नमस्कार दोस्तों आज के समय में हमारी टेक्नोलॉजी हमारी सोच से भी बहुत ज्यादा आगे बढ़ चुकी है ऐसे में दुनिया में अलग-अलग प्रकार के Testing होता रहता है आज हम लोग बात करने वाले हैं वीपीएन के बारे में कुछ लोग इसके बारे में जानते होंगे
और कुछ लोग या नाम पहली बार सुन रहे हैं आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि VPN क्या होता है और यह कैसे काम करता है और क्या हमें अपने लैपटॉप कंप्यूटर या मोबाइल में VPN का इस्तेमाल करना चाहिए क्या यह जरूरी होता है इसके बारे में भी पूरी जानकारी समझेंगे
अगर आप लोग भी हमारी तरह टेक्नोलॉजी में बहुत ज्यादा रुचि रखते हैं तो यह लेख आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा बढ़िया होने वाला है चलिए हम लोग भी VPN के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक समझते हैं कि यह क्या है कैसे काम करता है और कैसी यह किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को खोल सकता है
वीपीएन का मतलब क्या है | What is VPN Explain in Hindi
VPN क्या है और कैसे काम करता है अगर मैं आप लोगों को यह अपने भाषा में समझा लूंगा तो आप को समझने में बहुत ही दिक्कत होगी चलिए मैं आप लोगों को बिल्कुल देसी भाषा में बताता हूं कि VPN क्या होता है इस तरह आप लोग बिल्कुल आसानी से समझ जाएंगे
जैसा की आप लोगों को पता है हमारी टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा आगे बढ़ गई है कुछ नए अविष्कार हो रहे हैं तो कुछ लोग उसे हैक करने के लिए पहले से ही है कर बैठे हैं इस दुनिया में कुछ भी चीज 100% Safe नहीं है अगर कोई चीज बन रहा है तो उसे हैक भी किया जा सकता हमारी दुनिया में एक से एक बड़े बड़े हैंकर बैठे हुए हैं ऐसे में अगर आप लोगों को इंटरनेट पर सुरक्षित रहना है तो वीपीएन हमारे लिए बहुत जरूरी है
VPN का काम होता है कि जो आप लोग अपने मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर पर इंटरनेट चला रहे हो उसको सुरक्षित रखना मान लीजिए अगर आप लोग जापान में रहते हैं और वहां पर कोई ? BLOCK है तो आप लोग VPN की मदद से उसे खोल सकते हैं क्योंकि VPN में आप लोगों को अलग अलग Country सिलेक्ट करने का Option मिलता है
और सिर्फ इतना ही नहीं अगर आपके देश में किसी भी चीज को बैन कर दिया गया है तो VPN की मदद से आप लोग उसे आसानी से excess कर सकते हैं अब इसका यह मतलब नहीं है कि आप लोग नियम कानून को तोड़ोगे और गलत काम करोगे ऐसा करना आपके लिए बहुत ही हानिकारक साबित हो सकता है
उदाहरण समझो ———- मान लीजिए कि आप लोग इंडिया में रहते हैं और पहले के समय में इंडिया में PUBG LITE नहीं था यह सिर्फ सिंगापुर और अमेरिका जैसे देशों में था तो कुछ लोग हमारे यहां वीपीएन की मदद से अमेरिका और सिंगापुर देश से कनेक्ट हो जाते थे और आराम से प्ले स्टोर से PUBG LITE गेम को डाउनलोड कर लेते थे तो VPN इसी तरह काम करता है
VPN एक तरह का एप्लीकेशन होता है आप लोग इसे अपने मोबाइल फोन में कंप्यूटर में या लैपटॉप में आसानी से डाउनलोड करके Install कर सकते हैं कुछ VPN मैं आपको पैसे देने रहते हैं इस्तेमाल करने के लिए और कुछ VPN FREE रहते हैं
वीपीएन कैसे काम करता है | How VPN Works in Hindi
मैंने आप लोगों को एक आर्टिकल में बताया था कि हमारी दुनिया में यह जितना भी इंटरनेट कनेक्शन है वह एक जाल की तरह पूरे विश्व भर में फैला हुआ है और इसमें एक भी प्राइवेट रास्ता नहीं है यानी कि अगर हम internet इस्तेमाल कर रहे हैं और हमारे साथ कुछ लोग और इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं तो हमारा Data उन्हीं के साथ होकर जाता है एक ही रास्ते से और उसी में कुछ लोग हैकर होते हैं जो लोगों की पर्सनल डाटा को हैक करके चुरा लेते हैं और उन्हें ब्लैकमेल करते हैं
और इसी से बचने के लिए VPN आज के समय में बहुत ज्यादा चर्चे में चल रहा है अगर आप अपने मोबाइल में VPN का इस्तेमाल करते हैं और इसी चीज का एक्सेस लेते हैं किसी वेबसाइट पर जाते हैं इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो वीपीएन आप लोगों के लिए एक प्राइवेट रास्ता बना देता है और वहां पर आपका जितना भी डाटा रहता है वह सब encrypted जाता है यानी कि उसे कोई देख नहीं सकता और आप लोग किसी भी हैकर की नजर में नहीं पड़ते हैं
Laptop में VPN कैसे Set करे 2023
अगर आप लोगों के पास लैपटॉप है और उसमें आप लोग VPN इंस्टॉल करके सेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा चलिए मैं आप लोगों को समझाता हूं
1• सबसे पहले आप लोगों को अपने लैपटॉप में किसी भी को Open करना है और Search बार में जाना है
2• और वहां पर सर्च करना है VPN जैसे ही आप लोग इतना सर्च करेंगे तो आप लोगों के सामने बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के VPN आएंगे
3• अब इसमें से आप लोगों को यह निर्धारित करना होगा कि आप लोग किस VPN का इस्तेमाल करना चाहते हैं आपको जो अच्छा लगे उसे Install कर लीजिएगा
4• इतना करते कि आप लोग किसी भी Blocked एड वेबसाइट को खोल सकते हैं और हरकत से आप लोग बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे Vpn बहुत बढ़िया है
Mobile में VPN कैसे इस्तेमाल करे 2023
मोबाइल में बीपीएल सेट करना बहुत ज्यादा आसान है मोबाइल में आप लोग फ्री वीपीएन को इंस्टॉल कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं कैसे क्या करना होगा चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं
1• सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल का Play Store ओपन करना होगा और Search में जाना होगा
2• वहां पर आप लोगों को Vpn लिखकर Search करना होगा और आप लोगों के सामने बहुत सारे VPN आ जायेगे
3• अब आप लोगों को उसमें से जो भी अच्छा लग रहा है आप लोगों को उसे डाउनलोड कर लेना है और अपने फोन में Install कर लेना
4• उसके बाद आप लोगों को Vpn को खोलना है अब आप लोगों से व कुछ परमिशन मांगेगा तो आपको Allow कर देना है और उसके बाद आपको Country सेलेक्ट करना है
5• कि आप किस country का location लगाना चाहते है और Click करते ही कुछ सेकेंड के अंदर आपका वीपीएन connect हो जाएगा अब आप लोग उसका इस्तेमाल कर सकते हैं
10+ Best VPN For Windows 2022 FREE & PAID
अगर आप लोगों को अपने मोबाइल के लिए VPN चाहिए तो आप लोग किसी भी वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर बात हम लोग लैपटॉप और कंप्यूटर की करें तो उसमें आप लोगों को बढ़िया से बढ़िया vpn इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है कुछ बढ़िया भी VPN के नाम मैंने आपको नीचे बताए है
NORD VPN
PRIVATE VPN
EXPRESS VPN
CYBER GHOST
PROTON VPN
HOTSPOT SHIEL
Top 5 Best VPN For Mobile (Smartphone ) Android 2023
अगर आप लोग अपने मोबाइल के लिए कोई बढ़िया सा VPN खोज रहे हैं जो फ्री हो और तेज काम करें तो चलिए मैं आप लोगों को 5 सबसे बढ़िया और फ्री VPN के नाम बताता हूं जिन्हें आप लोग अपने फोन में आसानी से चला सकते हैं
UFO VPN
TURBO VPN
SECURE VPN
THUNDER VPN
PANDA VPN
वीपीएन के लाभ तथा हानि | Advantages and Disadvantages of VPN
दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं अगर किसी चीज का लाभ होता है तो उसका हानि भी होता है ठीक उसी प्रकार अगर बीपीएल के बहुत सारे लाभ है तो उसके हानिबी हैं चलिए सबसे पहले मैं आपको इसके लाभ के बारे में बताता हूं उसके बाद हानि के बारे में बताऊंगा
VPN के लाभ
• VPN के बहुत सारे लाभ है अगर आप लोग किसी ऐसे देश में है जहां पर किसी वेबसाइट कोई एप्लीकेशन को बैन कर दिया गया है तो आप VPN की मदद से उसे खोल सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं
• अगर आप अपनी सिक्योरिटी को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित रहते हैं अगर आपको या डर लगता है कि मेरा फेसबुक कोई हैक ना कर ले या मेरा व्हाट्सएप कोई हैक न कर ले तो अगर आप VPN का इस्तेमाल करते हैं तो आप बिल्कुल टेंशन फ्री हो जाइए
• अगर आप लोग किसी पब्लिक वाईफाई को इस्तेमाल करते हैं और आपको डर लगता है कि कोई वायरस ना आ जाए हमारे लैपटॉप या मोबाइल में तो आप लोग भी VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आप की सिक्योरिटी को बढ़ा देता है
और भी VPN के बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के लाभ है चलिए अब इसके हानि के बारे में जानते हैं
VPN के हानि
• अगर आप लोग किसी भी पीएम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप लोगों का इंटरनेट कनेक्शन बहुत ज्यादा तेज होना चाहिए क्योंकि VPN कनेक्ट करते ही आपका नेटवर्क स्पीड कम हो जाता है
• ज्यादातर वीपीएन फ्री नहीं रहते हैं अगर आप लोगों को VPN इस्तेमाल करना है तो आपको पैसे देने पड़ते हैं और कुछ VPN फ्री भी होते हैं लेकिन वह कुछ समय के लिए
• बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो VPN का गलत इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आप लोग किसी भी चीज का गलत इस्तेमाल करते हैं तो आप कभी न कभी पकडे जरूर जाते हैं
FAQ
VPN का फुल फॉर्म क्या है ?
VPN का पूरा नाम वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क है
VPN का इस्तेमाल करना सही है या गलत ?
VPN का इस्तेमाल करना सही बात है लेकिन सिर्फ अच्छे कामों के लिए
और भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
इस लेख का आखरी निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में मैंने आप लोगों को बताया है कि What is VPN in Hindi अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा
अगर आप लोग मुझसे कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं या मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं या हमारे contact us पेज को देख सकते हैं