नमस्कार दोस्तों आज मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि टीआरपी क्या होता है जब भी आप लोग किसी भी News channel को देखते हैं या फिर कहीं भी टीवी देखते हैं तो वहां पर आप लोगों के सामने टीआरपी का नाम जरूर आता होगा या फिर आप लोग सलमान खान का शो Bigg Boss तो जरूर देखते होंगे ऐसा माना जाता है कि बिग बॉस का टीआरपी बहुत ज्यादा High रहता हूं तो आखिर यह TRP होता क्या है इसका Full form क्या है आज मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूं
टीआरपी इतना ज्यादा प्रचलित शब्द बन गया है की राह चलते कोई भी निशान पूछ देता है कि बेटा टीआरपी किसे कहते हैं अगर तुम टीवी देखते होगे तो तुम्हें पता भी होगा ऐसा मेरे साथ एक बार हुआ है तो मैंने सोचा चलो आप लोगों को बता देता हूं कि इसका मतलब क्या होता है और किसी भी चैनल के लिए उसका टीआरपी कैसे तय किया जाता है पूरी जानकारी आप लोगों को विस्तार पूर्वक मिलेगी
Table of Contents
टीआरपी का क्या मतलब होता है | what is TRP in Hindi
दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता है कि आपकी टीवी पर बहुत सारे चैनल दिखाए जाते है जिस पर अलग-अलग धारावाहिक या फिर अलग-अलग फिल्मों को दिखाया जाता है कुछ न्यूज़ चैनल भी होते हैं अब जब इतने सारे चैनल है तो जाहिर सी बात है उन सब में कंपटीशन जरूर होगा कि
मेरा चैनल सबसे ज्यादा आगे चल रहा है मेरे चैनल को लोग सबसे ज्यादा देख रहे हैं जिस तरह यूट्यूब पर कंपटीशन चलता रहता है तो इसी कंपटीशन को मापने के लिए की किस के चैनल पर लोग कितना ज्यादा देर तक टिके रहते हैं और उसे देखते हैं उसी गणना को हम लोग टीआरपी कहते हैं
टीआरपी का फुल फॉर्म क्या होता है | TRP Full From in Hindi
अगर मैं आप लोगों को टीआरपी का हिंदी क्या होता है बताओ तो उसका मतलब होता है टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट अब इसका क्या मतलब होता है चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं टेलीविजन का मतलब होता है
टीवी और रेटिंग का मतलब होता है कि लोग चैनल पर कितनी देर तक टिके रहते हैं और वह उसे कितना पसंद कर रहे हैं और पॉइंट का मतलब होता है नंबर और सब मिलकर होता है टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट और इसी को हम लोग इंग्लिश में टीआरपी कहते हैं
टीआरपी की गणना कैसे की जाती है | TRP kaise pata Kiya jata hai
दोस्तों मैंने आप लोगों को यह तो बता दिया है कि टीआरपी क्या होता है और टीआरपी का फुल फॉर्म क्या होता है अब चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि टीआरपी का गणना कैसे किया जाता है यानी कि कैसे पता लगाया जाता है कि किस चैनल का कितना टीआरपी है और टीआरपी ज्यादा रहने से चैनल का क्या फायदा होता है
दोस्तों टीआरपी का गणना करने के लिए भारत के हर एक प्रसिद्ध शहर में एक मीटर लगाया जाता है जिसका नाम होता है पीपुल मीटर यह हर जगह पर नहीं लगाया जाता है बल्कि एक चुनिंदा स्थान को चुना जाता है और उसी जगह पर इसे सेट किया जाता है इससे यह पता चलता है कि उस शहर के लोग कौन से चैनल को ज्यादा देख रहे हैं और कौन से चैनल पर ज्यादा देर तक अपना समय बिताते हैं उसके बाद people metre device पूरे डाटा को
मॉनिटरिंग टीम के पास भेजती है क्योंकि उन टीम का यह काम रहता है कि वह लोग पूरे पीपुल मीटर डिवाइस का डाटा लेकर यह पता लगाएं कि इस साल सबसे ज्यादा टीआरपी किस चैनल का था और उसके बाद यह तय कर दिया जाता है की सबसे ज्यादा टीआरपी के चैनल का है जिसे हम लोग television rating point बोलते हैं
चैनल का टीआरपी ज्यादा रहने से क्या फायदा होता है | TV Channel TRP se Paise Kaise Kamati hai
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि टीवी पर जितने भी सारे चैनल हैं उन सब का लगभग 70% कमाई विज्ञापनों से होता है विज्ञापन का क्या मतलब है चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं जब भी आप लोग अपने किसी भी फेवरेट कार्यवाही किया न्यूज़ को देखते हैं तो 2 या 3 मिनट के
बाद जो विज्ञापन आता है उसी से उस टीवी चैनल का कमाई होता है उसमें अलग-अलग प्रचार दिखाए जाते हैं अब आप लोग सोच रहे होंगे कि टीआरपी से और विज्ञापन से क्या लेना देना है तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं
विज्ञापन कंपनी के मालिक टीवी चैनल कंपनी के मालिक को बहुत ज्यादा पैसे देते हैं उनके चैनल पर अपना विज्ञापन चलाने के लिए अब मान लीजिए अगर आपके चैनल का टीआरपी हाई हो जायेगा तो विज्ञापन कंपनी आप लोगों को दोगुना
पैसे देगी प्रचार चलवाने के लिए इसी तरह विज्ञापन कंपनी यह खोजती है कि किस टीवी चैनल का टीआरपी हाई है और उसी पर जाकर अपना प्रचार यानी कि विज्ञापन चलाती है मुंह मांगा पैसा देकर तो इसी तरह टीआरपी से भी कमाई होती है
FAQ
टीआरपी की गणना कैसे की जाती है ?
टीआरपी की गणना करने के लिए पीपुल मीटर डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है
टीआरपी का मतलब क्या है ?
television rating point
टीआरपी कौन जारी करता है ?
इंडियन टेलिविजन ऑडियंस मेजरमेंट
इसे भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
इस लेख का आखरी निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैंने आप लोगों को बताया है कि टीआरपी क्या होता है और टीआरपी का मतलब क्या होता है टीवी चैनल वाले टीआरपी से पैसा कैसे कमाते हैं अगर आप लोगों को जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिएगा
अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं या मुझसे कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप लोग मुझे नीचे comments कर सकते हैं या फिर मेरे contact us पेज को देख सकते है