नमस्कार दोस्तों जैसे-जैसे हमारी दुनिया Technology की तरफ बहुत ज्यादा आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कुछ बच्चों को Computer में अत्यधिक रूचि आने लगा है आज के समय में ज्यादातर बच्चे कंप्यूटर में ही लगे रहते हैं और उनका सपना होता है कि वह आगे चलकर एक बहुत बढ़िया इंजीनियर बने या Software Engineer का सकते हैं तो आज का हमारा Article इस पर होने वाला है कि
अगर हमें software engineer बनना है तो उसके लिए हमें क्या करना पड़ेगा और जैसे कि मानलो हम लोगों ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कर ली है अब इसके आगे हमें नहीं पता है कि software engineer बनने के लिए क्या पढ़ा जाए तो मैं आप लोगों को आज पूरा तरीका बताऊंगा उसके साथ कोर्स भी बताऊंगा और अगर आप software engineer बन जाते हैं तो आप की salary कितनी होगी पूरा ज्ञान आप लोगों को इसी article में मिल जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मतलब क्या होता है | what is software engineer job
अगर आप लोग एक अच्छा Software Engineer बनना चाहते हैं और महीनों का लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बना जाए इसके लिए क्या कोर्स करना पड़ेगा यह बताने से पहले आप लोगों का यह जानना जरूरी है कि आखिर Software Engineer होते कौन हैं और उन लोगों का काम क्या होता है मुझे पता है यह बहुत सारे लोगों को पता होगा

लेकिन जिन को नहीं पता है उनके लिए मैं यह बता रहा हूं Software Engineer बहुत प्रकार के होते हैं जैसे कि कुछ होते हैं App Developer कुछ होते हैं Website Developer और कुछ होते हैं artificial intelligent और इसी में कुछ Programmer होते है जिस तरह इनके अलग अलग नाम है और कैटेगरी है उसी तरह इनका अलग अलग काम होता है और सैलरी भी अलग-अलग मिलती है किसी को कम किसी को ज्यादा
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य | What software engineers do
दोस्तों जैसा कि मैंने आप लोगों को ऊपर बताया है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर में बहुत प्रकार के अलग-अलग इंजीनियर होते हैं हालांकि हम लोग इसे IT फील्ड भी बोल सकते हैं इसमें अलग-अलग लोगों को अलग-अलग काम दिए जाते हैं उनके कौशल के हिसाब से कि उन्हें सबसे ज्यादा क्या आता है इसमें मुख्य रूप से कुछ इस प्रकार के काम होते हैं
1• programming
2• app developer
3• artificial intelligent
4• machine learning
5• software testing
6• code error solving
7• website designing
12वी के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की तैयारी कैसे करें | How to Become Software Engineer After 12th
अगर आप लोग अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है और आगे आप लोग चाहते हैं कि मुझे software engineer बनना है और उसी से जुड़ा कोई कोर्स करना है तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि software engineer बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए दोस्तों एक बात का हमेशा ध्यान रखिएगा सॉफ्टवेयर इंजीनियर आप लोग सिर्फ course करने से नहीं बन सकते हैं इसके साथ-साथ आप लोगों के पास skills भी होना चाहिए
एक अच्छा software engineer बनने के लिए आप लोगों के पास कौन-कौन skill होना जरूरी है इसके बारे में हम लोग नीचे बात करेंगे फिलहाल चलिए मैं आप लोगों को कुछ कोर्स के लिस्ट देता हूं जिसे करने के बाद आप लोग Software Engineer बन सकते हैं इसमें कुछ course में पैसा ज्यादा लगेगा और कुछ कोर्स में पैसा कम लगेगा आप लोग अपने हिसाब से इसे select कर सकते हैं
1• B. Tech in Computer
2• BCA
3• DCA
4• MCA
5• ADCA
6• B. Tech in IT
अगर आप लोग इनमें से कोई भी कोर्स कर लेते हैं और अपने skills पर अच्छा खासा ध्यान देते हैं तो आप लोग एक बहुत अच्छे software engineer बन जाएंगे इसके बाद चलिए हम लोग बात करते हैं अपने इस skills के बारे में कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या-क्या स्किल होना जरूरी है
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए जरूरी स्किल्स | skills For Become Software Engineer
दोस्तों कुछ लोग सोचते हैं कि software engineer बनने के लिए अगर हम लोग किसी course को कर लेते हैं तो हम लोग बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं है जब आप लोग इंटरव्यू के लिए जाएंगे तो लोग आपके degree से ज्यादा आपका कौशल देखेंगे कि आप लोग किस काम को कितनी जल्दी करते हैं और कितनी आसानी से करते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आप लोगों के पास कुछ problem solving skill होनी चाहिए
1• आप लोगों के पास Problem Solving and Logical Thinking सोच होना जरूरी है हालाकि यह कोई स्किल नही है यह आपके दिमाग पर निर्भर करता है की आप कैसे सोचते है आप किसी समस्या को कितनी जल्दी और कैसे निपटा सकते है
2• आप लोगों को coding and programming आना चाहिए बिना इसके आप कभी भी एक सफल software engineer नहीं बन सकते क्योंकि इसमें काम ही Codeine और programming का होता है तो आप लोग इसे अच्छे से सीखिए
3• आप लोग सबसे पहले धीरे-धीरे छोटे-मोटे application develope करना सीखें क्योंकि ऐसा हो सकता है जब आप Interview में जाएं तो आप लोगों से ऐसा Task पूछा जा सकता है तो आप लोग इस पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दीजिएगा
4• इसी के साथ आप लोगों को बोलने का भी तरीका सीखना होगा थोड़ा अच्छा आप लोग Team के साथ काम करेंगे और भी बहुत सारी जो चीजें हैं वह आपको YouTube Video में मिल जाएंगे तो आप लोग वहां से पूरा Video देख सकते हैं
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है | Software Engineer Salary
सॉफ्टवेयर इंजीनियर में सैलरी कोई FIX नहीं होता है यह आपके काम पर निर्भर करता है और आप के पद पर निर्भर करता है software engineer में भी बहुत सारे career होते हैं जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है तो जैसा आप काम करेंगे वैसा आप को सैलरी मिलेगा अगर आप जैसे-जैसे पुराना होता जाएंगे यानी कि आपका experience बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी salary भी बढ़ेगी
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स फीस | Software Engineer Course Fees
दोस्तों जैसा कि मैंने आप लोगों को बताया है कि अगर आप software engineering करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या क्या course है वह सब मैंने जानकारी आपको ऊपर बताया है तो इसमें कुछ course की फीस बहुत ज्यादा High हैं
और कुछ कोर्स की Fee बहुत ज्यादा कम है अलग-अलग शहर में अलग-अलग फी लगता है तो आप लोग अपने नजदीकी किसी engineering College में जाकर पता लगा सकते हैं लेकिन मेरे हिसाब से सालाना ₹1लाख तक हो सकता है
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की नौकरी पाने में कितना समय लगता है
अगर आप लोग एक सफल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों को कड़ी मेहनत करना पड़ेगा इसमें लगभग 4 साल लग सकते हैं जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर होते हैं उन्हें कंप्यूटर के बारे में ज्यादा नॉलेज होता है अब मैंने आपको 4 साल बताया है या तो इससे कम लग सकता है या इससे ज्यादा भी लग सकते हैं कुछ कहा नहीं जा सकता है
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की 1 महीने की सैलरी कितनी है
मैंने आप लोगों को पहले भी बताया है कि इसमें आप लोगों के एक्सपीरियंस और कौशल के हिसाब से पैसा मिलता है किसी को महीने का ₹35 हजार मिलेगा तो किसी को ₹1 लाख मिलेगा अगर आप लोग सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और आप का एक्सपीरियंस काफी साल पुराना है तो ऐसी कंडीशन में आप लोगों का जो सैलरी है वह ज्यादा हो सकता है
इसे भी पढ़े ….
मुफ्त में आईफोन कैसे खरीदें
डार्क वेब क्या है और कैसे काम करता है
PayPal क्या है और इसका मालिक कौन है
फौजी को काबू में कैसे करें जरा औकात में सर्च करें
जीरोधा ( काईट ) एप्लीकेशन क्या है
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने कोर्स, करियर, योग्यता, सैलेरी | Software Engineer Kaise Bane अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें