नमस्कार दोस्तों अगर आप लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो कभी ना कभी आप लोग RIP शब्द का नाम जरूर सुना होगा और सर आप लोग यह देखते होंगे कि किसी की मृत्यु हो जाती है या किसी दुर्घटना किसी इंसान की मृत्यु होती है तो उसे श्रद्धांजलि के तौर पर ही बोला जाता है आखिरकार इस का Full Form क्या होता है और यह क्यों बोला जाता है इसका क्या मतलब होता है
आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को इन्हीं चीजों का जवाब देने वाला हूं कई बार ऐसा क्या होता है लोक कोई Word Short Form में हमें बोलते हैं लेकिन हमें समझ नहीं आता है क्योंकि हमें उसका फुल फॉर्म नहीं पाता है तो अगर आप भी यह सब जानना चाहते हैं तो मेरे साथ अंत तक जरूर बने रहिएगा आप लोगों को पूरी जानकारी पता चलेगी
रिप ( RIP ) क्या है | What is Rip Meaning in Hindi
अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं कि RIP क्या होता है तो मैं आपको आसान भाषा में बताऊं तो यह एक शब्द है जिसका इस्तेमाल आप लोगों ने Social Media पर जरूर देखा होगा इसका इस्तेमाल कब किया जाता है अगर किसी व्यक्ति की दुर्घटना द्वारा मृत्यु हो जाती है या फिर उसका नेचुरल मृत्यु भी होता है तब भी इस Words का प्रयोग किया जाता है
RIP ( रिप ) शब्द का अर्थ | Hindi Meaning Of Rip
दोस्तों आप लोगों को भी पता होगा और मुझे भी पता है कि Rip शब्द का इस्तेमाल लोग इसलिए करते हैं कि जिनकी मृत्यु हुई है भगवान उनकी आत्मा को शांति दे या उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब मैंने Internet पर इसके बारे में Search किया तो मुझे वहां पर अलग प्रकार की जानकारियां भी मिली चलिए मैं आप लोगों को उसके बारे में बताता हूं

इस शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोग करते हैं उनका यह मानना है कि रूप शब्द का अर्थ यह होता है की जब भी “जजमेंट डे ” यानी कयामत की रात आएगी तब कब्र में पड़ी सभी आत्माएं पुनः जिंदा हो जाएंगी तब तक इंतजार करो मुझे इंटरनेट पर यही बात पता चली
RIP शब्द कहां से लिया गया ? | RIP Ka Kya Matlab Hota hai
दोस्तों बहुत सारे लोग यह मानते हैं RIP शब्द एक विदेशी शब्द है जिसे हम लोगों ने विदेशी लोगों से कॉपी किया है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है ईसाई धर्म के लोग जब भी मरते हैं तो उनको ताबूत में रखकर जमीन के अंदर दफनाया जाता है और उनके ताबूत के ऊपर Rip शब्द लिख दिया जाता है और ईसाई धर्म में इसका मतलब होता है
हे पवित्र आत्मा जब तक ईश्वर तुम्हारे कर्मों का फल तुम्हें नहीं दे देते तब तक तुम इस ताबूत में कैद रहोगी उम्मीद करूंगा तुम्हें जन्नत या स्वर्ग प्राप्त हो आप तो दोस्तों मैंने आप लोगों को यह बता दिया है कि Rip Ka kya Matlab Hota hai और Rip Meaning in Hindi अब चलिए दोस्तों मैं आप लोगों को इसकी कुछ और जानकारियों के बारे में बताता हूं
RIP का फुल फॉर्म क्या होता है | RIP Full Form in Hindi
सोशल मीडिया पर अगर किसी को पता चलता है कि इस इंसान की मृत्यु हुई है तो लोग उसके पोस्ट के नीचे RIP लिखते हैं बहुत सारे लोगों को इस का फुल फॉर्म पता है लेकिन अभी ऐसे मेरे बहुत सारे भाई हैं जिनको इस का फुल फॉर्म नहीं पता है तो आप चिंता ना करिए चलिए मैं आपको बताता हूं .
RIP का Full Form , Rest In Peace होता है अब आप लोगों के दिमाग में यह आ रहा है कि जब इसका पूरा नाम है तो लोग short Form में क्यों बोलते हैं इसका कारण है समय की कमी जब तक आप लोग यहां पूरा लिखेंगे तब तक आप Short में RIP लिख कर Send कर देंगे Rest in Peace का हिंदी में मतलब होता है ,शांति से आराम करो ” अब तो आप पूरी जानकारी समझ गए होंगे
FAQ
RIP Meaning in Hindi
RIP का मतलब होता है शांति से आराम करो
RIP का Full Form क्या होता है ?
Rest In Peace
और भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि RIP का क्या मतलब होता है और कब बोलते है | RIP Full Form, Meaning in Hindi अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें