अगर आप लोग कम खर्च में एक बहुत अच्छा खासा व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो आगे हमारे साथ पूरा बने रहिए

1• आप लोग चाय और सिगरेट का दुकान खोल सकते हैं कम खर्च में बहुत ज्यादा अच्छा बिजनेस चलेगा कमाई 10 से 15 हजार महीना

2• आप लोग स्ट्रीट फूड का भी दुकान लगा सकते हैं जिसमें चाउमीन बगर पिज़्ज़ा और मोमोज होंगे शहर के लोग इन्हें खाना बहुत पसंद करते हैं 

3• आप लोग अपना किराना स्टोर भी खोल सकते हैं क्योंकि इन सब चीजों की जरूरत लोगों को रोजाना पड़ती है और आपका दुकान भी अच्छा चलेगा कमाई भी अच्छी होगी 

4• मोबाइल रिचार्ज और रिपेयरिंग सेंटर यह कैसी दुकान है जहां पर ग्राहकों की लंबी लाइन लगी रहती है स्मार्टफोन को ठीक करवाने के लिए या रिचार्ज करवाने के लिए

5• फल और जूस की दुकान भी काफी अच्छी खासी चलती है क्योंकि आजकल सब लोगों को स्वस्थ रहना है जिसके लिए वह फल और जूस का सेवन करते हैं तो यह तरीका भी मस्त है

6• आरओ वाटर वाला बिजनेस भी बहुत अच्छा चलता है जैसा कि आपको पता है कि अभी के टाइम पर पानी कितना दूषित हो गया है ऐसे में सब लोग RO का पानी खरीद रहे हैं तो आपका यह बिजनेस भी सही चलेगा 

अगर आपको ऐसी और भी जानकारी पढ़नी है तो नीचे हमारी वेबसाइट का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें