What Do You Mean Meaning in Hindi | व्हाट डू यू मीन का मतलब क्या होता है

आज के इस आर्टिकल में हम लोग जाने वाले हैं What Do You Mean Meaning in Hindi अगर आप लोग What Do Mean का हिंदी अर्थ समझना चाहते हैं तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं आज मैं आपको इसके बारे में सभी जानकारी प्रदान करने की कोशिश करूंगा ।

What Do You Mean मीनिंग इन हिंदी

What Do You Mean का हिंदी में मतलब होता है अगर आपसे कोई व्यक्ति किसी चीज को इस प्रकार बोल रहा है जो आपने अच्छे से नहीं सुना या फिर आपको नहीं पता चला तो या तो आप उसे Hindi में यह बोल सकते हैं कि भाई मैंने नहीं सुना दोबारा बोलो या फिर भाई आपने क्या बोला ऐसे बोल सकते हैं लेकिन यही अगर आपको इंग्लिश में बोलना है तो आप What Do You Mean बोल सकते हैं इसका भी अर्थ वही होगा कि आपने क्या बोला

What Do You Mean के दो अलग अलग मतलब होते है ?

What Do You Mean शब्द का इस्तेमाल हम लोग दो जगह पर करते हैं यानी कि दो परिस्थितियों में करते हैं एक तो गुस्से में और दूसरा अगर कोई बात ना समझे तो उसे समझने के लिए जैसे कि मैं आपको उदाहरण देकर समझाता हूं आप लोग वैसे नहीं समझ पाएंगे ।

What Do Mean Meaning in Hindi  व्हाट डू यू मीन का मतलब क्या होता है

1• पहली परिस्थिति मान लीजिए दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे हो और अचानक से दोनों के बीच झगड़ा हो जाए और पहला व्यक्ति मजाक बनाते हुए दूसरे व्यक्ति को कुछ बोले तब दूसरा व्यक्ति उससे पूछ सकता है What Do You Mean यानी कि अर्थात आप कहना क्या चाहते हैं यानी कि वह गुस्से का इस्तेमाल कर रहा है

2• दूसरी परिस्थिति है कि दो दोस्त आपस में बात कर रहे हैं पहले दोस्त ने कुछ ऐसी बात कह दी जो दूसरा दोस्त अच्छे से नहीं सुना या उसे नहीं समझ में आया तो वह उस जगह पर What Do Mean बोल सकता है इसका मतलब आप कहना क्या चाहते हैं यहां पर वह जिज्ञासु स्वभाव का प्रतीत हो रहा है वह जानने की कोशिश कर रहा है

What Do You Mean का प्रयोग कहां करे ?

What Do Mean एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल आप लोगों ने फिल्म और वीडियो, टीवी सीरियल ज्यादा देखा होगा एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से गुस्से में बोलता है What Do Mean जब आप लोग हिंदी बोले तो उसमें बीच बीच में कहीं इंग्लिश शब्द का भी प्रयोग करना चाहिए इससे आपका इंग्लिश बहुत ज्यादा मजबूत होता है

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि What Do Mean Meaning in Hindi | व्हाट डू यू मीन का मतलब क्या होता है  अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखे

Leave a Comment