नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और बढ़िया Article में आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं भारत की सबसे बड़ी बैंक SBI के बारे में अगर आप लोगों ने Sbi Bank में अपना खाता खुलवाया है और आप लोगों को अपने खाता से जुड़ा कोई भी समस्या आ रहा है तो आप Direct Customer Care के पास फोन करके उसे सही करवा सकते हैं
लेकिन ऐसे में बात यह निकल कर आती है कि हमें SBI कस्टमर केयर का Number नहीं कहीं मिलता है और अगर नंबर भी मिल जाता है तो हमें यह नहीं पता रहता है कि Call कैसे किया जाता है तो आज के इस Blog में आप लोग पूरा जरूर बने रहे हैं आज मैं आप लोगों को SBI Customer Care का नंबर भी दूंगा और SBI Customer Care से बात कैसे किया जाता है Call करके यह तरीका भी बस तो चाहिए इस Article को शुरू करते हैं
एसबीआई क्या है | SBI Kya Hai
Blog शुरू करने से पहले मैं आप लोगों को थोड़ा सा SBI Bank के बारे में बताना चाहता हूं आज के समय में SBI भारत का एक बहुत ही प्रचलित बैंक है जिसका पूरा नाम State Bank of India है एसबीआई बैंक सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि इसकी शाखा भारत के बाहर अन्य देशों में भी उपलब्ध है जहां से आप पैसों की लेनदेन कर सकते हैं
आज के समय में पूरे भारत में SBI का 70000 से भी ज्यादा ATM Machine और 25000 से भी ज्यादा शाखाएं हैं और यही कारण है की यह भारत का सबसे तेज काम करने वाला Bank है जिसको लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं
SBI Customer Care Number
अगर आप लोग Sbi का Customer Care Number खोज रहे हैं जिस पर आप लोग कभी भी Call करके अपनी परेशानी को बता सके तो मैं आपको बता दूं की अगर आपको कोई भी दिक्कत होती है SBI Bank से जुड़ी हुई तो आप 1800 1234 पर Call कर सकते हैं और किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं कभी-कभी यह Number काम नहीं करता है तो आप कोशिश करते रहिएगा
SBI Customer Care Number Credit Card
अगर आप लोग एसबीआई बैंक के ग्राहक हैं और आपको अपने क्रेडिट कार्ड में कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप लोग उसे एसबीआई हेल्पलाइन में कॉल करके बता सकते हैं जिसका नंबर 1800 11 2211 है और यह एक टोल फ्री नंबर है आपका कोई भी चार्ज नहीं लगेगा यह नंबर 24 घंटे ऑन रहता है
Yono SBI Customer Care Number
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक बहुत ही बड़ा बैंक है और इसीलिए यह अपने ग्राहकों के सेवा के लिए अलग-अलग Feature Launch करता रहता है ठीक इसी प्रकार से इसका एक SBI Yono करके Feature है जहां पर आप लोग अपने Bank से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

अपना transaction अपना Bank Balance और भी बहुत सारी चीज है तो अगर आप लोगों को इस Application में कोई दिक्कत आती है तो उसका अलग से Helpline Number है 1800 1111 01 पर Call कर सकते हैं और Yono Sbi से जुड़ी किसी भी जानकारी को पूछ सकते हैं
Toll Free Number Of SBI Customer Care
SBI बैंक का Helpline Number दो तरह का होता है पहले एल्बम नंबर में जब आप लोग Call करेंगे तो आप लोगों से उसका Charge लिया जाएगा लेकिन इसके कुछ हेल्पलाइन नंबर Toll Free होते हैं जिस पर आप लोग Call करके आराम से बात कर सकते हैं आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा इसका Toll Free Number है 1800 1111 09 आप लोग इस पर Call करके किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है
SBI Customer Care Number in Hyderabad
दोस्तों आप लोगों को पता ही होगा कि SBI एक बहुत बड़ी Bank है और इसकी शाखा पूरे भारत में है तो इसीलिए कुछ लोग Internet पर आकर Search करते हैं SBI Customer Care Number in UP या फिर जिस राज्य में वह हर आते हैं उस राज्य का नाम लिखकर Search करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं SBI का Helpline Number अलग-अलग राज्यों के लिए नहीं है
बल्कि आप किसी भी राज्य से Call करेंगे तो आपको आपकी भाषा चुनने का Option दिया जाएगा और उसके बाद आप बात कर सकते हैं पूरे भारत में एक ही SBI का Helpline Number इस्तेमाल किया जाता है अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग Number नहीं है
SBI Customer Care Number in Delhi
अगर आप लोग दिल्ली से हैं और आप SBI Customer Care Number से बात करना चाहते हैं तो आप लोग 1800 1234 पर Call कर सकते हैं और आपकी जो भी परेशानी है उन्हें बता सकते हैं
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि SBI Customer Care से बात कैसे करे | SBI Customer Care Number अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें