नमस्कार दोस्तों कुछ ही दिनों के अंदर IPL शुरू होने वाले हैं और आपको पता है की जब भी भारत में आईपीएल शुरू होता है तो यहां की पब्लिक एक महीना पहले से ही आईपीएल का इंतजार करती है और यहां के लोग आईपीएल को बहुत ही अच्छा उसे देखते हैं और कुछ ऐसे लोग हैं जो IPL में लाखों रुपए भी कमाते हैं घर बैठे अपने मोबाइल फोन से अगर आप लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे वाला लेख पढ़ सकते हैं खैर आज हम लोग बात करने वाले हैं
आईपीएल की टीमों के बारे में जैसा की आप लोगों को पता है कि आज से पहले आईपीएल में सिर्फ 8 टीम रहती थी लेकिन अब आईपीएल में 10 टीम हो चुकी है अगर आपको नहीं पता है कि दो नई टीम कौन-कौन सी है तो आप लोग नीचे वाला आर्टिकल पढ़ सकते हैं आप लोगों को पता चल जाएगा हर साल आईपीएल में लोग अरबों रुपए खर्च करके टीम को खरीदते हैं उनका परफॉर्मेंस देखने के लिए
तो आप लोग इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि आईपीएल का भारत में कितना ज्यादा क्रेज है आईपीएल में टोटल 10 टीमें है और आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आईपीएल के 10 टीमों का नाम क्या है और उनके मालिक कौन कौन हैं आप लोगों को पता होगा कि आईपीएल में जितने भी टीम है उनके मालिक अलग-अलग है कोई एक्टर है तो कोई बिजनेसमैन है
सभी आईपीएल टीमों के मालिक कौन है | Sabhi IPL Teamo Ke Malik Kaun hai 2023
आईपीएल 2022 मई कब शुरू होगा इसका अनाउंसमेंट हो चुका है आईपीएल में टोटल 10 टीम खेलने वाली है और जैसा की आप लोगों को पता है कि आईपीएल मैच लगभग 2 से 3 महीने तक चलता है आईपीएल का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग है जो बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं चलिए अब मैं आप लोगों को एक-एक करके आईपीएल में जितने भी टीम है उनके नाम और उनके मालिक का नाम आपको बताता हूं
आईपीएल के सभी टीमों का नाम लिस्ट 2023 | IPL Total Team Name List in Hindi
तो इस साल 2023 के आईपीएल में कुल 12 टीमें खेल रही है जिनमें से मुंबई इंडियंस , चेन्नई सुपर किंग्स , राजस्थान रॉयल्स , दिल्ली कैपिटल , कोलकाता नाइट राइडर्स , रॉयल चैलेंज बेंगलुरु , सनराइजर्स हैदराबाद , पंजाब किंग , लखनऊ और अहमदाबाद है

अब दोस्तों आप लोगों ने यह तो जान लिया है कि इस आईपीएल में कितने टीम खेलने वाले हैं और उनके नाम क्या क्या है अब चलिए मैं आप लोगों को यह बताता हूं कि जितने भी टीम है उनके मालिक कौन है अगर आप लोग यह जानने में शौक रखते हो तो आप लोग जरूर से हमारे साथ पूरा बने रहिएगा
IPL team Ke Malik ki list | आईपीएल टीमों के मालिक की लिस्ट
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि आईपीएल की जितनी भी टीम में है वह बहुत ज्यादा महंगी महंगी टीमें है इसीलिए एक टीम के किसी में दो मालिक हैं तो किसी टीम में तीन मालिक है चलिए मैं आप लोगों को उनके नाम वह क्या करते हैं और कौन है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको देता हूं ।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का मालिक कौन है | RCB team ka Malik kaun hai
आईपीएल में बेंगलुरु की टीम को तो आप लोग जरूर से जानते ही होंगे यह एक बहुत ही फेमस टीम है लेकिन क्या आप लोग इसके मालिक का नाम जानते हैं नहीं तो जान लीजिए इसके मालिक का नाम महेंद्र कुमार शर्मा है और यह एक उद्योगपति है और इस टीम के कंपनी का नाम यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड है
आईपीएल पंजाब किंग्स टीम का मालिक कौन है | IPL Punjab king Ke Malik ka Naam
जैसा कि मैंने आप लोगों को बोला था कि किसी किसी आईपीएल टीम के मालिक एक नहीं बल्कि दो या तीन है और ठीक ऐसा ही पंजाब किंग्स के साथ हैं इसके मालिक का नाम प्रीति जिंटा मोहित बर्मन कारण पाल और नेर्स्स बाडिया है और इस कंपनी का ऑफिस मोहाली में स्थित है यह कंपनी 2008 में बनकर तैयार हुई थी
आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक कौन है | KKR Ipl Team ke Malik Ka Naam
आईपीएल की एक और ही बहुत जबरदस्त और तगड़ी टीम है जिसका नाम कोलकाता नाइट राइडर्स है और यह बहुत ही शानदार खेलती है इस टीम के मालिक हैं भारत की जानी-मानी अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता और इसके साथ साथ बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान भी इसमें शामिल है
आईपीएल मुंबई इंडियंस टीम के मालिक कौन है | MI Ipl team ke malik ka Naam
मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल की एक बहुत ही प्रसिद्ध टीम है और इसको इंडियन विन स्पोर्ट्स नाम की कंपनी रन करती है और इस टीम के मालिक भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी है
आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक कौन है | CSK ipl team ke malik ka Name
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की एक टीम है और इससे चेन्नई किंग सी लिमिटेड कंपनी रन करती है और इसके मालिक का नाम एन श्रीनिवासन है और यह एक उद्योगपति है यह इंडियन सीमेंट कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और सीईओ और चेयरमैन है
आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स टीम का मालिक कौन है | Delhi capitals IPL team ka Malik kaun hai 2023
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की एक बहुत ही प्रसिद्ध टीम है और इस टीम को रन करते हैं जीएमआर ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप यह दोनों कंपनी मिलकर दिल्ली कैपिटल टीम को संभालती है और इस कंपनी के मालिक फाउंडर ग्रानधी मल्लिका अर्जुन राव है और दूसरी तरफ जेएसडब्ल्यू ग्रुप के फाउंडर और और ओनर सज्जन जिंदल है
सनराइजर्स हैदराबाद टीम का मालिक कौन है | SRH Ipl team ka Malik
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल टीम के मालिक कलानिधि मारन है और इसके साथ इस कंपनी को रन करती है सन टीवी नेटवर्क जो कि एक टीवी चैनल है और इस टीवी चैनल ने 2012 को हैदराबाद टीम को खरीदा था
आईपीएल लखनऊ टीम का मालिक कौन | IPL Lucknow team ka Malik
जैसा कि मैंने आप लोगों को बताया था कि आज से पहले जब भी आईपीएल होता था तो उसमें 8 टीम रहती थी लेकिन इस समय 2 टीम बढ़ गई है जिसमें से एक लखनऊ है और इसे जाने-माने उद्योगपति बिजनेसमैन संजीव गोयनका ने खरीदा है और इसे खरीदने में लगभग 790 करोड़ रुपए लगाया गया है
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम का मालिक कौन है | Rajasthan royals ka Malik kaun hai
IPL मैं राजस्थान रॉयल्स एक बहुत ही प्रसिद्ध टीम है और इसको रन करते हैं रॉयल मल्टी स्पोर्ट्स पीवीटी एलटीडी कंपनी और इसके मालिक है मनोज बंडलले और लचलान मात्रक है
आईपीएल अहमदाबाद टीम का मालिक कौन है | IPL Ahmedabad team ka Malik
2023 के आईपीएल में जो नई टीमें आई है उनमें से एक अहमदाबाद भी है अहमदाबाद टीम को खरीदने की जब बोली लग रही थी तो इसमें बहुत सारे बॉलीवुड स्टार भी शामिल थे लेकिन आखिरकार इस टीम को सीवीसी कैपिटल कंपनी ने खरीदा और इसके लिए उन्होंने लगभग 5660 करोड़ तक रुपए दिए हैं शायद से थोड़ा कम हो सकता है थोड़ा ज्यादा भी हो सकता है
और भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
इस लेख का आखिरी निष्कर्ष
आज के इस लेख में मैंने आप लोगों को यह बताया है कि आईपीएल में कितने टीम है और उन सब के मालिक कौन है अगर आपको जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करिएगा
अगर आप लोग हमसे कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं या हमें सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या फिर हमारे पेज को Contact Us देखे