सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है | What is Satellite Explain in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं satellite के बारे में आप लोगों ने कभी ना कभी फिल्मों में जा फोन में सेटेलाइट का फोटो जरूर देखा होगा और आप लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि satellite क्या होता है और यह आसमान में कैसे एक जगह स्थिर रहता है

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि आप लोग अपने जीवन में जितना भी काम करते हैं उनमें से बहुत से काम satellite पर ही निर्भर रहता है इसके बारे में हम लोग आकर जानने वाले हैं कि क्यों हमारे लिए सेटेलाइट बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है

और सिर्फ इतना ही नहीं आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि आसमान में सिर्फ एक satellite नहीं है बल्कि बहुत सारे देशों के अलग-अलग प्रकार के satellite मौजूद है और इतना ही नहीं एक देश को सेटेलाइट क्या बहुत ज्यादा जरूरत पड़ता है और satellite बहुत ज्यादा महंगे भी मिलते हैं और सरकार को इन satellite को बनवाने में और आसमान में भेजने में अरबों रुपए खर्च करने पड़ते हैं 

सेटेलाइट क्या होता है | what is Satellite

दोस्तों अगर आप लोगों को बिल्कुल आसान भाषा में समझना है कि satellite क्या होता है तो आप लोग हमारे साथ पूरा जरूर बने रहिएगा अगर आप लोगों को कहीं परीक्षा में या किसी भी एग्जाम में लिखना है सेटेलाइट क्या है तो आप इस तरह बिल्कुल आसान भाषा में लिख सकते हैं

आप लोगों को यह तो पता होगा कि पृथ्वी एक ग्रह है और इसके ऊपर जो चांद है वह उपग्रह है जो पृथ्वी के चारों तरफ चक्कर लगाता है और जो चांद उपग्रह है वह प्रकृतिक द्वारा बनाया गया है जो पृथ्वी के चारों तरफ घूमता है और उसकी जानकारी एकत्रित करता है

 और इतना ही नहीं satellite को हिंदी के उपग्रह भी कहा जाता है जिस तरह एक छोटा उपग्रह अपने बड़ा object का चक्कर कटता है ठीक उसी प्रकार बैज्ञानिको द्वारा बनाए गए satellite ( उपग्रह ) पृथ्वी के एक कक्ष पर स्थापित होकर धरती पर बैठे वैज्ञानिकों के पास सिग्नल और रेडिएशन भेजते हैं और उनसे हमें बहुत फायदा होता है 

सेटेलाइट से मिलने वाली सुविधा | Benefit of Satellite in Hindi

दोस्तों मैंने आप लोगों को आसान भाषा में यह तो समझा दिया है कि सेटेलाइट क्या होता है अब चलिए मैं आप लोगों को यह बताता हूं कि सेटेलाइट इतने महंगे होते हैं लेकिन तभी भी इन्हें आसमान में भेजा जाता है तो इससे हम लोगों को जरूर कुछ ना कुछ फायदा होता होगा चलिए इसके बारे में जानते

सेटेलाइट से हमें बहुत ज्यादा फायदा मिलता है अगर आप लोग टीवी देखते हैं तो वह सेटेलाइट की मदद से ही हो पाता है

आप लोग देश-विदेश लोगों के पास फोन करते हैं और इतना अच्छा तरीका से आवाज आता है और बात कर पाते हैं यह सेटेलाइट की मदद से होता है

अगर आप लोग कहीं जा रहे हैं और रास्ता भूल जाते हैं तो आप लोग Google मैप की मदद लेते हैं और यह काम भी सेटेलाइट द्वारा होता है 

मतलब कि पृथ्वी पर होने वाले हर टेक्नोलॉजी काम में सेटेलाइट का बहुत ज्यादा योगदान होता है आप लोग जो इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं उसमें भी सेटेलाइट का योगदान है 

सेटेलाइट कितने प्रकार के होते हैं | Type of Satellite in Hindi

दोस्तों सेटेलाइट भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं यानी कि सेटेलाइट में भी अलग-अलग काम करने वाले सेटेलाइट होते हैं जो अलग-अलग जगह पर रहते हैं और अलग-अलग काम करते हैं अगर बात करें satellite कितने प्रकार के होते हैं तो मुख्य रूप से यह 3 प्रकार के होते हैं चलिए इनके नाम और काम में आपको बताता हूं

लो अर्थ ऑर्बिट ( Low Earth Orbit )

दोस्तों यह उपग्रह पृथ्वी कच्छ के बहुत ज्यादा पास में होते हैं और इनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्कैनिंग के वक्त किया जाता है इनकी लगभग ऊंचाई 160 से 1600 किलोमीटर तक होती है यह बहुत ही तेज गति से पृथ्वी का चक्कर लगाते हैं और इनका ज्यादा इस्तेमाल इमेज और scanning के टाइम किया जाता है

मिडिल अर्थ ऑर्बिट ( Middle Earth Orbit )

दोस्तों यह एक ऐसा उपग्रह है जिसका कोई भी समय नहीं होता है यानी कि यह ना ज्यादा speed में चक्कर लगाता है और ना ज्यादा लो में चक्कर लगाता है इसका एक टाइम Fix रहता है यह 12 घंटे में अपना एक चक्कर पूरा करता है और इनकी ऊंचाई 10 हजार से 20 हजार किलोमीटर ऊपर होती है इनका ज्यादातर इस्तेमाल नेविगेशन के लिए किया जाता है

हाई अर्थ ऑर्बिट ( High Earth Orbit )

यह एक ऐसा उपग्रह है जो सबसे ऊपर लगभग 40000 किलोमीटर ऊपर रहता है और यह पृथ्वी के रफ्तार से अपने रफ्तार को जोड़ लेता है और उतना ही तेज परिक्रमा करता है और इस orbit का इस्तेमाल ज्यादातर communication के लिए किया जाता है जहां से हम लोग एक देश से दूसरे देश तक फोन कर सकते हैं

सैटेलाइट कैसे काम करता है | How Satellite Works

दोस्तों सेटेलाइट के बारे में जितना जानकारी मुझे पता था मैंने वह सारा आप लोगों को बता दिया है अब चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि सैटेलाइट कैसे काम करता है और इसके क्या क्या फायदे हैं

सबसे पहले सेटेलाइट को राकेट द्वारा अंतरिक्ष में पहुंचाया जाता है और उसके बाद गुरुत्वाकर्षण बल के कारण सेटेलाइट एक जगह पर स्थिर रहता है और पृथ्वी के चारों तरफ चक्कर लगाता रहता है और इसी से आसमान की जानकारी और रोड की जानकारी ही सरकार को या हम लोगों को पता चलती हैं 

सेटेलाइट कैसा दिखता है 

सेटेलाइट दिखने में बहुत ज्यादा बड़ा रहता है जितना काम सेटेलाइट का होगा उतना ही बड़ा सेटेलाइट होगा आसमान में भेजा जाता है सेटेलाइट छोटे से छोटा और बड़े से भी बड़ा मिलता है सेटेलाइट के दोनों तरफ बड़े-बड़े सोलर पैनल लगे रहते हैं जो ऊर्जा लेने के लिए काम में आता है 

सेटेलाइट हवा में कैसे टिका रहता है 

दोस्तों आप लोगों के दिमाग में यह सवाल तो जरूर आता होगा कि सेटेलाइट को बिना किसी चीज की मदद से हवा में कैसे रोक कर रखा जाता है जबकि सेटेलाइट उड़ता भी नहीं है तो चलिए इसका जवाब मैं आप लोगों को बिल्कुल आसान तरीके से देता हूं 

अगर आप लोग अपने स्कूल में पढ़े होंगे तो आपको पता होगा कि अगर अंतरिक्ष में किसी चीज को भेजा जाता है तो वह अपने किसी बड़े ऑब्जेक्ट का चक्कर लगाता है और वहां पर गुरुत्वाकर्षण बल खुद पर हावी नहीं होने देता है और जो चीज जहां है वहीं पर स्थिर हो जाती है अगर आप अंतरिक्ष में किसी भी सामान को रखेंगे तो वह गिरेगा नहीं बल्कि वहीं पर फ्रीज हो जाएगा 

FAQs

सेटेलाइट का क्या काम है ?

सेटेलाइट से ही कम्युनिकेशन नेविगेशन और रेडियंस या फिर इमेज स्कैनिंग का काम होता है

सेटेलाइट कैसा दिखता है ?

सैटेलाइट दिखने में बहुत बड़ा रहता है और उसके बगल में पक्षी के पंख की तरह बड़े बड़े सोलर पैनल लगे रहते हैं

सेटेलाइट धरती से कितना दूर है ?

धरती से सेटेलाइट लगभग 18 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित होता है

भारत में कुल कितने सेटेलाइट हैं ?

भारत में कुल लगभग 60 सेटेलाइट है

विश्व की पहली सेटेलाइट कब लांच हुई थी ?

1957 में सोवियत संघ रूस पहला सेटेलाइट परीक्षण

कुछ आखिरी शब्द

दोस्तों आज के इस बढ़िया आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है कि “satellite kya hota hai” और यह कितने प्रकार का होता है कैसे काम करता है पूरी जानकारी

जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करिएगा अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे Comments करें अन्यथा हमारे contact US को देखें

Leave a Comment