Salman Khan Age, Net Worth, Bio, Wife, Movie, News, Height, Marriage

सलमान खान बॉलीवुड दुनिया का एक ऐसा नाम है जिससे आज पूरी दुनिया जानती है सलमान खान एक हिंदी फिल्म अभिनेता है जिन्हें लोग खान भाई के नाम से जानते हैं सलमान खान ने बहुत सारे सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं और आज इनका नाम हिंदुस्तान के सबसे बड़े और चुनिंदा एक्टरों में लिया जाता है 

Salman Khan Details

सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलमान खान है इनका जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर मध्य प्रदेश में हुआ था इनके पिता का नाम सलीम खान था इनकी माता का नाम सुशीला उर्फ सलमा खान था इनके दो भाई भी हैं जिनका नाम अरबाज खान और सोहेल खान है 

Salman Khan age | Salman Khan Birthday

बहुत से लोगों को सलमान खान का उम्र का पता नहीं है आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं सलमान खान की उम्र 56 वर्ष है

Salman Khan height in feet

सलमान खान की लंबाई 5.8 इंच है और इनका वजन 75 किलोग्राम है इनका चेस्ट 45 इंच का है इनका बॉडी साइज वेस्ट 35 और बाइसेप 17 इंच का है 

Salman Khan net worth

आप लोगों में से बहुत से लोग जानते हैं कि सलमान खान साल में 1 या फिर दो फिर मैं ही करते हैं लेकिन सलमान खान की कुल संपत्ति 310 मिलियन डॉलर है अगर हम इसे इंडियन रुपीस में बदले तो वह कुछ 22 अरब रुपए होंगे 

Salman Khan Movie Award

1990 में सलमान खान को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था और यह इनके फिल्म मैंने प्यार किया के लिए दिया गया था

1999 में इनको बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया था और यह इनके मूवी कुछ कुछ होता है के लिए मिला था

2016 में इनको बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया था और यह इनके मूवी बजरंगी भाईजान के लिए मिला था ज़ी सिनेमा अवार्ड

2011 मैं इनको बेस्ट एक्टर के लिए स्क्रीन अवार्ड से सम्मानित किया गया था और वह इनके मूवी दबंग के लिए था 

2012 में इनको बेस्ट चिल्ड्रन अवार्ड नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया और यह इनके मूवी चिल्लर पार्टी के लिए था 

Salman Khan properties 2022 in India

सलमान खान हिंदी फिल्म के सबसे अमीर और बड़े अभिनेता हैं तो जाहिर सी बात है उनके पास प्रॉपर्टी भी ज्यादा होगा चलिए मैं एक-एक करके इनके सारे प्रॉपर्टीज के बारे में आपको बताता हूं 

सलमान खान के पास उनका एक गैलेक्सी अपार्टमेंट है जोकि मुंबई बांद्रा में स्थित है और उसका दाम 17 करोड़ है

सलमान खान जब 50 साल के हुए थे तभी उन्होंने अपने लिए एक प्राइवेट जहाज खरीदा था जिसका दाम 3 करोड़ रूपया थ

सलमान खान के पास Audi Mercedes Benz और Bugatti Ferrari जैसी महंगी महंगी गाड़ियां हैं और इनकी कुल कीमत 50 करोड़ से ऊपर है 

Best Movie of Salman Khan

मैंने प्यार किया

सनम बेवफा

साजन

हम आपके है कौन

करन अर्जुन

जुड़वा

प्यार किया तो डरना क्या

नो एंट्री

बजरंगी भाईजान

बॉडीगार्ड

एक था टाइगर

दबंग

Song Salman Khan | Salman Khan Hindi song all

हम तुमको निगाहों में

तुमसे मिलना बातें करना

हर दिल जो प्यार करेगा

वह जाने जाना

भर दो झोली मेरी

पहले कभी ना मेरा हाल

चोरी चोरी सपनों में 

प्रेम रतन धन पायो

Salman Khan upcoming movie 2022 | 2023

सलमान खान की एक मूवी आने वाली है जिसका नाम है Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan इसमें आप लोगों को सुपरस्टार Salman Khan देखने के लिए मिलेंगे और इस मूवी को धर्मा फिल्म ने डायरेक्ट किया है 

Salman Khan Married, Wife Name, Marriage

कुछ लोगों को यह लगता है कि सलमान खान ने शादी कर लिया है लेकिन आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं सलमान खान ने अभी किसी से भी शादी नहीं किए हैं और वह इसके बारे में अभी कुछ प्लान भी नहीं की है 

Salman Khan girlfriend list

सलमान खान जब बॉलीवुड करियर में आए थे तब धीरे-धीरे उन्होंने बहुत से गर्लफ्रेंड बनाई थी जिनका लिस्ट में आपको नीचे दिखा रहा हूं 

ऐश्वर्या राय बच्चन

संगीता बिजलानी

सोमी अली

कैटरीना कैफ

स्नेहा उल्लाल

लूलिया वंतुर

क्लाउडिया सिएस्ला

Salman Khan first movie

सलमान खान ने अपनी बॉलीवुड दुनिया की शुरुआत पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी से शुरुआत किया था और आज वह बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेता हैं 

About information Salman Khan

सलमान खान के बारे में मैंने आप लोगों को सारी जानकारी दे दी है अगर कुछ भी और जानना हो तो मुझे नीचे कमेंट जरूर करें 

Leave a Comment