Pi Network क्या है और कैसे इससे लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं अगर आप लोगों को क्रिप्टो करेंसी के बारे में नहीं पता है तो आप लोग इस लेख को पूरा जरूर पढ़िएगा आजकल pi network बहुत ज्यादा सुप्रसिद्ध हो रहा है अपने cryptocurrency mining को
लेकर इसमें लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से क्रिप्टो करेंसी मीनिंग करके थोड़े बहुत पैसे कमा लेते हैं कुछ लोग इससे ज्यादा पैसे भी कमा रहे हैं चलिए मैं आपको पियाई नेटवर्क और क्रिप्टो मीनिंग क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं
क्रिप्टोकरेंसी क्या है | What is Cryptocurrency in Hindi
cryptocurrency एक डिजिटल मुद्रा होती है यानी कि इससे आप लोग कभी छू नहीं सकते वह एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में जाती रहती है जिस तरह आप लोग नॉर्मल पैसा को हाथ लगा सकते हो ठीक उसी प्रकार आप लोग बिटकॉइन या जो क्रिप्टो करेंसी है उसे छू नहीं सकते वह बस आप लोग एक वायलेट में जमा करके रख सकते हैं और आप यह सोच सकते हैं कि हां यह पैसा है
क्रिप्टो करेंसी किसी सरकार द्वारा जारी नहीं किया जाता यह लोग अपने द्वारा कम्युनिटी बनाकर शुरू करते हैं क्रिप्टोकरंसी Blockchain technology पर आधारित रहता है और इसमें उसको सुरक्षित भी रखा जा सकता है आप लोग ना ही इसे हैक कर सकते हैं और ना इसमें कोई छेड़छाड़ कर सकते हैं इस क्रिप्टो करेंसी को आप लोग पैसा में बदलकर अपने बैंक के अकाउंट में मंगवा सकते हैं अगर आप लोगों को क्रिप्टो करेंसी के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप लोग यूट्यूब पर जाकर सर्च कर सकते हैं
What is Cryptocurrency Explain in Hindi आपको बहुत सारी अच्छी-अच्छी वीडियोस मिल जाएंगी
Cryptocurrency सबसे ज्यादा पॉपुलर करेंसी बिटकॉइन माना जाता है बिटकॉइन भी डिजिटल मुद्रा है इसे आप लोग छू नहीं सकते बस आप लोग यह यकीन रख सकते हैं कि हां आप लोगों के पास इतना पैसा है जिसे हम लोग बिटकॉइन कहते हैं अब चलिए मैं आपको बताता हूं बिटकॉइन क्या है कैसे काम करता है और इसकी शुरुआत कहां से हुई इस समय 1 बिटकॉइन का कीमत 40 लाख रुपए से ऊपर है तो यह सब कैसे शुरू हुआ आप लोग जरूर जानना चाहते होंगे
बिटकॉइन क्या है | What is Bitcoin Explained in Hindi
बिटकॉइन एक डिजिटल मुद्रा है और इसकी शुरुआत 2009 से हुई थी और उस समय बिटकॉइन बहुत ज्यादा पॉपुलर चल रही थी यह cryptocurrency Bitcoin 2009 में बहुत ज्यादा सस्ती थी यानी कि उस समय एक बिटकॉइन की कीमत ₹9000 थी लेकिन आज के समय में एक बिटकॉइन की कीमत 4000000 रुपए से भी ऊपर है
आप लोगों को स्टॉक मार्केट में बहुत सारे अलग अलग cryptocurrency देखने को मिल जाएंगे लेकिन बिटकॉइन जितनी प्रसिद्धि आज तक किसी को नहीं मिली यह बहुत ज्यादा फेमस क्रिप्टो करेंसी है और लोगों ने 2009 से 2021 आते-आते इसकी कीमत 100 गुना बढ़ा दी इस पर सरकार भी कोई रोक नहीं लगा सकती
बिटकॉइन को किसने बनाया था इसका मालिक कौन है | Who Created Bitcoin Who Owns it
जैसे की मैने आपको बताया bitcoin एक cryptocurrency है और इसको किसने बनाया है आज तक किसी को नहीं पता चला अगर आप लोग इंटरनेट पर यह जाकर सर्च करते हैं कि बिटकॉइन को किसने बनाया है या फिर बिटकॉइन का मालिक कौन है तो आप लोगों को एक चाइनीस आदमी का फोटो आता है
जिसका नाम है सतोशी नाकामोतो यह चाइना का रहने वाला आदमी था और यह एक कंपनी में काम करता था ऐसा माना जाता है कि यह आदमी दुनिया में कहीं रहता ही नहीं है और कुछ लोग यह भी मानते हैं कि यह मर गया है जिसने बिटकॉइन बनाकर कभी भी अपना चेहरा लोगों को नहीं दिखाया कुछ लोग इसे फर्जी भी बताते हैं
Pi network क्या है | What is Pi Network in Hindi
आप चलिए जान लेते हैं कि Pi network क्या है और हम लोग इसके जरिए बिटकॉइन से पैसे कैसे कमा सकते हैं इस एप्लीकेशन को अमेरिका में पढ़ने वाले 2 लड़कों ने बनाया था इसको 2018 में पहली बार कैलिफ़ोर्निया शहर से लांच किया गया था और इसकी प्रसिद्धि बहुत ज्यादा बढ़ गई थी क्योंकि
उस समय क्रिप्टो करेंसी को माइन करना इतना आसान नहीं था लेकिन इस एप्लीकेशन में आप लोगों का काम बिल्कुल आसानी से कर सकते थे और cryptocurrency mining करके लोग अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे थे इसीलिए यह एप्लीकेशन 2021 आते-आते पूरे विश्वभर में प्रसिद्ध हो गया
बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग क्या है | What is Cryptocurrency Bitcoin Mining in Hindi
Bitcoins एक ऐसी मुद्रा है जिसे कोई छू नहीं सकता और इसका मालिक हर कोई है कोई एक इंसान इसका मालिक नहीं है इसीलिए कुछ लोग दूसरे लोगों का बिटकॉइन संभालते हैं और उन्हें दूसरे लोगों के पास सुरक्षा पूर्वक भेजते हैं और इस काम से जब वह इंसान खुश होता है तो उन्हें थोड़े बहुत
बिटकॉइन चार्ज के रूप में देता है और इसी से लोग काफी अच्छा खासा पैसा बना लेते हैं हालांकि आप लोग इसमें कोई धोखाधड़ी या फिर बेईमानी नहीं कर सकते क्योंकि यह बहुत ही सफलता है और बिटकॉइन को कोई भी ट्रैक नहीं कर सकता क्योंकि बिटकॉइन एक बहुत ही सेफ लेयर के अंदर रहता है
FAQ प्रश्न उत्तर
सबसे सस्ता क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?
शीबा इनु और डॉजकॉइन है
क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य क्या है ?
क्रिप्टोकरेंसी का वैल्यू दिन पर दिन बढ़ता जाएगा
क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए ?
आप लोग क्रिप्टो करेंसी में थोड़े बहुत पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं
फ्री बिटकॉइन कैसे कमाए ?
आप लोग बिटकॉइन माइनिंग करके कमा सकते हैं
इसे भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
आप लोगों ने क्या सीखा ?
इस लेख में मैंने आपको यह बताया है कि बिटकॉइन क्या होता है बिटकॉइन कैसे काम करता है pi network क्या है और हम इससे पैसा कैसे कमा सकते है जानकारी पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~