मोबाइल से ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें | Tatkal Ticket Kaise Book Kare Mobile Se

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि कैसे आप लोग अपने मोबाइल फोन से ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हो वह भी कंफर्म टिकट बहुत से लोगों को यह लगता है कि मोबाइल फोन से कभी भी टिकट बुक नहीं हो

सकता रेलवे का लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप लोग जहां से टिकट बुक करवाएंगे वहां से आप लोगों को सस्ता टिकट आपके फोन पर मिलेगा वह भी सरकारी वेबसाइट पर जाकर इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए गा मैं आपको समझाता हूं 

आईआरसीटीसी की मदद से रेलवे का टिकट बुक करें | Book railway tickets with the help of IRCTC

वैसे रेलवे का टिकट बुक करने के लिए मोबाइल फोन से बहुत सारे तरीके हैं लेकिन जो सबसे आसान और सस्ता तरीका है वह है आईआरसीटीसी की मदद से यहां पर आप लोगों को सस्ते और अच्छे रेलवे टिकट मिल जाते हैं और इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है जिन लोगों को लगता है कि यह बहुत ही भारी काम है

और इससे हम लोग घर पर नहीं कर सकते तो यह बिल्कुल गलत है इस लेख में मैं आपको इतना आसान तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप लोग कभी भी जब चाहे फटाक से अपना टिकट बुक कर सकते हैं खुद से ही चाहे आप ही ऐसी में जाना चाहते हो फर्स्ट क्लास में जाना चाहते हो या फिर कंफर्मेशन कराना चाहते हैं 

रेलवे का टिकट कैसे बुक करें | How to Book Railway Ticket Online

चलिए मैं आप लोगों को बुक करने का तरीका बताता हूं जैसे जैसे मैं आप लोगों को बताऊंगा बिल्कुल ठीक प्रकार से आप लोगों को उसी तरह करना है और उसकी मदद से आप लोग 5 मिनट के अंदर एक बढ़िया सा रेलवे टिकट अपने लिए बुक कर सकते हो और जहां चाहे वहां पर सफर कर सकते हैं तो चलिए मैं आप लोगों को इसके वास्ते पूरा समझाता हूं 

1• सबसे पहले आप लोगों को IRCTC के सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर डिटेल्स भरकर लॉगिन कर लेना है 

2• उसके बाद आप लोगों से पूछेगा कि आप लोग कहां से कहां जाना चाहते हैं यानी कि सबसे पहले वह आप लोगों से From और To पूछेगा आप लोग जहां से जहां तक जाना चाहते हैं उस स्थान को लिख दीजिए

3• उसके बाद आप लोगों से दिनांक पूछेगा कि आप लोग किस तारीख में अपना रेलवे का टिकट चाहते हैं किस तारीख को आपको सफर करना है उसे आपको सिलेक्ट कर लेना है 

4• उसके बाद आप लोगों को एक ऑप्शन दिखाएगा ऑल क्लास का इसका मतलब है कि आप लोग कौन सा क्लास सिलेक्ट करना चाहते हैं एसी वाला फर्स्ट एसी वाला चेयर कार वाला या फिर और भी बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएगा तो आप सिलेक्ट कर लेना 

5• उसके बाद आप लोगों से बोगी सिलेक्ट करने के लिए बोलेगा आप लोग जनरल में जाना चाहते हैं कि लेडीस में या फिर तत्काल में प्रीमियम तत्काल इस तरह का ऑप्शन मिलेगा तो आप लोग सिलेक्ट कर लेना जो भी आपको सूटेबल पड़े 

6• जैसे ही आप लोग यह सारा डिटेल्स भर देंगे तो आप लोगों से सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करने के लिए बोलेगा आप लोगों को उस पर क्लिक कर देना है

7• क्लिक करने के बाद आप लोगों से सारा डिटेल्स दिखाएगा और टिकट का पैसा भी दिखाएगा तो आप लोगों को उस पर क्लिक करना है और Book Now का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है 

8• Book now के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप लोगों से पैसा कटाने के लिए बोलेगा आपके रेलवे टिकट के लिए तो जितना पैसा वह बोला है उतना पैसा आप लोगों को या तो अपने बैंक के अकाउंट या फिर ऑनलाइन पेमेंट के थ्रू या किसी और माध्यम से आपको कटाना है चार्ज देना है उसका और आपका टिकट बुक हो जाएगा 

train ka ticket kaise book Karen | Train ka Ticket kaise Nikaalen 

अगर आप लोगों को यह अच्छा से समझ में नहीं आया होगा तो आप लोग यूट्यूब पर जाकर सर्च कर सकते हैं कि रेलवे का टिकट कैसे बुक करें आप लोगों के सामने बहुत सारा वीडियो आ जाएगा उसमें आप लोग बिल्कुल अच्छे से देख देख समझ जाएंगे और खुद से टिकट बुक कर लेंगे 

FAQ

स्लीपर टिकट क्या होता है ?

स्लीपर में यात्रियों के लिए 72 से 75 सीटें होती हैं जिनमें बहुत ही आरामदेह यात्रा कर सकते हैं

ट्रेन का रिजर्वेशन कैसे करते हैं ?

इसके लिए आप लोगों को आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर जाना है और वहां से रिजर्वेशन कर लेना है 

घर बैठे रेलवे टिकट कैसे बुक करें ?

इस पर मैंने आप लोगों को पूरा आर्टिकल लिखकर बताया है जिसे आप लोगों पर पड़ सकते हैं 

इसे भी पढ़ें ?

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें

शेयर मार्केट कैसे सीखे शेयर मार्केट का गणित 

सिम कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करें 

जीडीपी का क्या मतलब होता है

पेन कार्ड क्या होता है इसे कैसे बनाएं ऑनलाइन

आप लोगों ने क्या सीखा ?

इस लेख में मैंने आपको बताया है कि आप लोग रेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे बुक कर सकते हैं जानकारी पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~

Leave a Comment