कई सारे लोग Demat Account के बारे में सुनते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि डिमैट अकाउंट क्या होता है ? डिमैट अकाउंट का प्रयोग कहां किया जाता है ? डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग में क्या अंतर है
और अधिकतर लोग शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उसके लिए डीमेट अकाउंट का होना बहुत ही आवश्यक है बिना Demat Accountहै आप शेयर बाजार में पैसा निवेश नहीं कर सकते अगर किसी व्यक्ति को अपने पैसे को ट्रेडिंग करना है तो उसे डिमैट अकाउंट बनाना ही पड़ेगा
मैंने आपके लिए हो सके उतनी जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान की है ताकि आपको यह मालूम हो जाए कि डीमेट अकाउंट क्या है और इसका प्रयोग क्या है Demat Account क्यों बनाया जाता है अगर आप इस आर्टिकल को पूरा अच्छे तरीके से पढ़ते हैं
तो मैं आपको वादा करता हूं कि आपको डिमैट अकाउंट के बारे में जानकारी मिल जाएगी आप अपना समय निकाल कर इस पूरे आर्टिकल को जरूर पढ़ें ऐसा ना करें कि आप आधे आर्टिकल को पढ़ने का प्रयास कर रहे हो
अगर आप आगे आर्टिकल को पढ़ेंगे तो आपको जानकारी पूरी प्राप्त नहीं हो पाएगी और आप Demat Account खोलने में और सफल नहीं हो सकते हैं तो आइए अब हम जानते हैं कि डिमैट अकाउंट क्या होता है
डिमैट अकाउंट क्या होता है ?( What is Demat Account)
डिमैट अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है जिसकी मदद से आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं अगर किसी व्यक्ति को शेयर मार्केट में निवेशक बनना है तो उसे अपना डिमैट अकाउंट खोलना होगा यह ठीक उसी प्रकार है
जैसे कि किसी व्यक्ति को अपने बैंक खाते से दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते में पैसे भेजने हैं तो उसे बैंक खाते का होना जरूरी है इसी प्रकार अगर किसी व्यक्ति को शेयर का आदान प्रदान करना है तो उसके पास Demat Account का होना बहुत ही आवश्यक है
डिमैट अकाउंट की मदद से ही व्यक्ति अपने शेयर को खरीद और बेच सकता है बिना डिमैट अकाउंट के व्यक्ति शेयर को ले भी नहीं सकता और बेच भी नहीं सकता
डिमैट अकाउंट के अंदर share जो होते हैं वह डिजिटल फॉर्म में सुरक्षित रहते हैं डीमेट अकाउंट का मतलब होता है Dematerialized जिसको आप छू नहीं सकते मैं आपको बता दूं अगर आप किसी व्यक्ति को अपने डीमेट अकाउंट से शेयर बेच देते हैं तो वह शेयर के पैसे आपके खाते में 1 या 2 दिन में आते हैं
Demat Account मैं हम क्या Hold कर सकते हैं
अगर किसी व्यक्ति के पास Demat Account है तो वह उसमें बहुत सारी चीजें रख सकता है जैसे कि शेयर, स्टॉक, प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव, डिजिटल गोल्ड, बॉन्ड, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड, म्यूचुअल फंड |

अगर मैं आपको सरल भाषा में समझाना चाहूं तो डीमेट अकाउंट का सीधा सा मतलब यही है कि आप उसमें अपने शेयर को डिजिटल फॉर्म में रख सकते हैं और जब आप अपनी मर्जी चाहे उसे खरीद भी सकते हैं किसी और के शेयर को और अपने शेयर को बेच भी सकते हैं |
तो आइए हम आपको बताते हैं कि भारत के सबसे बेस्ट एप्लीकेशन जिसकी मदद से आप ट्रेडिंग कर सकते हैं (Best trading application )
1. Upstox app
2. Angel one by angel broking
3. Groww app by mutual funds
4. Zerodha trading apps
5. 5paisa app
यह थी कुछ ऐप की सूची जिसकी मदद से आप आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं | Demat account app list
• तो आइए अब हम बात करते हैं Demat Account के कुछ फायदे और कुछ नुकसान के बारे में ऐसा तो कभी नहीं होता कि किसी चीज का फायदा ही हो नुकसान ना हो इसी प्रकार डीमेट अकाउंट के भी कुछ फायदे हैं
और कुछ नुकसान है तो आज मैं आपको सबसे पहले डिमैट अकाउंट के फायदे के बारे में बताऊंगा उसके बाद मैं आपको डिमैट अकाउंट के नुकसान के बारे में बताऊंगा
डिमैट अकाउंट के फायदे
#1 डिमैट अकाउंट हमेशा व्यक्ति के लिए जब हम समय की बात करें तो वह फायदेमंद होता है क्योंकि Demat Account की मदद से शेयर की कार्यवाही 2 दिनों में ही हो जाती है
लेकिन पहले के समय में कागज कार्रवाई होने के कारण 14 दिन लग जाते थे इसी के कारण बहुत समय चला जाता था लेकिन Demat Account के आते ही यह सब बहुत ही आसान हो चुका है तो आइए अब हम दूसरे फायदे के बारे में बात करते हैं
