबर्ट अपनी किताब में यह बोलते हैं कि अगर आप लोग अपनी जिंदगी में अमीर बनना चाहते हैं तो आप लोगों को ऐसेट ओर लायबिलिटी में अंतर पता होना चाहिए एसेट क्या होता है एसेट हम लोग उसे कहते हैं जो हमें पैसा कमा कर देती हैं और लायबिलिटीज वह होती है जो आपके जेब से पैसा खर्च करवाती हैं
जैसा कि आप मानो आप लोगों का एक बहुत बड़ी कंपनी है और आप लोगों से मैं कोई नई टेक्नोलॉजी लगवा रहे हैं कोई नई मशीन बैठा रहे हैं तो उसे हम लोग यह एसेट बोलेंगे क्योंकि वह भविष्य में हमें पैसा कमा कर देगी लेकिन वही अगर आप लोग
लोन पर गाड़ी लेते हैं बंगला लेते हैं या फिर कोई ज्वेलरी हीरा या सोना खरीदते हैं तो इसमें आप लोगों की जेब से पैसे खर्च होते हैं और इसे हम लोग लायबिलिटीज करते हैं इससे आपका आगे चलकर कोई फायदा नहीं होने वाला है इसीलिए ज्यादा से ज्यादा एसेट खरीदने पर फोकस करना चाहिए
4• ¼% हिस्सा अपने लिए रखें
रॉबर्ट कि जो अमीर पीता है उनका मानना था कि अगर तुम काम करते हो और तुम्हें जितना फायदा होता है उसका तुम्हें ¼% हिस्सा अपने पास रखना चाहिए ताकि आगे काम आए और उसके बाद जो भी आप लोगों के पास पैसा बचता है उसे या तो आप लोग कहीं इन्वेस्ट करें या अपनी लाइफ स्टाइल को इंप्रूव करने के लिए लगा सकते हैं
5• अपनी गलतियों से हमेशा सीखे
रॉबर्ट दोनों ही पिता उसे समझाते हैं कि अगर तुम अपने जीवन में कोई गलती कर दिए हो तो तुमको उस गलती को दोबारा नहीं दोहराना है बल्कि इसमें उससे सीखना है और उसके बाद यह प्रण लेना है कि मैं इस गलती को दोबारा अपने जीवन में कभी नहीं दोहराऊं गा आपको हमेशा उस गलती से सीखना चाहिए क्योंकि इसी से तुम अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते हो और अपने आपको एक बड़े मुकाम पर पहुंचा सकते हो
6• पैसे के लिए काम करना
रॉबर्ट जो गरीब पिता थे वह बोलते थे कि हमें पैसों के लिए काम नहीं करना है बल्कि हमें अपने काबिलियत के लिए काम करना है जब हम लोग काबिल हो जाएंगे तो पैसा अपने आप से ही हमारे पास आएगा लेकिन वहीं दूसरी पिता यह कहते थे कि हमें पैसों के लिए काम करना है हमें पैसा कमाने के लिए रोजाना नए नए तरीके खोजने चाहिए
7• अच्छे मौके की पहचान करना
दोस्तों आप लोगों ने यह तो जरूर सुना होगा कि मौका किसी इंसान को बताकर नहीं आता है इंसान को खुद ही अच्छे मौके को खोजना चाहिए अगर कोई इंसान अपनी जिंदगी में अच्छा मौका पहचान गया तो वह अमीर बन सकता है जो व्यक्ति अच्छे मौकों को पहचानने की काबिलियत रख लेता है वह अपनी जिंदगी में हमेशा आगे बढ़ता जाता है
8• पैसे को सही जगह लगाना
दोस्तों अगर आप लोग बहुत पैसा कमा लेते हो तो इससे आप लोग अमीर नहीं हो जाओगे जब तक आप लोगों को पैसे को मैनेज करने नहीं आएगा आप लोगों को पैसा अपने पास नहीं रखना है बल्कि यह सोचना है कि हम इस पैसे को कहां Invest करें ताकि हमारा पैसा डबल हो जाए और हमें प्रॉफिट हो
कहने का मतलब है आप लोगों को पैसा ऐसे जगह लगाना है जहां से आपको अच्छा खासा रिटर्न मिले और बिना काम किए भी आपकी इनकम बढ़ती रहें किसी इंसान को समझदार कहा जाता है जो पैसे से पैसा बनाना सीख गए वह अपनी जिंदगी में बहुत आगे जाएंगे
FAQ
रिच डैड पुअर डैड किताब को कब पब्लिश किया गया था ?
1997 में
रिच डैड पुअर डैड किताब किसने लिखा है ?
रॉबर्ट टी कियोसकी
पैसे को कहां खर्च करना चाहिए ?
पैसे को सही जगह खर्च करें और उसके बाद जो भी पैसा बचे उसे अच्छी कंपनी में इन्वेस्ट करें
जीवन में किन चीजों के पीछे नहीं भागना चाहिए ?
हमें पैसे कमाने के नए-नए तरीके खोजने चाहिए अपने जीवन में
रिच डैड पुअर डैड किताब में क्या बताया गया है ?
आप लोग अमीर कैसे बन सकते हैं
•रोहनप्रीत सिंह का जीवन परिचय
•एक्टर पंकज त्रिपाठी का जीवन परिचय
•व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय
•गौतम अडानी का जीवन परिचय
•अमेरिका की राजधानी कहां है पूरी जानकारी
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Rich Dad Poor Dad In Hindi PDF Download Free अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें