नमस्कार दोस्तों आज के ज़माने में आप लोग टाइम पास करने के लिए टीवी का इस्तेमाल जरुर करते होंगे अगर TV नहीं रहेगा तो आप लोगों का घर में टाइम पास अच्छा नहीं होता है क्या टीवी एक ऐसा चीज है जिसमें आप लोग देश विदेश में क्या हो रहा है यह भी देख सकते हैं और उसके साथ-साथ अपने पसंदीदा फिल्में और गाने भी सुन सकते हैं
और ठीक इसी प्रकार हम लोग बात करने वाले हैं कि टीवी का इतिहास क्या है आखिर टीवी का आविष्कार किसने किया था और जैसे-जैसे समय बदलता गया वैसे-वैसे टीवी में इतना बदलाव कैसे आया जैसे कि सबसे पहले बहुत ही सिंपल टीवी बनाया गया था उसके बाद थोड़ा सा उसमें कलर डाला गया और आज के समय में बहुत बड़ी-बड़ी LED मिल रही है
तो अगर आप लोग भी टीवी का इतिहास जानना चाहते हैं और इसमें शौक रखते हैं तो हमारे साथ पूरा जरूर बने रहिएगा चलिए मैं आप लोगों को टीवी के बारे में पूरा जानकारी बताता हूं कि इसकी शुरुआत कहां से हुई थी इसको किस देश में बनाया गया था इस तरह की पूरी जानकारी तो चलिए नीचे विस्तारपूर्वक समझने की कोशिश करते हैं
टीवी [ टेलीविजन ] क्या है | what is TV [ television ]
अगर मैं आप लोगों को बताऊं कि टेलीविजन क्या है तो शायद आप लोग मेरे पर हंस सकते हैं क्योंकि आज के समय में बच्चा बच्चा जानता है कि टेलीविजन किसे कहते हैं और टेलीविजन में हमको क्या दिखाया जाता है खैर टेलीविजन तो पहले बोला जाता था आज तो लोग टीवी और एलइडी टीवी बोल रहे हैं टेलीविजन या अधिक टीवी में आप लोग घर बैठे देश विदेश का न्यूज़ देख सकते हैं की किस देश में क्या हो रहा है

और सिर्फ इतना ही नहीं टीवी में आप लोग अपना मनपसंद कार्टून धारावाहिक फिल्म में इत्यादि यह सब चीजें भी देख सकते हैं आजकल टीवी हमारे लिए बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि अगर एक आदमी हफ्ते के 6 दिन ड्यूटी करता है तो एक दिन वह घर पर बैठकर टीवी जरूर देखता होगा जिसकी हमें बहुत ज्यादा जरूरत है टाइम पास करने के लिए
टीवी का आविष्कार और इतिहास | Television Invention and History
दोस्तों अगर आप लोग टेलीविजन का इतिहास समझना चाहते है उसके पुराने किस्से सुनना चाहते हैं कि आखिर टीवी को सबसे पहले किसने बनाया था और किसके दिमाग में यह चीज बनाने के लिए सोच आया था तो आप लोगों को मेरे साथ 1926 में चलना होगा 26 जनवरी का दिन था और उस दिन लंदन के एक वैज्ञानिक जिनका नाम John Logie Baird था और जो अपने किसी काम को लेकर बहुत ज्यादा व्यस्त थे और वह काम कुछ और नहीं
बल्कि टेलीविजन ही था वह टेलीविजन बनाने में बहुत ज्यादा व्यस्त थे और काफी मेहनत करने के बाद उन्होंने टीवी बना दिया और उस समय उन्होंने टेलीविजन का नाम The televisor जब उन्होंने इस चीज को बना लिया तब वह इसे अपने दफ्तर लेकर का है जहां पर लोग उसे देखकर बहुत ज्यादा डर गए कुछ लोग तो यह भी कहने लगे कि इसमें कोई राक्षस रहता है और ऐसे ऐसे समय बीतता गया लेकिन कहते हैं ना कि पहली बार में कुछ भी काम नहीं होता
और जब इस टीवी को बना दिया गया तो उसके बाद लोगों को जरूरत थी इलेक्ट्रिक टीवी की और उसकी जरूरत पूरा करने वाली अमेरिका के वैज्ञानिक थे जिनका नाम Philo Farnsworth था जिन्होंने बहुत मेहनत करने के बाद 1927 में एक इलेक्ट्रॉनिक टीवी को तैयार कर दिए जो बिजली से चलती थी अब लोगों को और ज्यादा सुविधा मिलने लगेगी
ठीक उसी प्रकार टेलीविजन में भी अभी बहुत ज्यादा कमी थी लोग उसे उतना पसंद नहीं कर रहे थे इसमें और नई टेक्नोलॉजी को अपडेट करना बहुत ज्यादा जरूरी था और उसके कुछ समय बाद जर्मनी के रहने वाले एक वैज्ञानिक जिनका नाम Werner Flechsig उन्होंने पहली 1938 में टीवी में कलर लगाया और उसके बाद टीवी बहुत ज्यादा अच्छा दिखने लगा टीवी में जो भी चीज दिखती थी वह बिल्कुल कलरफुल थी और इस टीवी को पहली बार न्यूयॉर्क के शहर में दिखाया गया था
जब पूरा टीवी का आविष्कार हो गया उसके बाद पीटर गोल्डमार्क के अधिकार पर John Logie Baird के सिद्धांत को अपनाते हुए सर्वप्रथम इस टीवी को अमेरिका में बेचा गया था और कुछ ही दिनों के अंदर इसे लगभग 1 मिलियन लोगों ने खरीद लिया
टीवी कितने प्रकार के होते | What Are the Types of Tv
कहते हैं ना कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है ठीक इसी प्रकार टीवी के इतिहास में भी हुआ सबसे पहले एक नॉर्मल टीवी बनाया गया फिर लोगों को उससे कुछ बढ़ कर देखना था इसीलिए इलेक्ट्रिक टीवी बनाया गया उसके बाद कलर वाला टीवी बनाया गया और जैसे-जैसे लोगों की जरूरतें बढ़ने लगी वैसे वैसे बढ़िया-बढ़िया एक्सपोर्ट लेवल का टीवी बनाए जाने लगा और आज टीवी कितने प्रकार के आते हैं कितने महंगे आते हैं या आप लोग जानते ही होंगे
• CRT
कैथोड रे ट्यूब CRT का पूरा नाम होता है और यह भी एक प्रकार का टीवी ही था जब सबसे पहले टीवी बनाया गया था तो इसी को बनाया गया था इसमें इसमें एक लकड़ी की टीवी रहती थी उसमें एक ट्यूब डाला हुआ रहता था और उसी पर फोटो या कोई भी चीजें को दिखाया जाता था या दर्शाया जाता था
• Palsma टीवी
प्लासवा एक वैज्ञानिक का नाम था और इसी पर टीवी का नाम रखा गया यह टीवी वाले एचडी और कलरफुल थे आज के समय में बहुत ही कम लोग इस टीवी के बारे में जानते होंगे लेकिन पहले लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद करते थे और यह अमीरों के घर में शारदा देखने को मिलते थे इस टीवी में छोटे-छोटे क्रिस्टल होते थे जब वह चमकता था तो इसमें अलग-अलग प्रकार की फोटो वीडियो और नदी समुंदर बदल इंसान जैसी चीजें दिखाई देती थी
• LCD टीवी
आज के समय में शायद ही ऐसा कोई बच्चा होगा जो एलसीडी टीवी के बारे में नहीं जानता होगा सब लोगों की घर की सबसे पहली टीवी एलसीडी ही होती थी एलसीडी टीवी का पूरा नाम लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले है आज के समय में हर घर में आप लोगों को एक एलसीडी टीवी जरूर देखने को मिलेगी इसमें एक लिक्विड भरा होता है और उसी में चित्र वीडियो इत्यादि दिखाया जाता है
• LED टीवी
एलईडी टीवी का नाम तो आप लोगों ने जरूर सुना होगा पहले का टीवी बहुत ज्यादा मोटा आता था लेकिन एलईडी टीवी बहुत ज्यादा पतला रहता है इसे आप लोग अपने दीवाल पर भी लगवा सकते हैं इसमें कोई भी पिक्चर या फिल्में फोटो बहुत साफ दिखाई देते हैं अगर आप लोग चाहे तो इसे अपने मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते हैं यह टीवी बहुत ज्यादा महंगे मिलते हैं एलईडी का फुल फॉर्म Light-emitting diode होता है
• OLED TV
या टीवी मार्केट में बहुत ज्यादा
महंगा मिलता है इसके ऊपर अभी तक कोई भी टीवी नहीं आया है इसमें आप लोगों को पिक्चर क्वालिटी सबसे बेस्ट देखने को मिलती है यह टीवी बहुत ज्यादा महंगा मिलता है इसमें आप लोगों को अन्य टीवी के मुकाबले बहुत ज्यादा फीचर देखने को मिलेगा Oled का फुल from Organic Light-Emitting Diode होता है
भारत में टीवी कब आया | भारत में टीवी का इतिहास
भले ही टीवी पूरी दुनिया में तहलका मचा रही थी लेकिन भारत में इसका नामोनिशान नहीं था भारत में कोई भी लोग टीवी को नहीं जानते थे लेकिन 15 सितंबर 1959 में दिल्ली में सबसे पहले टीवी को लाया गया और उसे चलाया गया और लोग देख कर इसे बहुत ज्यादा खुश हुए सोहर 1972 में भारत के 5 शहरों में टीवी आ गया और 1982 आती आती है पूरे भारत में कलरफुल टीवी आ गया
और भी पढ़े
कोडिंग क्या होता है कैसे सीखे
राजपूत को काबू में कैसे करे
फ्री में ब्लॉग कैसे बनाए 2023
बीमा क्या है कितने प्रकार का होता है
पैन कार्ड कैसे बनाए 2023 में
इस लेख का आखिरी निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है कि टीवी क्या होता है और टीवी का आविष्कार किसने किया था अगर आप लोगों को यह महत्वपूर्ण जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर फेसबुक पर इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर करिएगा
अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं या मुझसे कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप लोग मुझे नीचे comments कर सकते हैं या फिर मेरे contact us पेज को देख सकते है