#2 डीमेट अकाउंट की मदद से आप अपने शेयर को किसी भी अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं चाहे वह कितनी भी हो अगर आप चाहते हैं कि एक शेर आप किसी और व्यक्ति को दे दे तो आप demat अकाउंट की मदद से आसानी से आप अपना एक शेयर किसी दूसरे व्यक्ति को दे सकते हैं
#3 सबसे महत्वपूर्ण बात और सबसे महत्वपूर्ण फायदा यही है कि आपके लिमिट अकाउंट की मदद से खरीदेगा शेयर या जो Share Demat Account के अंदर पहले से हैं
एकदम सुरक्षित रहते हैं पहले के समय में ऐसा नहीं था पहले हमें शेयर चोरी होने की संभावना भी लगी रहती थी और खोलने की भी संभावना लगी रहती थी लेकिन जब से शेयर मार्केट डिजिटलाइज हो गया है और
हम डिजिटल फॉर्म में शेयर को रख सकते हैं तब से यह Demat Account के अंदर एकदम सुरक्षित रहता है और हमें चोरी होने का भी डर नहीं रहता है तो आइए अब हम चौथे फायदे के बारे में बात करते हैं
#4 पहले के समय में जब ऑफलाइन काम हुआ करता था यानी कि मैनुअल काम हुआ करता था तब बहुत ही सारी गलतियां आने की संभावना रहती थी
और ट्रेड की एक आदि गलती भी हो सकती थी लेकिन जब से यह डिजिटलाइज हो गया है हमारे डिमैट अकाउंट आ चुका है तब से यह गलती नहीं होती है
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको डीमेट अकाउंट के सारे फायदे अच्छे से समझ आ गए होंगे क्योंकि बहुत ही ज्यादा अंतर आ चुका है पहले के समय में और अभी के समय में जब से Demat Account आया है
तब से हमारे जो Share होते हैं वह डिजिटल फॉर्म में हो चुके हैं और यह बहुत ही फायदेमंद हमारे लिए रहता है लेकिन ऐसा नहीं है कि हर बार फायदेमंद ही हो तो मैं आपको अब Demat Account के कुछ नुकसान के बारे में जानकारी देना चाहूंगा |
डीमेट अकाउंट के नुकसान
#1 जब से शेयर मार्केट डिजिटलाइज हो गया है तब से व्यक्ति को अगर शेयर मार्केट में निवेश करना है तो उसे तकनीकी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यह सब डिजिटल फॉर्म में होता है
और जब आपको शेयर मार्केट में अगर पैसा निवेश करना है तो उसके लिए आपको अपना कंप्यूटर का तो प्रयोग करना ही होगा अगर आप कंप्यूटर का प्रयोग करते हैं तो आपको तकनीकी जानकारी होनी
चाहिए क्योंकि आप अपने नुकसान होने से तभी बच पाएंगे जब आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी होगी कि आप को कंप्यूटर कैसे चलाना है कंप्यूटर की मदद से आप शेयर कैसे खरीद सकते हैं कैसे भेज सकते हैं अपने पोर्टफोलियो को कैसे मैनेज कर सकते हैं तो सबसे पहला नुकसान हमें यही है कि हमें तकनीकी अगर जानकारी नहीं होगी तो हमें भारी नुकसान झेलना पड़ेगा
#2 जब हम बात करते हैं डिमैट अकाउंट के बारे में तो आपके मन में यह ख्याल तो आता ही होगा कि डीमेट अकाउंट का वार्षिक रखरखाव शुल्क कितना होगा वार्षिक रखरखाव शुल्क भी आपके लिए कभी कबार नुकसान भी
हो सकता है क्योंकि मान लीजिए अगर आपके डिमैट अकाउंट में एक ही शेर है और उसका जो मूल्य है वह बहुत ही कम है लेकिन जब बात करें वार्षिक रखरखाव शुल्क की तो है तो आप को जितना है उतना ही देना पड़ेगा तो कई बार आपको अपने शेर से अधिक शुल्क भी देना पड़ सकता है
FAQ
1. डीमैट अकाउंट के नुकसान क्या है?
अगर किसी व्यक्ति के डीमेट अकाउंट में KYC नहीं करी गई है तो वहां शेयर का आदान प्रदान नहीं कर पाएगा और साथ ही वो स्टॉक मार्केट में ट्रेड भी नहीं कर पाएगा |
2. डीमेट अकाउंट क्या काम आता है ?
डीमेट अकाउंट एक ऐसा खाता होता है जिसकी मदद से आप अपने शेयर को डिजिटल फॉर्म में सेव रख सकते हैं और डीमेट अकाउंट की मदद से बड़ी आसानी से आप अपने शहर को बेच भी सकते हैं और नए शेयर को खरीद भी सकते हैं इसके लिए आपको वार्षिक शुल्क देना पड़ेगा |
3. डीमैट खाता खुलवाना आवश्यक है?
जी हां अगर कोई व्यक्ति शेयर मार्केट में अपना पैसा लगाना चाहता है यानी कि स्टॉक मार्केट में अपना पैसा निवेश करना चाहता है तो उसके पास डीमेट अकाउंट होना बहुत ही आवश्यक है |
इसे भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
निष्कर्ष
आज के इस पूरे आर्टिकल में मैंने आपको जानकारी नहीं है कि डीमेट अकाउंट क्या है और इसके फायदे क्या है और इसके नुकसान क्या है अगर आपने हमारा पूरा आर्टिकल अच्छे
से बड़ा होगा तो मैं उम्मीद करता हूं आपको सारी चीजें अच्छे से समझ आ गई होगी अगर आपको कुछ भी जानकारी समझ नहीं आती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद |