नमस्कार दोस्तों बीते कुछ सालों से आप लोग Tesla कंपनी का नाम बहुत ही ज्यादा सुन रहे हैं कुछ लोगों को पता है कि टेस्ला कंपनी किसकी है और क्या बनाती है लेकिन ऐसे हमारे बहुत सारे भाई बंधु हैं जिन्हें यह नहीं पता है कि टेस्ला कंपनी का मालिक कौन है और टेस्ला कंपनी आखिर बनाती क्या है तो आज मैं आप लोगों को टेस्ला कंपनी का पूरा इतिहास बताने वाला हूं मेरे साथ पूरा जरूर बने रहिएगा
वैसे हमारे भारत में बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के कंपनियां हैं जो अलग-अलग प्रकार की चीजें बनाती हैं कुछ कंपनियां बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो चुकी है तो कुछ कंपनी अभी शुरू हुई हैं ठीक उसी प्रकार विदेशों में भी बहुत सारी कंपनियां शुरू होती हैं कुछ कंपनियां Billion-Dollar का बिजनेस करती हैं तो कुछ कंपनियां बैंक करप्ट हो जाती हैं और टेस्ला कंपनी पूरे विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में गिनी जाती है
टेस्ला कंपनी क्या है | Tesla kya hai
दोस्तो टेस्ला एक अमेरिकन कंपनी है और टेस्ला एक कार बनाने की कंपनी है अगर मैं साफ शब्दों में बोलूं तो टेस्ला नाम की एक कार आती है अब यह कार हमारे इंडिया के कारों से बहुत ज्यादा अलग होती है इसमें कुछ ऐसे बहुत सारे फीचर होते हैं जो इसे सबसे अलग बनाती है चलिए इसके बारे में भी हम लोग जानने की कोशिश करते हैं
टेस्ला कार एक अमेरिकन कंपनी है और टेस्ला कंपनी ऐसी कार बनाती है जो सेल्फ ड्राइव मोड पर भी चलती है यानी कि अगर आप लोगों को कार चलाना नहीं आता है तो आप लोग उसमें ऑटो पायलट मेट को ऑन कर सकते हो आप लोगों को जहां पर जाना है उसका लोकेशन भी सेट कर सकते हैं टेस्ला की कार आपको वही ले जाकर रुकेगी यानी कि वह ऑटो ड्राइविंग से चलती है
और सिर्फ इतना ही नहीं बाकी कारों को चलाने के लिए पेट्रोल या डीजल की आवश्यकता पड़ती है लेकिन टेस्ला कार में ऐसा नहीं है अगर आप लोग इसे एक बार चार्ज करते हैं तो यह आप लोगों को 400 किलोमीटर तक का सफर तय करवा सकती है यानी कि आप लोगों को इस में पेट्रोल या डीजल या किसी भी प्रकार का गैस डालने की जरूरत नहीं है
टेस्ला कंपनी का मालिक कौन है | Tesla company ka Malik kaun hai
दोस्तों टेस्ला कंपनी के मालिक का नाम ही लोन मस्त है और मुझे यह पता है कि आप लोगों ने इनका नाम कभी ना कभी जरूर सुना होगा एलोन मस्क टेस्ला कंपनी के मालिक हैं और उसी के साथ साथ ही यह विश्व के सबसे अमीर आदमी है और आज के समय में इनका नेटवर्क तक लगभग $300 बिलियन डॉलर के करीब है

और उसी के साथ साथ किया हाइपरलूप द बोरिंग टेस्ला पेपाल जैसे बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीईओ हैं इनका पूरा नाम Elon Reeve Musk है इनका टेस्ला का हेड क्वार्टर कैलिफोर्निया अमेरिका में है
टेस्ला कंपनी का इतिहास | history of Tesla company
टेस्ला कंपनी अमेरिका की एक जानी-मानी इलेक्ट्रॉनिक कार कंपनी है और इस कंपनी की शुरुआत लगभग 2003 में हुई थी इस कंपनी को शुरू करने के पीछे चार लोगों का सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है martin Eberhard , Marc Tarpenning , Nikola Tesla , JB Straubel और उसके बाद निकोला टेस्ला के नाम पर इस कंपनी का नामकरण किया गया निकोला टेस्ला एक इंजीनियर और भौतिक विज्ञान के महानायक थे
टेस्ला कंपनी ने अपनी पहली कार 2012 में लांच की जिसकी कीमत बहुत ज्यादा सस्ती थी और इस कार का मॉडल एस था उसके बाद जिसे एक बार चार्ज करने पर वह 400 किलोमीटर से भी ऊपर जाता था इसमें 5 दरवाजे थे और धीरे-धीरे करते-करते टेस्ला कंपनी बहुत ज्यादा बदलाव की और अभी के समय में टेस्ला की कुछ सबसे बढ़िया और महंगी कार है जिनका लिस्ट में आप लोगों को नीचे दे दिया हूं
Tesla model 3 = 60.00 Lakh
Tesla model X = 2.00 cr
Tesla model Y = 70.00 Lakh
Tesla model S = 1.50 Cr
Tesla model cyber truck = 50.60 Lakh
Tesla की शुरुआत भारत में कब से हुई
दोस्तों ऊपर के आर्टिकल में मैंने आप लोगों को यह सब तो बता दिया है कि नहीं टेस्ला कंपनी क्या है और टेस्ला कंपनी का मालिक कौन है और टेस्ला कंपनी का पूरा इतिहास अब चलिए मैं आपको यह बताता हूं कि टेस्ला कार भारत में कब आई
एक न्यूज़ के हिसाब से किस कंपनी की कार भारत में 2016 में ही आने वाली थी लेकिन कुछ सरकारी मुद्दों और सरकारी टैक्स के चलते इसे रोक दिया गया लेकिन 2021 तक tesla Car भारत में आ गई और धूम मचा रही है
FAQs
टेस्ला किस देश की कंपनी है ?
टेस्ला कंपनी के मालिक एलोन मस्क अमेरिका के निवासी हैं और इसलिए टेस्ला एक अमेरिकन कंपनी है
टेस्ला कंपनी के सीईओ कौन है ?
टेस्ला कंपनी के मालिक एलोन मस्क अमेरिका के निवासी हैं और इसलिए टेस्ला एक अमेरिकन कंपनी है
टेस्ला क्या है ?
टेस्ला एक अमेरिकन इलेक्ट्रिक कार कंपनी है और इसके मालिक के एलोन मस्क है
इसे भी पढ़ें
नेटफ्लिक्स क्या होता? है कैसे डाउनलोड करें
लिखावट सुधारने के 10 तरीके | handwriting tips in Hindi
नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं 2023
7 दिनों में 10 किलो वजन कम करें
कुछ आखरी शब्द
आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है कि टेस्ला क्या है और टेस्ला कंपनी का मालिक कौन है अगर आप लोगों को जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
अगर आप लोग मुझसे बात करना चाहते हैं या फिर हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो इस पोस्ट के नीचे comments कर सकते हैं या हमारे contact us पेज को देख सकते है