भारत में हर साल अलग-अलग प्रकार की फिल्में निकलती है जिनमें से कुछ फिल्में धर्म पर होती है कुछ फिल्में पुरानी रीति रिवाज ऊपर होती है तो कुछ फिल्में भारत के ऊपर होती हैं और उन्हें जमकर खूब सारा प्यार भी मिलता है अभी हाल ही में अल्लू अर्जुन की पुष्पा मूवी निकली थी जिसमें दिखाया गया था
कि किस तरह लोग चंदन की लकड़ी का स्मगलिंग करते हैं और पुलिस उन्हें पकड़ती है वह फिल्म भारत में बहुत सुपरहिट साबित हुई और कमाई भी जम के की The Kashmir File Review
लेकिन आज हम लोग बात करने वाले हैं यह कैसी फिल्म के बारे में जो भारत में बहुत ज्यादा चर्चे में चल रही है जब से इस फिल्म के डायरेक्टर कपिल शर्मा शो पर आए तब से इस फिल्म का नाम चारों तरफ फैल गया है और इसके साथ-साथ इसमें कुछ कंट्रोवर्सी भी हो रहा है वह क्या है चलिए मैं
आप लोगों को बताता हूं द कश्मीर फाइल कैसी मूवी है जिसे देखने के बाद दर्शक इस फिल्म को बनाने वाले डायरेक्टर अग्निहोत्री के पैर छू रहे हैं और बोल रहे हैं की सालों पहले जो दर्द हम लोग भूल गए थे आज फिर से वह ताजा हो गए
द कश्मीर फाइल मूवी किरदार | the Kashmir file movie Caste
द कश्मीर फाइल फिल्म को डायरेक्ट किए हैं विवेक अग्निहोत्री जो कि एक बहुत फेमस फिल्म डायरेक्टर है इस फिल्म को हिंदी भाषा में बनाया गया है यह फिल्म 11 मार्च 2022 को ही भारत में रिलीज हो गया था प्रोडक्शन कंपनी जी स्टूडियो है
अगर बात करें इस फिल्म में मेन किरदार की तो इसमें 10 सबसे मेन किरदार है जिनमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े धुआंधार एक्टर भी शामिल है चलिए उन सब के नाम मैं आपको बताता हूं
अनुपम खेर , मिथुन चक्रवर्ती , पुनीत ईसर , प्रकाश बेलावाड़ी , पल्लवी जोशी , भाषा सुंबली , मृणाल कुलकर्णी , चिन्मय मंडलेकर , दर्शन कुमार और अमन इकबाल जैसे धुआंधार बॉलीवुड के एक्टर शामिल है
क्या है द कश्मीर फाइल को कहानी | The Kashmir File Real Story in Hindi
अगर मैं आप लोगों को द कश्मीर फाइल मूवी की सच्ची कहानी आसान भाषा में समझाऊं तो इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह कश्मीर के घाटियों में रहने वाले लाखों हिंदू पंडितों को भगाया गया और इतना ही नहीं जो कश्मीर छोड़कर नहीं भागते थे उन्हें कश्मीरी आतंकवादियों द्वारा जान से मार दिया जाता था
और सिर्फ इतना ही नहीं आतंकवादी कश्मीरी पंडितों से कहते थे कि अगर तुमको यहां पर आना है तो हमारे साथ अल्लाह हू अकबर का नारा लगाना पड़ेगा या फिर तुम लोग जान से मार दिए जाओगे नहीं तो यहां से भाग जाओ
और धीरे-धीरे कश्मीर की हालत इतनी ज्यादा खराब होने लगी कि आतंकवादियों ने एक-एक करके पंडितों की हत्या करना शुरू कर दिए हत्या के साथ-साथ वह महिलाओं और लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न रेप और मर्डर जैसी घटना का अंजाम देना भी शुरू कर दिए यह देखकर वहां के हिंदू पंडित बहुत ज्यादा डर गए और वहां से पलायन करना शुरू कर दिए और 1990 से 1992 के बीच लगभग 50000 से भी ज्यादा कश्मीरी हिंदू पंडित कश्मीर छोड़ दिए
और आपको जानकर हैरानी होगी कि 1990 से 2011 तक लगभग 400 तक कश्मीरी हिंदू पंडितों की हत्या हुई है और अभी लगभग 5000 से ज्यादा हिंदू पंडित कश्मीर में रहते हैं और इस फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है जिस जिस ने भी इस फिल्म को देखा है उनके पुराने जख्म वापस उभर आए हैं और उनके आंखों में आंसू भी आए
फिल्म द कश्मीर फाइल का विवाद क्या है | the Kashmir file movie controversy
भारत के लोग कश्मीर फाइल पिक्चर को देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक थे और भारत में इसके चारों तरफ से तारीफ भी हो रही थी लेकिन ऐसा क्या हो गया कि यह फिल्म विवादों के बीच फंस गया चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि आखिर द कश्मीर फाइल मूवी के विवाद की शुरुआत कहां से हुई
आप लोग कपिल शर्मा सो के मालिक कपिल शर्मा को तो जानते ही होंगे अगर कोई भी बॉलीवुड की फिल्म निकलती है तो वह कपिल शर्मा शो में जरूर आती है ताकि उसको थोड़ा प्रमोशन मिले जब लोगों ने कश्मीर फाइल फिल्म को देखा और उन्हें अच्छा लगा तो लोग पूछने लगे इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से कि सर आप कपिल शर्मा शो में क्यों नहीं गए फिल्म के प्रमोशन के लिए
और तब इस बात पर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया कि मैं गया तो था लेकिन कपिल शर्मा ने हमारी फिल्म कश्मीर फाइल को प्रमोट करने से मना कर दिया और इतना ही कहते कपिल शर्मा के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई ट्विटर और सोशल मीडिया पर #BoycottKapilSharmaShow ट्रेंड करने लगा और उसके बाद कपिल शर्मा ने भी इस पर अपना जवाब दिया
कपिल शर्मा ने बोला कि यह बात सच नहीं है उन्हें फंसाया जा रहा है बाकी जो लोग उन पर इल्जाम लगा रहे हैं उनका तो वह कुछ नहीं कर सकते और उनको एक explanation देने की भी कोई जरूरत नहीं है
और इस विवाद के बाद इस फिल्म पर दो तीन और विवाद आ गए राजनीति और बॉलीवुड क्रिकेटर से लेकर धीरे-धीरे यह फिल्म विवादों के बीच फसती गई लेकिन अभी यह फिल्म रिलीज हो चुकी है अगर आप लोगों ने नहीं देखा तो जरूर से अपने नजदीकी सिनेमाघर में इस फिल्म को देखिएगा
और भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
इस लेख आखिरी निष्कर्ष
आज का हमारा यह पोस्ट थोड़ा अलग हुआ है आज हमने The Kashmir file फिल्म की सच्ची कहानी और थोड़ा सा Review दिया हूं अगर अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा
अगर आप लोग मुझसे कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं या मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं या हमारे contact us पेज को देख सकते हैं