SEO क्या है ? और कैसे करते है | SEO Kya Hai – SEO Full Form in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस Article में हम लोग बात करने वाले Search Engine Optimization यानी की SEO के बारे में अगर आप लोगों को नहीं पता है कि SEO क्या होता है तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप लोगों को अपनी वेबसाइट Google पर पहले नंबर पर Rank करवाना चाहते है तो आपको अपने Website पर और Post पर SEO करना बहुत जरूरी होता है

अगर आप लोगों के पास अपनी खुद की Website है या फिर Blog है तो यह Article आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होने वाला है चलिए मैं आप लोगों को SEO के बारे में Basic जानकारी बताता हूं की SEO Kya Hai | SEO कैसे काम करता है अगर आप लोगों को यह सब जानकारी पता करना है और SEO के बारे में सीखना है तो मेरे साथ अंत तक जरूर बने रहिएगा

SEO क्या होता है | What is SEO in Hindi

अगर मैं आप लोगों को देसी भाषा में बताऊं कि SEO क्या होता है तो यह एक प्रकार का तरीका होता है जिसकी मदद से आप लोग Google में Rank कर सकते हैं और अपनी Website पर लाखों में Traffic ला सकते हैं यानी कि Google में Rank करने का तरीका सिर्फ SEO होता है यानी कि Search Engine Optimization  जो हम लोग अपने हिसाब से करते हैं

SEO का Implement करके आप लोग अपने किसी भी Website या Blog को Google या Yahhoo किसी भी Search Engine प्लेटफार्म पर आसानी से 1st Rank पर ला सकते हैं जिसमें बहुत ज्यादा आपको Traffic प्राप्त होगा लेकिन इसके लिए आपको Link Building, Keywords Research, OFF Page SEO, ON Page SEO यह सब चीजें करने पड़ेंगे चलिए मैं आपको इसके बारे में आगे बताता हूं

SEO Full Form in Hindi | SEO का फुल फॉर्म हिंदी में

SEO का Full Form Search Engine Optimization होता है

SEO करने के फायदे क्या क्या है ?

दोस्तो Blog पर SEO करने के बहुत सारे फायदे होते हैं चलिए मैं आप लोगों को कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बताता हूं ।

1• जब आप लोग अपने Website पर proper तरीके से SEO करेंगे तो इसका पहला फायदा आपको मिलेगा जो आपका Article Post रहेगा वह कुछ घंटों के अंदर Google में Index हो जाएगा क्योंकि सबसे ज्यादा लोगों को दिक्कत Index मे ही आता है

2• SEO करने से आपकी Website की Authority बढ़ती है और उसी के साथ DA & PA भी बढ़ता है इससे यह फायदा है कि आपकी Website Google के नजर में आएगा और आपके Website पर भर भर के Traffic भी आएगा

3• अगर आप लोग अपनी Website को Google के पहले नंबर पर Rank करवाना चाहते हैं तो आप लोगों को SEO करने की जरूरत पड़ेगी जब आप लोग SEO कर देंगे तो कुछ दिनों बाद आपका वेबसाइट Google पर 1st Number पर Rank करने लगेगा

SEO कितने प्रकार के होगे है | Type Of SEO

वैसे तो दोस्तों SEO बहुत सारे प्रकार के होते हैं जैसा काम होता है वैसा SEO किया जाता है लेकिन मूल रूप से SEO 2 प्रकार के होते हैं Onpage SEO और OFFPage SEO चलिए मैं आप लोगों को इन दोनों के बारे में बताता हूं ।

1• OnPage SEO क्या है ?

Onpage SEO का मतलब होता है हम लोग अपने Website के Internal Factors पर सुधार करते हैं जैसे कि हमारी Blog Website की Speed, Keywords, Ranking, Description, internal linking इस तरह की और भी हम जितने सारे Setting करते हैं उसे हम लोग Onpage SEO कहते हैं चलिए इसके बारे में मैं आप लोगों को आगे विस्तारपूर्वक बताता हूं

SEO क्या है  और कैसे करते है  SEO Kya Hai - SEO Full Form in Hindi

Keywords Research

अगर आप लोग किसी Blog को Google में Rank करवाना चाहते हैं या फिर उस पर भर भर के Traffic लाना चाहते हैं तो आप लोगों को सबसे पहला काम करना है Keywords Research आप जिस भी Topic पर Article दिख रहे हैं उसका सबसे Best Keywords आपको निकालना है जिसका competition बिल्कुल Low हो और Search Volume High हो तभी आप लोगों का काम बनेगा

Article Title

जब आप लोग अपनी Website के लिए कोई Article लिखने जाए तो सबसे पहले आप लोगों को Article का Tittle बिल्कुल कैची छोटा और अच्छा रखना है ताकि Visitors जब उस पर Click करें तो उन्हें सब concept अच्छे से समझ में आ जाए अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके Blog पर Click काफी अच्छा खासा आएगा जिससे आपकी कमाई भी बढ़ेगी

Website ( Blog ) Speed

अगर आप लोग अपनी Website पर सब तरह के SEO कर देते हैं लेकिन आपके Website की Speed धीमी है तो SEO करने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि Website की Speed एक बहुत ही अहम हिस्सा होता है और Website की Speed ऐसी रखी जाती है ताकि उसे खुलने में ज्यादा से ज्यादा 4 से 5 Second का समय लगे

अगर Website की Speed धीमी रहेगी और visitor उस पर आएंगे और उस पर Click करेंगे तो ज्यादा समय लगेगा तो वह आपकी Website को छोड़कर किसी और की Website पर चले जाएंगे चलिए मैं आपको बताता हूं कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप अपनी Website की Speed बढ़ा सकते हैं

Lite Theme

अगर आप लोग चाहते हैं कि आपका Website गूगल पर Rank करें और बिल्कुल तेज Loading हो तो आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना है कि आप लोग अपने Website पर एक Simple और Light Theme का इस्तेमाल करें

Post Length

कुछ लोग सोचते हैं कि अगर हम लोग अपने Post को लंबा लिखेंगे तो हमारा गूगल में जल्दी Rank हो जाएगा जबकि ऐसा नहीं होता है आप लोगों को Post ना ज्यादा लंबा लिख रखा है और ना ज्यादा छोटा लिखना है आपको user friendly लिखना है जितना जरूरत हो उतने ही Word का Post तैयार करे ताकि लोगों को पढ़ने में मजा आए

Internal Link

अगर आप लोग अपने एक Post को दूसरे Post के साथ कनेक्ट कर देंगे तो इसे भी हम On Page SEO कहते हैं और इसमें आपका बहुत ही फायदा होगा जैसे कि मान लीजिए आप लोगों ने एक Post लिखा है अचार कैसे बनाए और दोबारा आप लोगों ने Article लिखा खीर कैसे बनाए तो आप लोग पहले Post का Link दूसरे Post में डाल सकते हैं ताकि जो लोग पहला Post पढ़ें वह दूसरा भी पढ़ सके

Post Heading

अगर आप लोग एक User Friendly Post लिखना चाहते हैं ताकि लोगों को समझ में आए तो आपको क्या करना है अपने Content में Heading जरूर लगाना है Tittle के बाद H1 Heading आता है और उसके बाद एक paragraph लिखे फिर H2 heading लगाएं और उसके बाद दूसरा paragraphs लिखिए अगर आप लोग ऐसा करेंगे तो लोगों को पढ़ने में भी अच्छा लगेगा

Post Images Size

अगर आप लोग अपनी Website पर कोई Article लिख रहे हैं और उसमें Images लगा रहे हैं तो आपको ध्यान देना है कि वह इमेज काफी कम Size का हो जैसे कि आप लोग 50kB से लेकर 200kb तक का Images अपने Blog Post में डाल सकते हैं अगर इससे ज्यादा डालेंगे तो आपक Page Open होने में समय लेगा 

2• Off Page SEO क्या है? कैसे करे

OFF Page SEO थोड़ा बहुत कठिन होता है लेकिन इससे आपकी Blog या Website को बहुत सारा फायदा मिलता है OFF Page SEO में Backlink Create करना पड़ता है Guest Post और इस तरह की बहुत सारी चीजें करनी पड़ती है चलिए उसके बारे में मैं आपको विस्तार पूर्वक बताता हूं

Search Consol

अगर आप लोग अपनी Blog वेबसाइट का Traffic देखना चाहते हैं या फिर यह देखना चाहते हैं कि इसके सबसे ज्यादा Visitors किस देश से आ रहे हैं और भी अन्य सारी जानकारियां पाने के लिए आप लोग अपनी Website को Search Engine Cansol में Submit कर सकते हैं

Social Media

जिस नाम से आप लोगो ने अपना Website बनाया है ठीक उसी नाम से आप लोगों को social media पर भी Account बनाना है जैसे कि Instagram, Facebook, WhatsApp Group Etc और इन सब के Bio में अपने Website का Link दे देना है इससे आपकी वेबसाइट की authority बढ़ेगी

Post Commenting

अगर आप लोग अपने Website पर Traffic लाना चाहते हैं तो आप लोगों को क्या करना है अपने ही Niche के कुछ वेबसाइटों पर जाना है और उनके Post में Link Comments करना है यानी कि आप लोगों को एक बढ़िया सा Comments लिखना है और उसी के बीच में अपने किसी Post का Link दे देना है बस आप लोगों को Backlink मिल जायेगा

Guest Post

गेस्ट पोस्ट करना आप लोगों ने तो जरूर सुना होगा यह एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से एक Website से Traffic दूसरे वेबसाइट पर भेजा जाता है आप लोगों को अपनी वेबसाइट Releted Blog खोजना है और उसके बाद उनसे Contact करके बोलना है

कि मैं आपके लिए Post लिखूंगा लेकिन बदले में आपको मुझे Do Follow Backlink देना है यानी कि वह उस Post के नीचे आपके Website का Link दे देगा अब इससे यह होगा कि जो भी लोग उसके Post पढ़ने आएंगे वह आपकी Website पर भी Click करके Visit करेंगे

Pinterest Post Pin

Pinterest दुनिया का एक बहुत बड़ा social platform है आप लोगों ने जिस topic पर Post लिखा है उसका एक बढ़िया सा feature image बनाना है उसके बाद Pinterest में जाकर उस Images को लगा देना है और उसी के नीचे अपने उसी Post का Link दे देना जब Pinterest Post पर Views बढ़ेगा तो लोग Link पर Click करके आपकी Website पर भी आएंगे जो कि Traffic का एक बहुत बढ़िया source है

SEO और SEM में अंतर क्या है ?

SEO क्या मतलब होता है Search Engine Optimization  जो हम लोग अपने हाथों से करते हैं हम लोग चाहे तो SEO फ्री में भी कर सकते हैं सीख कर या फिर हम लोग पैसे देकर किसी से करवा भी सकते हैं ठीक वही SEM एक inorganic Paid तरीका है जिसकी मदद से हम लोग Google में Ad चलाते हैं पैसा लगाकर और तब जाकर हमारे Website पर Visitors या Traffic आता है

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि SEO क्या है ? और कैसे करते है | SEO Kya Hai – SEO Full Form in Hindi अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखे

Leave a Comment