रोहनप्रीत सिंह का जीवन परिचय | Rohanpreet Singh Biography in Hindi

रोहनप्रीत सिंह, कौन है, बायोग्राफी, पंजाबी सिंगर, नेहा कक्कर, गर्लफ्रेंड, पत्नी, उम्र, शादी | Rohanpreet Singh, Biography,  Songs, Wife, Photos, Height, girlfriend, Net Worth, children, Marriage

आज से कुछ साल पहले जिस तरह हिंदी गाने लोग सुनना बहुत ज्यादा पसंद करते थे ठीक उसी प्रकार आज के समय में पंजाबी गाना बहुत ज्यादा चर्चे में चल रहा है बॉलीवुड का आज के समय में ऐसा कोई गाना नहीं होगा जिसमें थोड़ा सा पंजाबी सॉन्ग ना हो अगर आप भी पंजाबी गाने के बहुत ज्यादा दीवाने हैं तो आप लोग पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह को जरूर जानते होंगे 

इस साल रोहनप्रीत सिंह बहुत ज्यादा चर्चे में चल रहे थे क्योंकि रोहनप्रीत सिंह का शादी बॉलीवुड की एक मशहूर गायिका नेहा कक्कर से हुआ है रोहनप्रीत सिंह सारेगामापा के कंस्ट्रेंट भी रह चुके हैं चलिए आज हम इनके जीवन की कुछ जानकारी जानने की कोशिश करते हैं आप लोगों को जरूर पसंद आएगा 

रोहनप्रीत सिंह की जीवनी | Biography of Rohanpreet Singh

नाम [ name ]रोहनप्रीत सिंह
जन्म  [ birth ] 1 दिसंबर 1994
जन्म स्थान [ birthplace ] पटियाला
माता का नाम [ Mother ]दलजीत कौर
पिता का नाम [ Father ] गुरिंदर पाल सिंह
भाई का नाम [ Brothers ] अज्ञात
पत्नी का नाम [ wife ]नेहा कक्कड़
पेशे से [ profession ] पंजाबी सिंगर
स्कूल [ School ] श्री गुरु हरिकृष्ण्न पब्लिक स्कूल पंजाब
कॉलेज [ College ]दिल्ली यूनिवर्सिटी
नागरिकता [ nationality ]भारतीय
धर्म [ religion ] सिख
कुल संपत्ति [ Net Worth ] लगभग 1 करोड रुपए

रोहनप्रीत सिंह का जन्म और शुरुआती जीवन | Rohanpreet Singh birth and Early Life

पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह का जन्म 1 दिसंबर 1994 को पटियाला पंजाब में हुआ था रोहनप्रीत सिंह के पिता का नाम गुरिंदर पाल सिंह है जो पेशे से एक किसान है इनकी माता का नाम दलजीत कौर है जो कि एक ग्रहणी है रोहनप्रीत सिंह के दो बहन भी है एक का नाम अमनप्रीत कौर और दूसरी का नाम रशमिंदर कौर है रोहनप्रीत सिंह अपनी बहनों से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं

रोहनप्रीत सिंह कौन है बायोग्राफी पंजाबी सिंगर नेहा कक्कर गर्लफ्रेंड पत्नी उम्र शादी | rohanpreet Singh biography  songs wife photos height girlfriend net worth childrain marriage

रोहनप्रीत सिंह शुरू से ही एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्म लिए थे इसीलिए यह गांव में पले बढ़े रोहनप्रीत सिंह के पिता तो एक किसान थे लेकिन इनके चाचा एक बहुत अच्छे पंजाबी सिंगर और म्यूजिक कंपोजर रह चुके हैं इसीलिए रोहनप्रीत सिंह भी शुरू से ही गाना गाना बहुत पसंद करते थे जब भी इनके स्कूल में गाना गवाया जाता था तब सबसे पहले रोहनप्रीत सिंह खड़े होते थे गाना गाने के लिए

रोहनप्रीत सिंह की शिक्षा | Rohanpreet Singh Education

रोहनप्रीत सिंह का मन शुरू से ही पढ़ने में बहुत ज्यादा कम लगता था लेकिन गाना गाने में बहुत ज्यादा लगता था इसीलिए यह स्कूल बहुत ज्यादा कम जाया करते थे इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पटियाला के श्री गुरु पब्लिक स्कूल से उत्तरण किए और उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी चले गए

दिल्ली यूनिवर्सिटी जाने के बाद इनका मन वहां पर नहीं लगा इसीलिए उन्होंने अपने पापा से बात करके वापस से घर आ गए और घर आकर हमेशा गाना गाया करते थे जब इनके पिता ने देखा कि यह गाने में बहुत ही अच्छे हैं तब उन्होंने सोचा कि अगर इस लड़के से गाना गवाया जाए तो अपने लाइफ में कुछ बन सकता है और इसीलिए रोहनप्रीत सिंह के पिता रोहनप्रीत सिंह को और अच्छा म्यूजिक सीखने के लिए मुंबई भेज दिए 

रोहनप्रीत सिंह का करियर | Rohanpreet Singh Career

जब रोहनप्रीत सिंह मुंबई आए तब उनके पास कोई भी काम नहीं था लेकिन रोहनप्रीत सिंह के दोस्त मुंबई में रहते थे और उन्होंने अपने दोस्त से बात करके एक बहुत ही फेमस रियलिटी शो सारेगामापा में अपना एडमिशन करवाया इस शो में उन्होंने बहुत अच्छा गाना गाया लेकिन दुर्भाग्य से वह जीत नहीं पाए 

लेकिन उनकी आवाज हजारों लोगों ने सुनी थी और उनकी आवाज सच में बहुत ज्यादा प्यारी थी इसीलिए लोग उनका गाना सुनना बहुत ज्यादा पसंद करने लगे और इसी से इनकी करियर की शुरुआत हुई और उसके बाद रोहनप्रीत सिंह 2018 में राइजिंग स्टार टीवी शो में नजर आए और इस टीवी शो में रोहनप्रीत सिंह विजई रहे और इनको लाखों लोग और भी पसंद करने लगे 

रोहनप्रीत सिंह को असली सफलता इनके बैंग बैंग सॉन्ग से मिला इस सॉन्ग से रोहनप्रीत सिंह पूरे ही भारत में बहुत जल्दी प्रसिद्ध हो गए और इसके बाद रोहनप्रीत सिंह ” एकेन कालिया सोनी लगदी ” जैसी सुपरहिट गाने गाए और लोगों के बीच अपना जगह बना ली है और आज रोहनप्रीत सिंह कितना ज्यादा फेमस है या मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है 

रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ | Rohanpreet Singh aur Neha Kakkar News Marriage

इस साल आप लोगों ने हर एक टीवी चैनल और न्यूज़ पर देखा होगा कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह एक दूसरे से शादी कर रहे हैं चलिए इसके बारे में मैं आप लोगों को बताता हूं 

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की मुलाकात एक गाने गाते समय हुई थी उस गाना में नेहा कक्कड़ भी थी और रोहनप्रीत सिंह भी थे जब इन्होंने एक दूसरे को देखा तब पहली नजर में ही एक दूसरे को प्यार हो गया और उसी दिन से एक दूसरे को डेट करने लगे 

और कुछ महीने बाद नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह को शादी के लिए प्रपोज कर दी और उनके परिवार वाले भी उनका साथ दिए और 24 अक्टूबर 2020 को नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह शादी के बंधन में बंध गए 

FAQ

रोहनप्रीत सिंह कौन है ?

रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर है

रोहनप्रीत सिंह की पत्नी कौन है ?

रोहनप्रीत सिंह की पत्नी नेहा कक्कड़ है

रोहनप्रीत सिंह की उम्र क्या है ?

रोहनप्रीत सिंह की उम्र 27 साल है 2022

रोहनप्रीत सिंह का पहला गाना कौन है ?

रोहनप्रीत सिंह का पहला गाना बैंग बैंग है

आप लोगों को रोहनप्रीत सिंह की यह जीवनी कैसी लगी मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं या मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या फिर हमारे contact us पेज को देखें

Leave a Comment