नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक नए आर्टिकल में दोस्तों आज के इस Article में हम लोग बात करने वाले हैं कि अगर आप लोग नया सिम लेते हैं Vi का और आप लोगों को उसका नंबर नहीं याद है तो कैसे आप लोग VI का Number निकाल सकते हैं यह Blog Post आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होने वाला है
आज के समय में Smartphone का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं क्योंकि सब को एक दूसरे से बातें करनी रहती है Smartphone में SIM लगाया जाता है क्योंकि बिना सिम का स्मार्टफोन एक खिलौना है और जब हम लोग किसी Sim को खरीदते हैं तो उसका एक Number होता है अगर हमारे पास पुराना सिम है तो हमें उसका नंबर याद रहता है लेकिन अगर हम कोई नया SIM लेते हैं तो उसका नंबर हमें नहीं याद रहता है
तू वही आज के इस Article पर मैं आप लोगों को बताने वाला हूं अगर आप लोग VI का नया SIM लेते हैं और आपको उसका Number निकालना है तो कौन कौन से ऐसे तरीके हैं जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से VI SIM Ka Number Kaise Nikale निकाल सकते हैं तो चलिए इस Blog को शुरू करते हैं
Vodafone ( VI ) Ka Number Kaise Nikale 2023
अगर आप लोगों के पास VI सिम है और आप लोग उसका Number निकालना चाहते हैं तो सबसे पहला तरीका मैं आप लोगों को बता रहा हूं और यह तरीका बहुत ज्यादा आसान है आप लोगों को क्या करना है कि अपने नए वाले SIM से अपने दोस्त के पास या अपने किसी घर के फोन नंबर पर Call करना है और जब आप लोग Call करेंगे तो आपका नया Number उस पर दिख जाएगा तो आप लोग उसे याद कर सकते हैं या कहीं लिखकर रख सकते हैं
अब ऐसे में कुछ लोग यह कह सकते हैं कि हमारे घर पर सिर्फ एक ही Smartphone है हम दूसरे पर फोन करके Number के बारे में पता नहीं कर सकते तो कोई बात नहीं आपका भाई एक दूसरा तरीका बताने वाला है अगर दूसरा तरीका नहीं काम करेगा तो तीसरा तरीका बताऊंगा तो इसीलिए अंत तक हमारे साथ बने रहे
Vodafone Number Kaise Nikale USSD Code
दूसरा तरीका भी बहुत ज्यादा आसान है और इसकी मदद से मैं लिख कर देता हूं कि आप लोग बड़ी ही आसानी से अपने Vodafone सिम का Number निकाल सकते हैं जितनी भी टेलीकॉम कंपनियां होती हैं उनका USSD Code होता है जिसे Dial करने पर आप लोग अपना नंबर दे सकते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं क्या करना है
1• सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल में Dial Pad ओपन करना है
2• उसके बाद आप लोगों को एक यूएसएसडी कोड लिखना है *199# और Dial कर देना है
3• Dial करने के तुरंत बाद एक Massage दिखाई देगा जहां पर आप लोगों का 10 अंक का VI Number दिखा देगा अब आप लोग इसे लिख सकते हैं अपने पास या याद कर सकते हैं
VI App Se VI Ka Number Kaise Nikale
हमारा तीसरा तरीका भी बहुत ज्यादा आसान है सबसे पहले आप लोगों को क्या करना है कि अपने Google Play Store पर जाना है जहां से आप लोगों को MY VI एप्लीकेशन को Download कर लेना है और उसके बाद आपको इस पर कैसे Account बनाना है और जब आप लोग Account बना लेते हैं तो आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे इसके बारे में मैं आप लोगों को नीचे बता रहा हूं

1• जब आप लोग प्ले स्टोर से My VI ऐप Download कर लोगे तो आप लोगों को उसे Open करना है
2• एप्लीकेशन ओपन करते ही आप लोगों को अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP Verify कर लेना है
3• अब जब आप लोगों का Account बन जाएगा तो आप अपने मोबाइल नंबर को कभी भी यहां पर देख सकते हैं और SIM किसके नाम पर है यह भी दिखाएगा
4• इससे एक और फायदा होगा आप लोग CallerTune सेट कर सकते हैं अपना Recharge कर सकते हैं और Best Offers की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं सब कुछ Manage कर सकते हैं यहीं से
VI Customer Care Number
VI SIM Ka Number Nikale : अगर आप लोग इन सब तरीकों का इस्तेमाल कर लिए हैं और आप लोग अपने VI SIM का नंबर नहीं पता कर पाए हैं तो अब आखरी तरीका आप लोगों को क्या करना है कि VI Customer care के पास Call करना है और उनसे अपना नंबर पूछ लेना है अगर आपको VI कस्टमर केयर का नंबर नहीं पता है तो चलिए मैं आपको बताता हूं
#1 सबसे पहले आप लोगों को अपने फोन से 198 पर Call करना है
#2 आप लोगों को जो भी भाषा अच्छे से समझ में आती है उसे Select करना है
#3 उसके बाद आप लोगों से बोलेगा कि अगर आप Customer Care से बात करना चाहते हैं तो इस अंक को दबाए
#4 तो जो भी अंक आप को दबाने के लिए बोलेगा उसे दबा देना है और आपका कॉल customer care के पास transfer हो जाएगा और आप लोग उनसे बात करके अपना Number पूछ सकते हैं
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि VI ( Vodafone ) SIM Ka Number Kaise Nikale 5 आसान तरीके 2023 अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें