Upcoming Business Ideas in Hindi : 12 महीने चलने वाला 50+ बिजनेस आइडियाज इन हिंदी 2023

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं small business idea in Hindi के बारे में दोस्तों आज से कुछ साल पहले लोगों के मन में बस यह सोच था कि मुझे अच्छे से पढ़ना है एक नौकरी पाना है और अपनी जिंदगी में सेट हो जाना है लेकिन आजकल के समय में युवाओं की सोच बहुत ज्यादा बदल रहे हैं

आज लोग नौकरी से ज्यादा व्यापार पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि कुछ लोगों को दूसरों के लिए नौकरी करना पसंद होता है लेकिन कुछ लोग सोचते हैं कि छोटा ही व्यापार रहेगा लेकिन खुद का व्यापार रहेगा आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को कम पैसे में शुरू होने वाले कुछ बिजनेस आइडियाज के बारे में बताऊंगा

Barah Mahine Chalne Wala Business

दोस्तों बिजनेस या व्यापार दो तरह के होते हैं पहला वह होता है जो सिर्फ मौसम के हिसाब से चलता है यानी कि अगर गर्मी है तो आप लोग गर्मी से जुड़ा कोई व्यापार ओपन कर सकते हैं जैसे कि कोल्ड ड्रिंक का लस्सी का क्योंकि गर्मी में यह लोग ज्यादा पीते हैं लेकिन जैसे सर्दी का मौसम आएगा आपका बिजनेस बंद हो जाएगा इसे कहते हैं मौसमी बिजनेस

Upcoming Business Ideas in Hindi : 12 महीने चलने वाला 50+ बिजनेस आइडियाज इन हिंदी 2023

और दूसरा बिजनेस होता है 12 महीने चलने वाला भी यानी कि वह साल के 365 दिन चलेगा इस कैटेगरी में कौन से बिजनेस आते हैं या व्यापार चलिए मैं आपको बताता हूं जैसे कि फिटनेस एंड ट्रेनिंग सेंटर चाय और सिगरेट की दुकान गुपचुप चाट चाउमीन बिरियानी सेंटर इस तरह की जो दुकानी रहती है वह साल के 365 दिन चलती है

चलिए दोस्तों मैं आप लोगों को भारत में Sabse Jayda Chalne Wala Business के बारे में बताता हूं और जो बिजनेस या व्यापार मैं आपको बताऊंगा वह काफी कम पैसे में ही आप लोग खोल सकते हैं इसके लिए आप लोगों के पास 10000 से लेकर 50 हजार तक रुपए होने चाहिए

चाय और सिगरेट

दोस्तों अगर आपके अंदर कोई भी काला नहीं है लेकिन अगर आपको चाय बनाने आता है तो आप लोग महीने का आराम से 20 से ₹25000 कमा सकते हैं बस आप लोग को अपना एक चाय का और सिगरेट का दुकान खोलना है
क्योंकि शहर में अक्सर लोग एक शहर से दूसरे शहर तक आते जाते हैं बीच में जब भी थकावट महसूस होती है तब वह चाय की दुकान पर जाते हैं तब आप लोग सोच सकते हो कि चाय वालों को कितना फायदा होता होगा अगर आपको कोई बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं लगता तब आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं

टिफिन सर्विस


दोस्तों आपको तो पता होगा कि जो भी लोग अपने घर से ऑफिस में जाते हैं उनके पास इतना समय नहीं रहता कि वह खाना बनाए जाते उनके पास इतना समय नहीं रहता क्यों घर रुक जाए जब खाना बने तब खाना लेकर ऑफिस है

इसीलिए आप लोग एक टिफिन सर्विस का दुकान खोल सकते हो अगर आपको खाना अच्छे से बनाने आता है तब आप लोग खाने को बनाकर उसमें टिफिन पैक करके और जो भी लोग नौकरी या फिर काम पर जाते हैं तो आप लोग देख सकते हो इसमें मेहनत कम है और यह बिजनेस आफ 0 पैसे से भी शुरू कर सकते हैं

मोबाइल रिचार्ज सेंटर


दोस्तों जैसा कि आप लोग को पता है इंडिया में भी एक नया नियम लग गया है कि आपको अपने फोन में सिम में हर महीने ₹49 का रिचार्ज करवाना पड़ेगा तब आप लोग सोच सकते हो कि महीने में कितने लोग रिचार्ज करवाते होंगे अगर आप लोग

एक मोबाइल रिचार्ज सेंटर खोलोगे तो आप लोगों का काफी ज्यादा फायदा होगा बस आपको बैठना रहेगा और जो भी लोग आपके पास आएंगे आप लोग उन का रिचार्ज करना होगा इससे बहुत ज्यादा फायदा होता है और यह ऐसा बिजनेस है जिसे आप लोग 0 रुपए से शुरू कर सकते हो

कोचिंग और ट्यूशन सेंटर


अगर आप लोग के अंदर शिक्षा है तब आप लोग घर बैठे हैं महीने के दस से 15 हजार बिल्कुल आराम से कमा सकते हैं आपको पता होगा इंडिया में कितने ऐसे बच्चे हैं जो अलग-अलग चीजों की तैयारी करते हैं

तो अगर आपको पढ़ाई में ज्यादा नॉलेज है सब आप लोग एक कोचिंग सेंटर खोल सकते हो जहां पर बच्चे आपके पास पांडे आएंगे और आपका कोचिंग सेंटर काफी अच्छा चलेगा जिससे आपको पैसा भी मिलेगा

खेल सामग्री की दुकान


आपको पता होगा जब भी स्कूल की छुट्टियां होती है बच्चे या तो क्रिकेट खेलते हैं या फिर फुटबॉल खेलते हैं ऐसे में अगर आप लोग एक सिर्फ खेल सामग्री का दुकान खोलोगे तो आपका यह बिजनेस काफी अच्छा खासा चलेगा

जिसमें आप लोगों को बच्चों को खेलने की सारी चीजें जैसे फुटबॉल बास्केटबॉल बॉली बॉल बैट बॉल कैरम बोर्ड यह सारा कुछ आप लोग को रखना रहता है और बच्चे अपने आप ही खुद आएंगे लेने के लिए यह बिजनेस आप लोगों का काफी अच्छा चल सकता है अगर आप लोग अच्छे से काम करेंगे तब

दूध का बिजनेस


अगर आप लोग इंडिया में रहते हैं तब आपको पता होगा कि इंडिया में दूध का कितना ज्यादा क्रेज है हर माता-पिता अपने बच्चे को रात के समय खाने के बाद दूध देते हैं ऐसे में अगर आपके पास कुछ गाय या भैंस है

तब आप लोग उनका दूध निकालकर मार्केट में भेज सकते हो इसे आप लोगों को काफी ज्यादा फायदा होगा क्योंकि आपको पता है हर रोज दूध की जरूरत तो पड़ती होगी चाहे वह सुबह का चाय हो चाहे वह शाम का पेड़ा बर्फी मलाई रसगुल्ला सारी चीजें दूर से ही बनती है तो यह बिजनेस आपका काफी ज्यादा सक्सेसफुल रह सकता

कोई बिजनेस बड़ा या छोटा नहीं होता जिस बिजनेस में आप लोग अच्छे से काम करेंगे वह बिजनेस को आप लोग बड़ा कर सकते हो और अगर इस समय आप लोग अपने बिजनेस से 10 रुपए कमाते हो तो आगे चलकर आप लोग 10 हजार भी और 10 लाख भी आप लोगों को हमेशा मेहनत और ईमानदारी से काम करना रहता है

मैरिज हाल का व्यापार

दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता है अगर किसी का घर शहर में रहता है तो जब भी घर में शादी या कोई ऐसा फंक्शन पड़ता है जिसमें ज्यादा सजावट की जरूरत पड़ती है रिश्तेदार ज्यादा आते हैं तो उनके पास इतनी जगह नहीं होती है और इसीलिए वह शहर के मैरिज हाल को बुक करते हैं अगर आप लोग इसका बिजनेस भी खोलते हैं तो आप लोगों का काफी अच्छा चलेगा

मैरिज हॉल का बिजनेस ज्यादा से ज्यादा शहर में अच्छा चलता है तो आप लोग कोशिश करें कि शहर में आप लोग अपना ऐसा जगह पर मैरिज हाल बनवाए जहां पर कोई कालोनी हो क्योंकि कॉलोनी में ज्यादा लोग रहते हैं अगर किसी के घर शादी जन्मदिन या कोई फंक्शन पड़ेगा तो आपके मैरिज हाल को बुक करेंगे

ऑनलाइन फूड और खाना डिलेवरी

दोस्तों आप लोग ऑनलाइन फूड डिलीवरी और खाना डिलीवरी के बारे में तो जानते ही होंगे यह सब तो बड़ी कंपनियां है आज लाखों लोग रोजाना अपने ऑफिस से बैठे ही बैठे खाना ऑर्डर करते हैं और उनके ऑफिस पर खाना पहुंच जाता है वह खा लेते हैं आप लोग चाहे तो अपना इस चीज का व्यापार भी खोल सकते हैं आपको जरूरत पड़ेगी बस एक अपना खुद का ढाबा या रेस्टोरेंट का

आप लोग अपने ढाबा या रेस्टोरेंट्स से ही लोगों को खाना पहुंचा सकते हैं आप लोगों को अपने रेस्टोरेंट में यह सुविधा देनी होगी कि कोई भी कॉल करके अपने लिए खाना ऑर्डर करवा सकता है यह बिजनेस भी आप लोगों का काफी अच्छा खासा चलेगा यह बिजनेस ज्यादातर बड़े शहर में चलेगा

FAQ

12 महीने चलने वाला बिजनेस ?

चाय का बिजनेस, दूध का व्यापार , टेंट हाउस और इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग

सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस ?

आजकल हर एक बिजनेस कमाई कर रहा है जिसमें आपका मन लग जाए

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस ?

दूध का व्यापार और सब्जियों का व्यापार

सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस कौन सा है ?

दूध का व्यापार और घर की रगाई पुताई और चाय का बिजनेस

घर से चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?

चाट चाउमीन बिरयानी की दुकान, कपड़े की दुकान , किराना स्टोर इत्यादि

शहर में चलने वाला बिजनेस ?

शहर में हर एक बिजनेस बढ़िया चलता है

और भी पढ़ें

टीआरपी क्या होता है इसका मतलब
YouTube पर चैनल कैसे बनाएं 2023 में
फ्रीलांसर क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए
फ्री वाला हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करें 2023
वॉकी टॉकी क्या है कैसे काम करता है पूरी जानकारी

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Business idea : 12 महीने चलने वाला 50+ बिजनेस आइडिया इन हिंदी 2023 अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment