दोस्तों पहले के समय में हमें टीवी देखने के लिए टीवी खरीदना पड़ता था लेकिन आज के समय में हमें टीवी देखने के लिए बस एक स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत है जैसा कि आप लोगों को पता है कि आज के समय में हर एक स्मार्टफोन बिल्कुल टीवी की तरह काम कर रहा है और उससे कई हद तक अच्छा काम कर रहा है और सब लोग अब टीवी को छोड़कर मोबाइल फोन में आ चुके हैं और ठीक इसी प्रकार आज हम लोग बात करने वाले हैं आईपीएल के बारे में
पहले के समय में लोग आईपीएल देखने के लिए अपने दोस्तों के या रिश्तेदारों के घर जाते थे लेकिन आज के समय में आईपीएल देखने के लिए आप लोगों को टीवी की जरूरत नहीं बस स्मार्टफोन की जरूरत है अब कुछ लोग यहां पर बोलेंगे कि आईपीएल देखने के लिए तो हमें पैसा देना पड़ता है मोबाइल में लेकिन आज मैं आप लोगों को एक ऐसा एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिसका नाम है थोप टीवी
और यह बहुत ही ज्यादा प्रचलित एप्लीकेशन है आईपीएल देखने के लिए अगर आप लोगों ने इसके बारे में सुना है तो अच्छा है अगर नहीं सुना है तो चलिए मैं आपको बताता हूं यह एप्लीकेशन कैसे काम करता है कैसे इसे डाउनलोड किया जाता है और इस्तेमाल किया जाता है A to Z पूरी जानकारी में आप लोगों को बताऊंगा
Thop Tv क्या है
थोप टीवी एप्लीकेशन डाउनलोड कर आने से पहले या फिर इसे इस्तेमाल कैसे करना है या सिख आने से पहले मैं आप लोगों को यह समझाना चाहता हूं कि थोप टीवी एप्लीकेशन क्या है और इसका इस्तेमाल हम लोग किन किन चीजों को देखने में कर सकते हैं तो चलिए सबसे पहले हम लोग यह समझते हैं

Thop TV अक्षरा का नया टेक्नोलॉजी या नया एप्लीकेशन है जो आज से 2 साल पहले लांच किया गया था और इस एप्लीकेशन में आप लोग वीडियो मूवी टीवी स्पोर्ट चैनल और IPL Free 2023 जैसे मैचों को फ्री में देख सकते हैं आप लोगों को एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं पड़ेगी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप लोग मोबाइल और लैपटॉप कंप्यूटर हर एक टेक्नोलॉजी में कर सकते हैं
जब यह एप्लीकेशन लांच हुआ था तब इसके बारे में किसी को नहीं पता था लेकिन धीरे-धीरे लोग इसके बारे में जानने लगे और कुछ ही सालों में Thop TV Download करने वालों की संख्या करोड़ों में पहुंच गए और आज भारत में ही शायद ऐसे लोग होंगे जिन्हें आईपीएल देखना पसंद है और उन्होंने इस एप्लीकेशन को नहीं रखा है
Thop TV Download Kaise Kare 2023
थोप टीवी डाउनलोड कैसे करें अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं तो चलिए मैं आप लोगों को कुछ ऐसे तरीके बताता हूं जिनकी मदद से आप लोग Thop Tv को डाउनलोड कर पाएंगे पहली बात मैं आपको बता दूं कि जो लोग सोचते हैं कि Thop Tv हम प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे तो यह बिल्कुल गलत सोचा थोप टीवी आपको Play Store पर नहीं मिलेगा आपको ऐसे गूगल से डाउनलोड करना पड़ेगा कैसे चलिए मैं आपको बताता हूं
चेतवानी • थोप टीवी एक प्रोफेशनल प्ले स्टोर का एप्लीकेशन नहीं है हम लोग इसे प्रमोट नहीं कर रहे हैं इस तरह के एप्लीकेशन सुरक्षित नहीं होते हैं मैं बस आप लोगों को इसके बारे में जानकारी प्रदान कर रहा हूं और इसके बारे में मैं अपने तरफ से कोई राय नहीं देना चाहता हूं इस तरह का काम एक दंडनीय अपराध है
1• सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल में जो क्रोम ब्राउज़र है उसे Open करना है और सर्च में Thov टीवी लिखकर सर्च करना है
2• इतना करने के बाद आप लोगों के सामने बहुत सारी Website आ जाएंगी अब आप लोगों को किसी एक वेबसाइट पर Click करना है और उसके अंदर चले जाना है
3• आप लोगों को हर एक Website पर Thop TV एप्लीकेशन मिल जाएगा एक ही क्लिक में Download कर सकते हैं तो आप लोग टेंशन ना लीजिएगा
4• अब जैसे ही आप लोग Download के अंदर जाएंगे तो डाउनलोड का एक बटन दिखेगा आप लोगों को उस पर Click कर देना है बस आपका थोप टीवी Application Download हो जायेगा
Thop Tv पर Free Ipl 2023 कैसे देखे
तो दोस्तों मैंने आप लोगों को यह सब तो बता दिया है कि कैसे आप लोग Thop टीवी एप्लीकेशन को Install कर सकते हैं अब चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि कैसे आप लोग इसका इस्तेमाल करके 2022 का फ्री आईपीएल मैच अपने भाषा हिंदी इंग्लिश मराठी बंगाली तेलुगु में कैसे देख सकते हैं तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं
सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल में Thop TV एप्लीकेशन को डाउनलोड करके Install कर लेना है
उसके बाद आप लोगों को एप्लीकेशन को स्टार्ट करना है अब आप लोगों के सामने भी VPN जोड़ने का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करके भी VPN को कनेक्ट कर देना है
उसके बाद आप लोगों के सामने बहुत सारे टीवी चैनल दिखाई देंगे आप लोग उसमें अपना मन पसंदीदा चैनल सिलेक्ट करके उसका आनंद उठा सकते हैं
अब अगर आपको क्रिकेट देखना है तो सबसे ऊपर में आप लोगों को Sports का चैनल मिलेगा उस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपको आईपीएल Free में देखने का मौका मिल जाएगा ओह भी Live
FAQs
Thop Tv पर आईपीएल फ्री में चलता है ?
जी हां दोस्तों आप लोग थोप टीवी पर आई पी एल 2022 का मैच लाइव फ्री में देख सकते हैं आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं है
क्या Thop Tv पर subscription लेना पड़ेगा ?
थोप टीवी एक बिल्कुल फ्री प्लेटफार्म है यहां पर आप लोग वीडियो फिल्म मैच सब फ्री में देख सकते हैं एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं है
क्या Thop TV का इस्तेमाल करना सुरक्षित है ?
नहीं दोस्तों या बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि जो एप्लीकेशन Play Store पर होता है वह सुरक्षित एप्लीकेशन होता है अगर आप किसी Application को Website से Download करते हैं तो वह सुरक्षित नहीं माना जाता
इसे भी पढ़े
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2023
2 step verification क्या होता है
Jio phone Me Free Fire Kaise Khele
आईपीओ क्या होता है | What is IPO
गूगल पर अपना Photo कैसे Upload करे
कुछ आखिरी शब्द
दोस्तों आज के इस बढ़िया आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है कि कैसे आप लोग top TV application download कर सकते हैं और Ipl 2023 का मजा मुफ्त में उठा सकते हैं
जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करिएगा अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे Comments करें अन्यथा हमारे contact US को देखें