Truecaller क्या है ? कैसे काम करता है इसके फायदे और नुकसान

नमस्कार दोस्तों आज के इस Article में हम लोग बात करने वाले हैं आप लोगों की सबसे फेवरेट Application Truecaller के बारे में जब भी आप लोगों के मोबाइल नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति का फोन आता है तो सबसे पहले आप लोग अपना Truecaller ओपन करते हैं और उसमें उस Number को डालकर Search करके यह देखते हैं आखिरकार यह नंबर है किसका और Truecaller उसका नाम भी आपको बता देता है तो आज हम लोग इसी Topic के बारे में बात करने वाले हैं

Truecaller क्या है  कैसे काम करता है इसके फायदे और नुकसान

कि आखिरकार Truecaller होता क्या है और कैसे हम लोग Truecaller का इस्तेमाल कर सकते हैं क्या ट्रूकलर का इस्तेमाल करना हमारे लिए सुरक्षित हो सकता है या फिर नहीं पूरी जानकारी में आप लोगों को बताऊंगा तो हमारे साथ इस लेख में बने रहे

ट्रूकॉलर क्या है | Truecaller App Kya hai

Truecaller एक मोबाइल Application है जिसका इस्तेमाल पूरी ही दुनियाभर में किया जाता है ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल किसी नंबर के बारे में जानकारी कट्ठा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं और इतना ही नहीं इस से कोई भी गुजर अपने Incoming Call की जानकारी एकत्रित कर सकता है

अगर आप लोगों के पास किसी Unknown नंबर से Call आता है तो उस नंबर को आप लोग Truecaller पर Search कर सकते हैं अगर उस नंबर से Truecaller पर Account बना होगा तो उसका नाम आपको दिखा देगा और उसी के साथ उस इंसान का Photo और Gmail I’d भी आप लोगों को मिल जाएगा

Truecaller आप लोगों को Number Lookup Service प्रोवाइड करता है यानी कि जब आप लोग अपने नंबर से Truecaller पर Account बनाएंगे तभी आप लोगों को दूसरे नंबर के बारे में जानकारी पता चलेगा वरना नहीं इसमें आप लोग Domesting और International दोनों तरह के नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं Truecaller के पास Global Phone Directory है जिससे आपको सभी जानकारी प्रदान कर सकता है

Truecaller का इतिहास

Truecaller की स्थापना सन 2009 में किया गया था इसे बनाने वाली कंपनी का नाम True Software Scandinavia AB है यह कंपनी Sweden में है और इस कंपनी के मालिक Alan Mamedi और Nami Zarringhalam है Truecaller ने अपना शुरुआत Blackberry Smartphone से किया लेकिन जब उसे सफलता मिलने लगी तब Truecaller ने दूसरे स्मार्टफोन Platform के लिए भी इस Application को Launch कर दिया और धीरे-धीरे या Android और iOs दोनों में आ गया

2012 तक Truecaller के 5 मिलीयन Download’s हो चुके थे और इसके User दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे थे 2013 आते-आते Truecaller अपना 10 Million User कंप्लीट कर लिया और 2020 और 22 की Report के हिसाब से 200 मिलियन से भी ज्यादा User Truecaller के सिर्फ India से है तो आप लोग इसके प्रसिद्धि का अंदाजा लगा सकते हैं की यह App भारत में कितना ज्यादा प्रसिद्ध है

जब Truecaller ने यह देखा कि उसके सबसे ज्यादा User भारत से हैं तब उन्होंने 7 जुलाई 2015 में एक अपना मैसेज वाला Application भी Launch किया जिसका नाम उन्होंने True Messenger रखा और इसका काम होता है User के SMS को identify करना यह इन्होंने सिर्फ भारत के लिए Launch किया क्योंकि वह भारत में अपना User Base बढ़ाना चाहती थी

Truecaller कैसे काम करता है

Truecaller से संबंधित मैंने आप लोगों को पूरा जानकारी बता दिया है अब चलिए मैं आपको बताता हूं कि जब आप लोग Truecaller अपने Smartphone में Download करके Install कर लेते हैं और सारा Permission Allow कर देते हैं तब Truecaller आपके फोन में काम कैसे करता है इसके बारे में मैं आपको जानकारी देने वाला हूं ।

जब आप लोग Truecaller को अपने सभी Contact List का Access दे देते हो तो आपके सभी मोबाइल नंबर Truecaller के Server में चले जाते हैं और वहां पर Save हो जाते हैं इससे यह फायदा होता है जब आपके पास किसी अनजान नंबर से Call आता है तो उसका फोटो और नाम आपको दिखा देगा और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि Truecaller को आप लोगों ने अपना Contact का Access दे दिया है और Truecaller Server एक बहुत बड़ी Phone Directory है जहां पर सभी नंबर का Information मौजूद होता है

Truecaller पर फोटो कैसे लगाए

ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है अगर आप लोग ट्रूकॉलर पर अपना फोटो लगाना चाहते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं कैसे बहुत ही आसानी से आप लोग यहां काम कर सकते हैं ।

#1 जब आप लोग Truecaller Application को ओपन करेंगे तो बगल में आप लोगों को ME का एक Option दिखाई देगा आपको उस पर Click करना है और वहीं पर Profile का एक Option दिख जाएगा उस पर Click करके जो भी Image आपको अच्छा लगे उसे वहां पर Select कर लेना है और Add के Option पर Click करके उसे लगा सकते हैं बहुत ही आसान तरीका है

Truecaller पर फोटो के अलावा और भी बहुत सारे Information भरने पड़ते हैं जैसे कि आप लोग अपना Social Media का Account जोड़ सकते हैं या फिर अपना Gamil I’d भी लगा सकते हैं खैर यह सब भरने की जरूरत नहीं पड़ती है आप लोग उसे Simple छोड़ दें

Truecaller को किसने बनाया है

Truecaller को Sweden की एक कंपनी जिसका नाम True Software Scandinavia AB बनाया है और इस कंपनी के मालिक Alan Mamedi और Nami Zarringhalam है Truecaller की स्थापना सन 2009 में हुआ था

Truecaller के Features क्या क्या है

Truecaller को करोड़ों लोगों ने Download किया है तो इसका मतलब है कि Truecaller में जरूर कोई बढ़िया Features होगा चलिए मैं आप लोगों को Truecaller के जितने भी Features हैं उनके बारे में आपको बताता हूं ।

1• Stop Spam Call & Massage

Truecaller App Automatically  आप पर आने वाले Spam Call को और Massage को Detect करके उन्हें रोक देता है यानी कि वह User तक नहीं पहुंच सकते हैं अगर आप पर कोई Spam Call आ रहा है तो Screen पर आपको Red Colour का Option Show हो जाएगा यानी कि यह Warning का चिन्ह है Truecaller आपको बताएगा कि कोई Spamer आपके पास Call कर रहा है आपको इनसे बचकर रहना

2• Truecaller Auto Detection

Truecaller नंबर को identify करता है यह तो आप लोग जानते ही होंगे लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें Truecaller सिर्फ उन नंबर को identify नहीं करता है जो आपके Contact List में Save होते हैं बल्कि उन Number को भी identify कर लेता है जो किसी सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook, and Facebook Messenger या फिर किसी Website पर होते हैं

3• Truecaller International Number Directory

Truecaller का PC Version इतना ज्यादा Adavance है क्योंकि इसमें आप लोग भारत के नंबर का Details देख सकते हैं साथ ही में अगर आपके पास किसी विदेशी नंबर से Call या Massage आता है तो आप लोग उसका भी पता Truecaller पर लगा सकते हैं यानी कि यह International Number को भी Detect कर सकती है और उसके सभी information आप तक Available करा सकती है

4• Truecaller बहुत से language काम करता है

Truecaller एक विदेशी Application है यह तो आप लोग जानते ही होंगे लेकिन अगर आप लोग इस Application का इस्तेमाल कर रहे हैं काफी सालों से तो आपको पता होगा कि Truecaller सभी देश के भाषाओं को support करता है यानी कि आप जिस language में चाहे उसमें Set कर सकते

Truecaller में Blue Tick यानी Profile Verify कैसे

आप लोगों ने देखा होगा Truecaller जब किसी नंबर को identify करता है तो किसी-किसी नंबर पर नाम के आगे एक Blue Tick होता है इसका मतलब है कि वह verified user है और ट्रूकॉलर blue tick manually प्रदान करता है जब वह किसी सही Profile की पहचान कर लेगा तब उसे verify Badge प्रदान हो जाएगा जिससे कि Spamers Fake Profile नहीं बना पाते हैं

Truecaller के फायदे

#1 इस ऐप में आप लोग इस पर spamers के द्वारा आने वाले Call और message को आसानी से Block कर सकते है

#2 अगर आप लोगों के पास कोई अनजान नंबर से कॉल या मैसेज आ रहा है तो Truecaller की मदद से आप लोग उसका नाम पता कर सकते हैं

#3 जब आप लोग Truecaller अपने मोबाइल में download करके install कर लेते हैं तो automatic लीजिए आप अपने सभी Spamer से छुटकारा पा सकते हैं

Truecaller के नुकसान

जिस चीज का फायदा होता है उस चीज का कहीं ना कहीं नुकसान भी होता है और यही चीज Truecaller के साथ है इसमें बहुत सारे फायदे हैं तो इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि Truecaller के पास आपके सभी कांटेक्ट नंबर और मैसेज की List चली जाएगी जिसे वह आसानी से Access कर सकता है लेकिन इससे कोई डरने की बात नहीं है Truecaller यह खुद कहता है कि उसके कंपनी को आपके किसी भी डाटा से मतलब नहीं है आपका Data बिल्कुल सुरक्षित रहेगा

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Truecaller क्या है ? कैसे काम करता है इसके फायदे और नुकसान अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment