दोस्त क्या आप लोगों को पता है कि आज के समय में लोग अपस्टॉक्स से महीने का 20 से 30 हजार रुपए बिल्कुल आराम से कमा ले रहे हैं तो अगर आप भी आप भी UpStox से बस रेफरल करके पैसा कमाना चाहते है तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज मैं आपको Upstox के बारे में पूरी जानकारी बताऊंगा की इसमें रेफरल करके कैसे पैसा कमाया जाता है
अपस्टॉक क्या है ? What is UpStox
तो चलिए सबसे पहले मैं आपको बताता हूं कि UpStox क्या है अपस्टाक्स एक स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आप लोग बहुत ज्यादा आसानी से शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं और यह एप्लीकेशन भारत की प्रमुख निवेश एप्लीकेशन में आता है यह पिछले 10 सालों से लोगों को अच्छी सर्विस प्रदान कर रहा है
और इसकी गिनती इंडिया के टॉप स्टॉक ब्रोकर्स में होती है और इसमें एक बहुत ज्यादा आसान ऑप्शन है कि आप किसी भी शेयर को सेकंड में खरीद सकते हैं और दाम बढ़ने पर सेकंडो में बेच सकते हैं बस एक क्लिक में इस एप्लिकेशन का प्ले स्टोर पर 50 लाख से भी ज्यादा यूज़र भरे पड़े हैं
UpStox ऐप डाउनलोड कैसे करे ?
अगर आप लोग अपस्टॉक्स एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं अगर आप लोग अप स्टॉक को प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे और इस्तेमाल करेंगे तो आपको एक भी रुपया नहीं मिलेगा लेकिन अगर आप UpStox एप्लिकेशन को मेरे रेफरल लिंक से डाउनलोड करेंगे तो आपको ₹1000 तक इसमें फ्री में मिलेगा तो अगर आप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो लिंक आप लोग को नीचे मिल जाएगा
अपस्टाक्स का मालिक कौन है | UpStox Ka Malik Kaun Hai
दोस्तों अपस्टॉक एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसके मालिक हैं रवि कुमार और रघु कुमार और यह UpStox के संस्थापक और को फाउंडर हैं
Upstox में डीमेट अकाउंट कैसे खोलें | How To Open Demat Account in UpStox
अब चलिए मैं आपको बताता हूं कि अपस्टोक में आप लोग अपना डिमैट अकाउंट कैसे खोल सकते हैं UpStox में डीमेट अकाउंट खोलने के लिए आप लोगों को कुछ चीजों दस्तावेज की जरूरत पड़ती है जो मैं आपको नीचे बताऊंगा
1• सबसे पहले आप लोगों को UpStox App को खोलना हैं उसके बाद आप से वहा आपका मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी मांगेगा आप लोगों को बस उसे दे देना और सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है और जैसे ही आपके फोन में उठ जाएगा आप लोग को वेरीफाई कर लेना है उसके बाद आपको आगे जाना है
2• उसके बाद आप लोगों को अपना पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि चूस कर लेना है और आगे बढ़े पर क्लिक करना है साथ में वहां पर आपकी इनकम भी पूछेगा साला ना तो आप लोग कुछ भी भर सकते हैं
3• और जैसे ही आप लोग आगे बढ़ेंगे आप लोगों से आप का एक्सपीरियंस पूछेगा कि आप लोग कितने साल से ट्रेडिंग कर रहे हैं तो आप लोग जितने भी साल से ट्रेनिंग कर रहे हैं आपको उसमें भर देना है और अगर आप लोग न्यू है तो आप लोग आदर का ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं
4• अब आप लोगों से आपका बैंक डिटेल्स मांगेगा जैसे कि सबसे पहले वाले में आपको अपना बैंक अकाउंट नाम चूस करना है और दूसरे वाले में आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है और उसके बाद आपको आपके बैंक का IFSC कोड डालकर आगे बढ़ जाना है
5• उसके बाद वह आपसे परमिशन मांगेगा कि आप अपने upstox पर digital lock लगाना चाहते है या नही तो अगर आपको लगाना है तो लगा सकते हैं नहीं तो आपको आगे बढ़ना है
6• अब आगे आने के बाद आपसे आपका आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा वेरीफाई करने के लिए लेकिन एक बात का ध्यान दो आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए तो जैसे ही आप लोग आधार कार्ड नंबर डालकर वेरीफाई कर लेंगे आपको आगे बढ़ना है
7• अब आप लोगों से आपका कुछ पर्सनल जानकारी मांगेगा जैसे कि नाम सिटी शहर कॉलोनी का नाम स्टेट और भी बहुत सारा तो उसके बाद आपको पूरा कुछ भर देना है और पासपोर्ट पहचान पत्र या फिर पैन कार्ड से अपना पहचान करा कर आपको एक अकाउंट प्रूफ करवा लेना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है
8• अभी जहां पर आप लोगों को कुछ रुपए पे करने पड़ेंगे अपने अकाउंट के लिए लेकिन बाद में अगर आप किसी को अपने लिंक से डाउनलोड करवाएंगे तो आपको एक हजार तुरंत मिलेगा और अगर आप मेरे लिंक से करेंगे तो आपको भी कुछ पैसा वापस मिलेगा लिंक नीचे है !
UpStox से पैसे कैसे कमाए 2023 ! UpStox Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप लोग अपस्टॉक से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसका दो तरीका है चलिए मैं आपको बताता हूं
पहला तरीका यह है की आप UpStox को रेफरल करके पैसा कमा सकते हैं जी हां दोस्तों आपको बस UpStox को रेफरल करना है और कोई भी अगर आपके लिंक से डाउनलोड करता है तो आपको तुरंत ₹1000 आपके UpStox अकाउंट में मिल जाएगा अगर आपके लिंक से कोई डाउनलोड करके डिमैट अकाउंट खोलता है तब !
2• दूसरा तरीका यह है कि आप लोग UpStox में शेयर खरीद कर और शेयर बेचकर पैसा कमा सकते हैं साथ में यहां पर आपको बाय डिजिटल गोल्ड और म्यूचुअल है का ऑप्शन भी मिलेगा अगर आपको नहीं पता है शेयर मार्केट क्या होता है और इससे लोग कैसे करोड़ों कमा रहे हैं तो आप लोग इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं शेयर मार्केट का पूरा ज्ञान इसमें आप लोगों को मिल जाएगा
और भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
आप लोगों ने क्या सीखा ?
उम्मीद करता हूं आज आप लोगों ने UpStox ऐप क्या है कैसे काम करता है कैसे अकाउंट खोलना है पूरा जानकारी हिंदी में पाया होगा तो अगर आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा अगर आपके मन में कोई भी कंफ्यूजन हो तो मुझे नीचे कमेंट जरूर करिएगा