Telegram पर Channel बना कर पैसे कमाने के 10+ तरीके 2023

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और बढ़िया Artical में दोस्तों आज के समय में अगर आप लोग पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको नौकरी पर जाने की जरूरत नहीं है बस आप लोगों को अपना दिमाग का इस्तेमाल करना है और घर बैठे पैसा कमाना है जी हां दोस्तों मैं बिल्कुल सही बोल रहा हूं Internet पर कुछ लोग रहते हैं जो घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं महीने का अगर आप लोग

घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं Telegram की मदद से तो आप लोग बिल्कुल सही Article पर आए आज का हमारा Topic है Telegram से घर बैठे पैसे कैसे कमाए दोस्तों यह Article बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होने वाला है आप लोगों के लिए तो चलिए शुरू करते हैं आप लोग अंत तक जरूर बने रहिएगा

Telegram क्या है ?

जिस तरह आप लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं लोगों के पास Massage करने के लिए Video Call के लिए या फिर Photo, Videos भेजने के लिए ठीक उसी प्रकार से Telegram भी है WhatsApp दुनिया का सबसे बड़ा Massage भेजने वाला Application है वही Telegram दूसरे Number पर आता है जो ठीक WhatsApp जैसे ही काम करता है

Telegram के बारे में बहुत ही कम जानते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है कि आज के समय में लोग WhatsApp का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे और Telegram का इस्तेमाल Movie Download करने में और पैसे कमाने में हो रहा है कैसे अगर आपको नहीं पता है तो चलिए मैं आपको बताता हूं बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं महीने का वह भी Telegram की मदद से

#1 Product और Service बेच कर पैसे कमाए

दोस्तों Telegram पर पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है आप लोग अपना कोई Product या फिर Service Telegram की मदद से बेच सकते हैं और उससे ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं और मुझे पता है यह बात आप लोगों को अच्छे से समझ में नहीं आया होगा तो इसे समझाने के लिए चलिए मैं आप लोगों को एक उदाहरण देता हूं ।

उदाहरण – जैसे कि आप लोग टेलीग्राम पर अपना एक Review Channel बना सकते हैं जिस पर आप लोग छोटे बच्चों की खिलौने वीडियो Unboxing और Smartphone जैसे gadget का Review कर सकते हैं और Amazon Affiliate का Link अपने Telegram Channel में डाल सकते हैं जब लोग उस Video को देखकर उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे तब आपको Amazon द्वारा बढ़िया commission मिलेगा और आप लोगों की कमाई भी अच्छी होगी

#2 Short Link Service की मदद से पैसा कमाए

दोस्तों अगर आप लोगों का Telegram पर कोई ऐसा चैनल है जिस पर आप लोग Link डालते हैं तो आप लोग उससे बहुत आसान से पैसा जी हां दोस्तों यह बात बिल्कुल सही है चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कैसे

Internet पर कुछ ऐसी Website है जहां पर अगर आप किसी भी Link को Short करते हैं और उसे Share करते हैं तो उस Link पर जितना भी Click आता है उसके हिसाब से आपको पैसा दिया जाता है जैसे कि मान लीजिए मेरे Short किए गए Link पर 1000 Click आ जाते हैं तो उस पर मुझे 600 से 700 तक रुपया बिलकुल आसानी से मिल जाएगा अगर आप लोग Link shortener Se Paisa Kaise Kamaye इसके बारे में पूरा Article पढ़ना चाहते हैं तो Link मैंने नीचे दिया है उस पर Click करें

#3 Course बेच कर Telegram से पैसे कमाए

दोस्तों आप लोगों ने यह बात तो जरूर सुना होगा कि अगर आप लोगों के अंदर Skill है तो आप कैसे भी करके पैसा कमा सकते हैं और इसका सबसे बड़ा उदाहरण में देने वाला जैसा कि मान लीजिए अगर आपके पास कोई Skill है Video edit, Stock Market, YouTube Channel, Facebook Ads, Drop shipping, Affiliate Marketing इस तरह के अन्य

Telegram पर Channel बना कर पैसे कमाने के 10+ तरीके 2023

तो आप लोग अपना खुद का Course बनाकर Telegram Channel पर Sell कर सकते हैं जिसमें आप लोग लाखों के Profits बना सकते हैं क्योंकि जिन लोगों को जरूरत रहेगा वह चीज सीखने का जो आप सिखा रहे हैं तो वह आपका कोर्स आपके Telegram Channel की मदद से खरीदेगा और इतना ही नहीं आप लोग इस Course को Facebook, Instagram और YouTube के जरिए भी बेच सकते हैं

#4 Promote Refferal Apps & Website

दोस्तों Play Store पर ऐसे बहुत सारे Application होते हैं जो आप लोगों को Refferal पर बढ़िया कमीशन देते हैं यानी कि अगर उस Application को आप लोग अपने दोस्त के पास भेजते हैं और आपके Link से आपका दोस्त Download करके अपना Account बनाता है तो आप लोगों को ₹100 से लेकर 1000 तक का बोनस मिलता है और कभी-कभी जब Offer चलता है तो इससे ज्यादा भी

क्योंकि Market में जितने भी नए Application आते हैं तो उन्हें ग्राहकों तक पहुंचाना रहता है और कंपनी इसीलिए उस पर Refferal Commission रख देती है कि लोग उसे Share करेंगे तो हमारा Downloading भी बढ़ेगा और लोगों को पैसा भी मिलेगा तो अगर आपको इस तरह की Application चाहिए तो YouTube पर Video देख सकते हैं

क्या हम सच में Telegram से पैसे कमा सकते है ?

दोस्तों बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल चल रहा होगा कि क्या हम सच में Telegram की मदद से पैसा कमा सकते हैं तो मैं इसका सटीक जवाब देना चाहूंगा जी हां दोस्तों आप लोग Telegram से पैसा कमा सकते हैं यह काम थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन आप रोजाना 3 से 4 घंटा इस पर मेहनत करेंगे तो आने वाले कुछ महीने बाद आप लोग 10 से ₹15000 महीने का घर बैठे कमा सकते हैं तो अभी से इस काम में लग जाओ

Telegram Channel Kaise Banaye 2023

दोस्तो Telegram से पैसा कैसे कमाया जाता है इसका मैंने आपको पूरा तरीका बता दिया है अब चलिए मैं आपको सबसे जरूरी चीज बताता हूं कि Telegram पर Channel कैसे बनाया जाता है दोस्तों इसका तरीका बहुत ज्यादा आसान है मैं आप लोगों को आसानी से बताता हूं |

#1 दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को Play Store पर जाकर टेलीग्राम Application को Download कर लेना है

#2 टेलीग्राम Application खोलते ही आपका Number मांगेगा आपको अपना Number भरकर OTP Verify कर लेना है

#3 OTP verify होते ही आपका Telegram अकाउंट Open हो जाएगा अब आप लोगों को पेंसिल का Option दिखेगा

#4 पेंसिल वाले icon पर Click करना है और New Channel का ऑप्शन Select कर लेना है

#5 अब आप लोगों को अपने Channel का नाम देना है और उसका Profile Photo लगाना है और कुछ Personal जानकारी मांगेगा उसे भरकर Submit कर देना है

लीजिए दोस्तों Telegram पर आप लोगों का Channel बंद कर तैयार हो चुका है अब इसे अपने दोस्तों के पास भेज दें और उन्हें बोले कि हमारे चैनल को Subscribe करो

FAQ

Telegram का मालिक कौन है ?

Telegram के मालिक Pavel Durov है

टेलीग्राम से कितना पैसा कमा सकते है ?

दोस्तों एक बार अगर आप लोगों के पास टेलीग्राम चैनल पर ऑडियंस आ जाती हैं तो आप लोग उनसे लाखों रुपए महीने का कमा सकते हैं

टेलीग्राम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किस देश में किया जाता है ?

टेलीग्राम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्पेन ब्राजील और भारत में किया जाता है

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Telegram पर Channel बना कर पैसे कमाने के 10+ तरीके 2023  अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें

Leave a Comment