भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनियां 2023 | Top 10 Biggest Companies in India

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानने वाले हैं कि भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनी कौन कौन सी है जैसा की आप लोगों को पता ही होगा कि हमारा देश भारत कितना बड़ा है और इसमें अलग-अलग प्रकार के कंपनी से जो अलग-अलग प्रकार की काम करती हैं उन्हीं में से कुछ कंपनी ज्यादा बड़ी है तो कुछ कंपनी ज्यादा छोटी है

और कुछ कंपनीज तो अभी शुरु हुई है जब भी हमारे सामने कोई बड़ी-बड़ी कंपनियों की बात करता है तो उसमें सबसे ज्यादा नाम अमेरिका जापान और सिंगापुर जैसे देशों का आता है और यह बात कहीं कहीं सच भी है विदेशों में बहुत बड़ी बड़ी कंपनी आ गई है जो भारतीय कंपनी को टक्कर दे रही हैं लेकिन हमारी भारतीय कंपनी भी कुछ कम नहीं है 

एक देश को सफल बनाने के लिए उस देश में जितने भी कंपनी से उनका बहुत योगदान रहता है अगर आपका कंपनी अच्छा चलेगा उसमें ज्यादा मजदूर काम करेंगे उन्हें अच्छा वेतन मिलेगा तब आपका देश आर्थिक रूप से मजबूती की ओर जाएगा और यह परिभाषा आप लोगों के सामने ही है जापान कनाडा और चाइना जैसे देशों को आप लोग देख सकते हैं 

चलिए अब मैं आप लोगों का समय नष्ट नहीं करता हूं और यह बताता हूं कि भारत की टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनी कौन कौन सी है जिसकी कमाई भी ज्यादा है और उसका वैल्यूएशन भी ज्यादा है

भारत की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है टॉप 10 लिस्ट 2022

दोस्तों चलिए अब मैं आप लोगों को भारत की टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है इसके बारे में बताता हूं और साथ में मैं आप लोगों को यह बताऊंगा कि वह कंपनी कब शुरू हुई थी और क्या काम करती है चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते हैं 

1• Reliance industry [ रिलायंस इंडस्ट्रीज ]

दोस्तों आज के समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है इस कंपनी की शुरुआत 1966 में हुई थी इस कंपनी को शुरू करने वाले मुकेश अंबानी जी के पिता धीरूभाई अंबानी थे धीरूभाई अंबानी ने सालो मेहनत करके रिलायंस कंपनी को इतना आगे बढ़ाया है

और आज के समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मालिक मुकेश अंबानी है जिन्हें आप लोग भारत के दूसरे सबसे अमीर इंसान के रूप में जानते हैं जिनका संपति 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ऊपर है आज रिलायंस इंडस्ट्रीज एक नहीं बल्कि कई सारे क्षेत्रों में अपनी पकड़ बना ली है और काम करती है जैसे – पेट्रोलियम कपड़ा पॉलिस्टर और एनर्जी का व्यापार और इत्यादि

2• TCS [ टाटा कंसल्टेंसी सर्विस ]

टाटा कंसल्टेंसी सर्विस भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी है और यह एक मल्टीनैशनल इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है टीसीएस कंपनी टाटा समूह की कंपनी है इस कम्पनी की शुरुआत 1968 में  कंसलटेंसी से रिलेटेड काम के लिए हुआ लेकिन 1980 आते आते यह कम्पनी सॉफ्टवेयर की फील्ड में आ गई और सॉफ्टवेयर बनाने लगी

टीसीएस एक ऐसी कंपनी है जो हर साल भारत के हजारों युवाओं को अच्छे सैलरी पर नौकरी देती है जो युवा काफी दिनों से कंप्यूटर सीख रहे हैं या आईटी कम्प्यूटर साइंस के अंदर उनकी अच्छी जानकारी है तब टीसीएस दुनिया की दूसरी बड़ी बड़ी कम्पनियों के लिए काम करती है जैसे वोडाफोन लैंडरोवर बीएसएनल एसबीआई बैंक और ईटीसी

3• HDFC [ एचडीएफसी ]

दोस्तों भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है एचडीएफसी आप लोगों ने इसका नाम तो जरूर सुना होगा या फिर शायद एचडीएफसी बैंक में आप लोगों का खाता जरूर होगा या एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है और भारत की तीसरी सबसे पूजी वाली और बड़ी कंपनी है और इसका हेड क्वार्टर मुंबई बांद्रा में स्थित है इस कंपनी की स्थापना अगस्त 1994 में की गई थी 

और अगर बात करें कि एचडीएफसी का फुल फॉर्म क्या होता है तो वह हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन होता है

4• Infosys [ इन्फोसिस ]

भारत की चौथी सबसे बड़ी कंपनी इन्फोसिस है इंफोसिस एक सॉफ्टवेयर मल्टीनेशनल कंपनी है और इस कंपनी की शुरुआत 1981 में हुई थी किस कंपनी का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है इस कंपनी को शुरू करने वाले व्यक्ति का नाम एन आर नारायण मूर्ति है ऐसा कहा जाता है कि नारायणमूर्ति सिर्फ ₹10000 उसे इस कंपनी को शुरू किए थे और आज यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है 

5• HUL [ हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड ]

भारत की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड अब जिन को नहीं पता है कि यह कंपनी कैसी है और क्या चीज बनाती है तो चलिए इसके बारे में मैं आप लोगों को थोड़ा समझाता हूं यह एक ऐसी कंपनी है जो हर प्रकार की चीज बनाती है जैसे कि कुछ खाने वाला चीज हो गया या फिर तेल हो गया या ब्यूटी केयर प्रोडक्ट हो गया मेडिसिन हो गया इस तरह की चीजें जो हम लोग रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं 

इस कंपनी की शुरुआत 17 अक्टूबर 1933 में की गई थी और जब मैंने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी के मालिक का नाम सर्च किया गूगल पर तो यहां पर मुझे अनेक नाम मिले जो आप लोग यहां पर देख सकते हैं 

Hindustan vanspati

mgf. co ltd .

United traders Ltd.

liver brothers

6• ICICI [ आईसीआईसीआई ]

आई सी आई सी आई भारत की एक बहुत ही प्रमुख बैंकिंग सेवा है आप लोगों में से कुछ लोग जरूर इसका इस्तेमाल करते होंगे यह भारत की छवि सबसे बड़ी कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत 15 अक्टूबर 1994 में हुई थी अगर बात करें इस कंपनी के मालिक की तो उनका नाम है संदीप बक्शी और इस कंपनी का जो हेड क्वार्टर है वह वडोदरा में स्थित है

7• SBI [ एसबीआई ]

एसबीआई का पूरा नाम होता है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आप लोगों ने इसका नाम तो जरूर सुना होगा भारत में 70 परसेंट से भी ज्यादा लोगों का इस बैंक में एक ना एक अकाउंट जरूर होगा यह भारत की सातवीं सबसे बड़ी कंपनी है इस कंपनी का कार्यालय पूरी दुनिया भर में उपलब्ध है आप जिस देश से मन चाहे उस देश से इस कंपनी से कांटेक्ट कर सकते हैं इस कंपनी का मार्केट कैपिटल 3 लाख करोड़ से भी ज्यादा है

8• Kotak Mahindra Bank [ कोटक महिंद्रा बैंक ]

कोटक महिंद्रा बैंक भारत की एक बहुत जानी मानी कंपनी है यह कंपनी एक बैंकिंग और वित्तीय सेवा से जुड़ी कंपनी है और यह भारत के लोगों को अलग-अलग प्रकार की सुविधाएं प्रदान करती है आज पूरे भारत में कोटक महिंद्रा बैंक के लगभग 400 से भी ज्यादा शाखाएं हैं इस कंपनी की शुरुआत 8 अप्रैल 1985 में हुआ था इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है 

9• Bajaj finance [ बजाज फाइनेंस ]

बजाज फाइनेंस कंपनी भारत की 9वि सबसे बड़ी कंपनी है और यह बजाज ग्रुप की कंपनी है बजाज ग्रुप लगभग कुछ सालों से ताबड़तोड़ कमाई कर रहा है और यही कारण है कि आज यह भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो चुका है बजाज फाइनेंस लोगों को अलग-अलग प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराता है वह किसी भी तरह की सुविधा हो सकता है पैसों की सुविधा गाड़ी की सुविधा या फिर कुछ भी 

बजाज फाइनेंस कंपनी के मालिक का नाम राहुल बजाज था अगर आप लोगों को किसी भी प्रकार का लोन चाहिए तो आप लोग बजाज फाइनेंस से ले सकते हैं लोन लेने के लिए यह बहुत ही आसान सुविधा है 

10 • IOC [ इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ]

दोस्तों भारत की दसवीं सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन है यह पेट्रोल और डीजल प्रदान करने वाली कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत 1959 में की गई थी और आज इस कंपनी के प्रमुख श्रीकांत माधव वैद्य जी इस कंपनी को भारत का एक बहुत ही मजबूत कंपनी माना जाता है

FAQ

भारत की सबसे बड़ी कंपनी कौन है ?

भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है 

भारत में कितने विदेशी कंपनियां हैं ?

भारत में लगभग 13 हजार विदेशी कम्पनियां है

भारत की सबसे पुरानी कंपनी कौन है ?

वाडिया ग्रुप स्थापना 1736

इसे भी पढ़ें

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2023

2 step verification क्या होता है

Jio phone Me Free Fire Kaise Khele 

आईपीओ क्या होता है | What is IPO

गूगल पर अपना Photo कैसे Upload करे

    आप लोगों ने क्या सीखा

    नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताया हूं कि Bhart ki 10 Sabse Badi companies kaun hai 2022

    जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करिएगा अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे Comments करें अन्यथा हमारे contact US को देखें

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *