अब हर एक मोबाइल में दो सिम कार्ड डालने का ऑप्शन आ रहा है इसीलिए लोग दो-दो सिम खरीद रहे हैं और उससे भी मन नहीं कर रहा है तो 1, 2 और खरीद ले रहे हैं ऐसे में जब आप लोगों के पास ज्यादा सिम हो जाता है तो आप लोगों को यह नहीं पता चलता है
कि सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है तो वहीं आज के इस लेख में मैं आप लोगों को बताऊंगा कैसे आप लोग 2 मिनट के अंदर यह पता कर सकते हैं कि सिम कार्ड किसके नाम पर है तो चलिए इस लेख को शुरू करते हैं और आप लोग हमारे साथ पूरा जरूर बने रहिएगा
Table of Contents
सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें | How to Know in Whose Name The Sim Card is Registered
आजकल इंडिया में बहुत सारे टेलीकॉम कंपनी आ गई हैं जैसे कि कुछ पॉपुलर कंपनी जाएं वोडाफोन आइडिया एयरटेल जिओ और यह कंपनी जब भी अपना सिम निकालती हैं किसी भी अपडेट के साथ तो उसका एक एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर जरूर रहता है
जहां से आप लोग अपने सिम को मैनेज कर सकते हो काफी बढ़िया तरीके से इसीलिए आप जिस भी कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं सबसे पहले आप लोगों को जाकर प्ले स्टोर पर सर्च करना है और उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है चलिए मैं आप लोग को नीचे नाम बता देता हूं
1• Vodafone के लिए आप लोगों को my Vodafone एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा
2• idea के सिम के लिए आप लोगों को my Idea app को डाउनलोड करना पड़ेगा
3• Jio के लिए आप लोगों को my jio application का इस्तेमाल करना पड़ेगा
4• Airtel के लिए आप लोगों को my Airtel App का इस्तेमाल करना होगा और यह सब एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर फ्री में मिलेगा
सिम कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करें | How To Find SIM Card in Whose Name
चलिए मैं आप लोगों को पता करने का सबसे आसान तरीका बताता हूं जिन भी एप्लीकेशन को मैंने ऊपर बोला है डाउनलोड करने के लिए वह सब आप लोग प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर लेना और उसे ओपन करना
1• एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आप लोगों से वहां पर नंबर मांगेगा जैसे आप लोग नंबर डाल देंगे तो उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा
2• उस ओटीपी को आप लोगों को डाल देना है और डालने के बाद जो आपका एप्लीकेशन है वह पूरी तरीके से ओपन हो जायेगा
3• उसके बाद ऊपर में आप लोग देखेंगे तो वहां पर एक नाम लिख रहा है और यह यही नाम है जिस नाम पर सिम लिया गया है जिसके नाम पर सिम रजिस्टर है
और इस एप्लीकेशन के और भी बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि अगर आपको डाटा पता करना है तो यहां पर दिखा देगा आप लोगों ने कब रिचार्ज कराया है यह भी बताएगा आप लोग का वैलिडिटी कितना दिन है यह भी पता होगा अगर आप लोग उस
कंपनी का नया सिम मंगवाना चाहते हैं अपने घर तो आप लोग मंगा सकते हैं या फिर ऑनलाइन रिचार्ज करना चाहते हैं अपने सिम पर तो आप उसी एप्लीकेशन चेक कर सकते हैं यानी कि यह एप्लीकेशन आप लोग यह बहुत ज्यादा यूज़फुल है
FAQ
नंबर से पता करें यह किसका नंबर है ?
इस तरह की जानकारी निकालना काफी मुश्किल भरा काम रहता है
नंबर से सिम का मालिक का नाम कैसे जाने ?
इसके लिए आप लोग ट्रूकॉलर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं
मेरे नाम पर कितनी सिम है कैसे पता करें ?
इसके लिए आप लोग गवर्नमेंट पोर्टल वेबसाइट पर जा सकते हैं आपको यह जानकारी मिल जाएगी
सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें ?
इसके लिए आप लोगों को अपने नजदीकी सिम कार्ड केंद्र पर जाना पड़ेगा
और भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
आप लोगों ने क्या सीखा ?
इस लेख में मैंने आपको बताया है कि यह सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता कर सकते हैं जानकारी पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~