नमस्कार दोस्तों आज के इस Article में हम लोग बात करने वाले हैं गूगल प्ले सर्विस के बारे में मुझे पता है आप लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं लेकिन दोस्तों मैं आप लोगों से एक सवाल पूछता हूं जब आप लोग अपने Android मोबाइल में किसी एप्लीकेशन को Download करते हैं और जब उसे Open करते हैं तो सबसे पहले एक परमिशन माना जाता है जो गूगल प्ले सर्विस का permission होता है
जब तक आप लोग उस Application को गूगल प्ले सर्विस का permission नहीं देंगे वह Open नहीं होगा तो आखिरकार हमारे मोबाइल में Google Play Services होता क्या है यह हम लोगों को दिखाई नहीं देता है लेकिन यह हमेशा हमारे फोन के Background में चलता रहता है और इसीलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि गूगल प्ले सर्विस क्या होता है इसे अपडेट कैसे करें और इसका कार्य क्या है हमारे Android स्मार्टफोन में
तो चलिए दोस्तों बिना समय को गवाए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं आप सब लोग यह तो जानते ही होंगे कि Google Play Services गुगल का ही एक Application है लेकिन यह हमारे स्मार्टफोन में कभी भी दिखाई नहीं देता है बस ऐसे ही बैकग्राउंड में रन होता रहता है अगर हम लोग इसे बंद कर देंगे तो क्या Problem आ सकती है हमारे स्मार्टफोन में पूरी जानकारी नीचे जानते हैं
गूगल प्ले सर्विस क्या है | What is Google Play Services
गूगल प्ले सर्विस गूगल का hiddle service है जी हां दोस्तों हम लोग इससे यही बोल सकते हैं क्योंकि यह आपके मोबाइल में शुरू से ही Install रहता है जब आप लोग नया स्मार्टफोन खरीदने जाएंगे तभी से यह आपको दिखाई नहीं देगा और अन्य Application की तरह आप लोग इसे अपने मर्जी से Open नहीं कर सकते हैं चलिए जानते हैं Google Play Services हमारे फोन में क्यों Install रहता है और इसका काम क्या है
गूगल प्ले सर्विस Google का एक बहुत ही महत्वपूर्ण API system है यह क्या करता है कि आपके फोन में Install रहता है और आप लोग जितने भी Application को Install करते हैं वह उनसे परमिशन लेता है तब जाकर उन्हें आपके मोबाइल में काम करने का इजाजत देता है और इतना ही नहीं आपके फोन में जो भी Google का सिस्टम है जैसे
Google , Google Map , Google Play Store , Chrome Browser , Google Assistant इस तरह की जितनी भी Application है उन एप्लीकेशन को जो गूगल प्ले Service रहता है वह आपस में जोड़ता है यानी कि connect करता है इससे आप लोग इन Application का इस्तेमाल बहुत जल्दी और अच्छे तरीके से कर पाएंगे
गूगल प्ले सर्विस के उपयोग और फायदे | Google Play service use and benefits in Hindi
दोस्तों मैंने आप लोगों को यह तो बता दिया है कि Google Play Services क्या होता है और यह हमारे इस Smartphone में क्यों दिया रहता है अब चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि हमारे मोबाइल में गूगल प्ले सर्विस का काम क्या होता है और इसके फायदे क्या क्या है तो चलिए इसके बारे में जानते हैं

1• गूगल प्ले सर्विस जब आपके स्मार्टफोन में रहता है तो आपके जो भी Application है वह बहुत Fast से और इस smoothly काम करते हैं
2• आप अपने मोबाइल में जो भी एप्लीकेशन Download करते हैं गूगल प्ले सर्विस उससे Permission लेता है और उसके बाद वह उन पर नजर रखता है कि कहीं वह आपका कोई Data leak कर दे
3• Google Play service का सबसे अहम काम यह है कि जो भी आपके मोबाइल में Google का Application आता है वह उसे Automatic ही Update कर देता है आपको नहीं करना पड़ता है
4• जब आप अपने मोबाइल से किसी application को download करके उस पर अपना personal data डालते हैं और login करते हैं तो Google Play service उसे Sync करने में आपकी मदद करता है
गूगल प्ले सर्विस को अपडेट कैसे करें | How To Update Google Play Service
दोस्तों जैसा कि मैंने आप लोगों को बताया है कि Google Play service Google का hidden Feature है जो आपकी बहुत मदद करता है लेकिन बात यह आती है कि अगर हमें इसे Update करना है तो हम लोग कैसे कर सकते हैं तो मैं आपको साफ शब्दों में बता दूं कि यह Automatically से Update हो जाता है जब लगता है कि हां मुझे अपडेट होना है तो जब आप नेट को ओपन करते हैं अपने तो यह आटोमेटिक अपडेट होकर New Version में आ जाता है आपको Update करने की कोई भी जरूरत नहीं है
गूगल प्ले सर्विस मोबाइल में कहां रहता है | How to Find Google Play Service in Smartphone
Google Play service जो Application होता है वह आपको कभी भी दिखाई नहीं देता है वह आपके Background में रहता है लेकिन अगर आप लोगों को कभी उसे देखना है या उसमें कुछ Setting करना है तो उसे आप लोग कैसे खोज सकते हैं चलिए मैं आप लोगों को इसका सबसे आसान तरीका बताता हूं
1• सबसे पहले आप लोग अपने Mobile के सेटिंग में जाएं और More Setting के Option पर Click करें
2• जैसे ही आप लोग इस scroll कर के नीचे जाएंगे तो आप लोगों को एक Option मिलेगा Application का
3• अब आप लोगों को वहां पर एक Setting मिलेगा All Apps का उस पर Click कर देना है
4• उस पर Click करने के बाद आप लोगों के मोबाइल में जितना Application होगा सब दिखाई देगा जैसे ही आप लोग नीचे जाएंगे आपको Google Play Services का Application मिल जाएगा
गूगल प्ले सर्विस को कैसे बंद करें | How To Install Google Play Service
बहुत लोगों का यह सवाल है कि कैसे हम लोग Google Play service को बंद कर सकते हैं या उसे disable कर सकते हैं तो आप लोग ऐसा कर सकते हैं लेकिन बस कुछ समय के लिए बाद में जब Google की नजर पड़ेगी तो वह उसे दोबारा से Open कर देगा क्योंकि यह आपके Application और मोबाइल की सुरक्षा करती है आपके Application को Fast काम करवाती है ताकि आपका मोबाइल खराब ना हो
FAQ
गूगल प्ले सर्विस क्या है ?
यह Android उपकरणों के लिए बनाया गया है ताकि आप लोगों का application बहुत तेजी से और अच्छे से काम करें और virus malware से उसे protect करें
क्या मैं गूगल प्ले सर्विस को डिलीट कर सकता हूं ?
नहीं आप लोग ऐसा नहीं कर सकते
और भी पढ़े …
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2023
2 step verification क्या होता है
Jio phone Me Free Fire Kaise Khele
आईपीओ क्या होता है | What is IPO
गूगल पर अपना Photo कैसे Upload करे
लेख का आखरी निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को विस्तारपूर्वक समझाया है कि गूगल प्ले सर्विस क्या है और क्यों जरूरी है | What is Google Play Services in Hindi अगर आपको जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर Share करें
अगर आप लोगों को इस Post से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना है या फिर आप लोगों को मुझसे कुछ पर्सनल बात करना है तो नीचे हमारी Website का contact us पेज मिल जायेगा