यूपीपीसीएल बिल कैसे देखे 2023 | UPPCL Bill Kaise Dekhe

यूपीपीसीएल बिल देखना हुआ आसान आजकल के जमाने में बिजली का बिल देखना बहुत आसान है जिसके चलते उत्तर प्रदेश की सरकार ने Uppcl बिल देखना और आसान कर दिया है काफी समय से लोग बिल का इंतजार करते रहते थे और कई बार बिल ना आने के कारण उनको यह नहीं पता चलता था 

कि कितना बिल आ रहा है और इसी कारण के चलते लोगों को जब एकदम से बिल देखने को मिलता तब वह उन्हें ज्यादा लगता था ऑनलाइन माध्यम के थ्रू व एकदम आसानी से अपना bill कभी भी चेक कर सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे लोगों की परेशानियां देख सरकार ने 

ऑनलाइन की सुविधा निकाली  जिससे कि लोग घर में बैठकर ऑनलाइन बिल भर सकते हैं यह कार्य बहुत ही आसान है मैंने आपको यह कुछ तरीको में बताया है  कि आप आसानी से बिजली का बिल कुछ 10 से 15 मिनट में भर पाएंगे आप भी जानने के लिए 

बहुत बेताब होंगे कि यह बिल कैसे भरा जाता होगा उत्तर प्रदेश की सरकार ने इसके लिए एक वेबसाइट निकाली है जिसका नाम है

https://uppcl.mpower.in/ यहां पर आप जाकर बिल आसानी से भर सकते हैं अगर आपको नहीं पता है कि यह बिल कैसे भरा जाएगा तो आप हमारी पोस्ट को आगे पढ़ते रहे हमारी इस छोटी सी पोस्ट से आप आसानी से सीख जाएंगे कि बिल कैसे भरा जाता है

Uppcl बिल देखना बहुत ही आसान है इसके लिए हम आपको वादा करते हैं कि जब तक आप इस पोस्ट के अंत तक पहुंच रहे होंगे तब तक आप सीख जाएंगे कि बिल ऑनलाइन कैसे देखते हैं

UPPCL क्या है ?

ऑनलाइन बिल भरने सीखने से पहले हम जान लेते हैं कि यूपीपीसीएल क्या है यूपीपीसीएल का सीधा मतलब है  Uttar Pradesh Power Corporation Limited.

आज के समय में ऑनलाइन बिजली का बिल चेक करना और ऑनलाइन पे करना बहुत आसान हो चुका है

आइए अब आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं की Uppcl ऑनलाइन बिल कैसे भरना है

Step 1 – आपको अपने फोन में गूगल या कोई ब्राउज़र ओपन कर लेना है उसके बाद आपको यूपीपीसीएल बिल भरने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की जो आधिकारिक वेबसाइट है उस पर जाना होगा

Uppcl website – https://uppcl.mpower.in/wss/index.htm

Step 2 – जैसे ही आप वेबसाइट पर जाएंगे उसके बाद आपको वहां पर एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर लिखा होगा बिल भुगतान या फिर बिल देखें दोनों में से कोई एक ऑप्शन पर आप क्लिक करें

Step 3 – अब आपके सामने का अगला पेज खुलेगा उस पर आपको 12 अंकों का Bijli connection का Account no.  लिखना है

Step 4 – इसके बाद नीचे दिए गए एक कैप्चा कोड को आपको फील करना है और submit button पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने आपका जो बकाया बिजली का बिल है वह आ जाएगा

Step 5- उस बिल में आपका नाम आपका पता और बकाया बिजली का बिल आदि की जानकारी आ जाए यह जानकारी आने के बाद आपको आपके बिजली के बिल 

अपने फोन में Print Bill या download करने का option दिया जाएगा दोनों में से किसी एक ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है

Step 6 अगर आप हमारे बताए गए सारे पांचों स्टेप को अच्छे से पूरा करते हैं तो आप अपना बकाया बिजली का बिल आसानी से देख सकते हैं

यूपीपीसीएल बिल का  payment कैसे करें | Uppcl Bill payment kaise kare

जैसे अब आप सारी अपनी इंफॉर्मेशन भर लेते हैं उसके बाद आपको वहां पर भी ऑनलाइन का एक ऑप्शन दिखाया जाएगा उसके जरिए आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट के कुछ तरीके हैं जैसे कि यहां पर आप क्रेडिट कार्ड 

डेबिट एटीएम पिन या फिर इंटरनेट बैंकिंग या वॉलेट कैश कार्ड के माध्यम से बिल पे कर सकते हैं जैसे आप अपना Payment mode चला कर लेते हैं उसके बाद make payment पर क्लिक कर दीजिए और आपका पेमेंट कुछ ही सेकेंड समय पूरा हो जाएगा और सफलतापूर्वक आपका कार्य हो जाएगा

FAQ

1. बिजली का बिल कैसे चेक करें ? 

उत्तर- बिजली का बिल भरने के लिए आप https://uppcl.mpower.in/wss/index.htm पर जाकर चेक कर सकते हो

2. बिजली बिल अकाउंट नंबर के बिना बिल कैसे भरे ?

उत्तर- आप यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर डाल कर भी बिल चेक कर सकते हैं और भर सकते हैं

3. उत्तर प्रदेश में बिजली कितने रुपए यूनिट है 2022?

उत्तर- उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता को राहत देने के लिए 2022 से 2023 वर्ष के जो बिजली के पैसे ₹7 प्रति यूनिट थे वह अब खत्म कर 

4. Uppcl में 12 अंकों का खाता संख्या क्या है?

उत्तर-  12 अंकों का बिजली बिल अकाउंट नंबर ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के लिए बनाया गया है जिससे कि वह घर बैठे अपना बिल चेक कर सके और ऑनलाइन भर सके

निष्कर्ष

हमने आपको ऊपर दिए गए तरीकों से यह बताएं कि यूपीपीसीएल बिल ऑनलाइन कैसे भरा जाता है और आप उसे ऑनलाइन कैसे चेक 

कर सकते हैं अभ यह बहुत आसान हो गया होगा आपके लिए अगर आपको कुछ समझ नहीं आया हो तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं धन्यवाद ।

Leave a Comment