Whatsapp पर password और Fingerprint Lock कैसे लगाए 2021

Whatsapp पर password और Fingerprint Lock कैसे लगाए 2021

व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं बिना किसी ऐप के
व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लगाएं 2021

दोस्तो आज कल हर कोई व्हाट्सएप तो चलाता ही होगा आज कल हर कोई जल्दी से मैसेज करने के लिए व्हाट्सएप ही यूज करता है लेकिन बहुत लोगों ऐसे होते है जो आपसे आपका फोन मागते है कुछ काम के लिए लेकिन हो सकता है ओह आपका व्हाट्सएप खोल कर आपका कुछ प्रसनल जानकारी या चैट पढ़ सकता है अगर आप नहीं चाहते तो इस आर्टिकल पूरा पढ़िए मै आपको बिलकुल अच्छे से समझाउ कि कैसे आप अपने व्हाट्सएप में फिंगरप्रिंट और पासवर्ड दोनों लगा सकते हैं बिल्कुल आसानी तरीके से

1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना है वहां पर जाकर आपको सर्च करना है APP LOCK LITE जैसे ही आप यह लिख कर सर्च करेंगे आप लोग को एक अप्लीकेशन मिल जाएगा उससे आप को डाउनलोड कर लेना है

What par lock kaise lagaye 2021

2. जैसे ही आप लोग डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद आपको उस एप्लीकेशन को ओपन करना है जैसे ही ओपन करेंगे आप लोगों के सामने कोड डालने का ऑप्शन आएगा अब जो आप लोग अपना कोड रखना चाहते हैं जिससे आपका एप्लीकेशन खुले उस कोड को आप को दो बार डालना रहता है बाद में आप लोग चाहे तो इसे बदल भी सकते हैं
Whatsapp पर password कैसे लगाए 2021

जिओ के फोन में व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाएं


3. जैसे ही आप लोग अपना कोड डाल देंगे उसके बाद आप लोगों से एक परमिशन मांगेगा आपकी एप्लीकेशन को लॉक करने के लिए जैसे ही आप लोग परमिशन दे देंगे उसके बाद
WhatsApp पर fingerprint लॉक कैसे लगाए बिना किसी ऐप के

WhatsApp पर password lock kaise lagaye


4. आपके सामने एक नया पेज खुलेगा अब वहां से आप लोगों से बोलेगा आप जिस भी अपने आप को लॉक करना चाहते हैं आपको एप्लीकेशन कि आगे ताला का एक निशान मिलेगा आप लोग जैसे ताला वाले निशान पर क्लिक करेंगे आपका वह एप्लीकेशन लॉक हो जाएगा अब वह आपका प्लीकेशन तब तक नहीं खुलेगा जब तक आप लोग अपना पासवर्ड नहीं डालेंगे

Jio फोन में wahtsapp पर लॉक कैसे लगाए 2021

जियो फोन में ऐप लॉक कैसे लगाएं


5. अगर आप लोग जो पासवर्ड डाले हैं बदलना चाहते हैं तो बदलने के लिए सबसे पहले आप लोगों को एक बगल में प्रोटेक्ट का एक ऑप्शन आएगा आप लोगों को उस पर क्लिक करना है जैसे आप लोग उस पर क्लिक करेंगे आप लोगों को चेंज पासवर्ड का एक ऑप्शन मिल जाएगा जहां से आप लोग अपने पास रख को बिल्कुल आसान तरीके से बदल सकते हैं .

व्हाट्सएप का लॉक कैसे खोलें

अब तो मैंने आपको बता दिया कैसे आप लोग अपने पासवर्ड लगा सकते हैं अब मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप लोग अपने व्हाट्सएप में फिंगरप्रिंट पासवर्ड लगा सकते हैं जो सिर्फ आपकी उंगली से ही खुलेगा वह भी आपको कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है आप अपने व्हाट्सएप से ही फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं

1. सबसे पहले आप लोग को अपना व्हाट्सएप खोलना है जैसी आप लोग अपना व्हाट्सएप खोलेंगे उसके बाद आपको अपने व्हाट्सएप के सेटिंग में जाना है जैसे आप लोग अपने व्हाट्सएप के सेटिंग में जाएंगे तो आप लोग को एक ऑप्शन मिलेगा प्राइवेसी का जैसे आप लोग उस पर क्लिक करेंगे आप लोग एक नए पेज पर जाएंगे जहां पर आप लोग को बिल्कुल लास्ट में जाना वहां पर आप लोग को एक फिंगरप्रिंट का ऑप्शन मिलेगा आप लोगों उस पर क्लिक करना है

IMG 20210206 210516

2. जैसे ही आप लोग फिंगरप्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वहां से आप लोग से कोई छोटा मोटा परमिशन लेगा उसके बाद आपको जो आपकी अंगुली है आपको अपने फिंगरप्रिंटपर रखनी है जैसी आप लोग रखेंगे आपका पासवर्ड सेट हो जाएगा फिंगरप्रिंट वाला अब आप से पूछेगा कि आप लोग अपने पासवर्ड को कितने टाइम के लिए बंद करना चाहते हो तो आप लोग को पाला वाला ऑप्शन ऑन कर देना है जैसी आपका व्हाट्सएप कर दूंगा फिर से कोई आपके व्हाट्सएप में जाने की कोशिश करेगा तब व्हाट्सएप उससे फिंगरप्रिंट का पासवर्ड मांगेगा है जो कि बहुत बढ़िया तरीका है

IMG 20210206 210543

IMG 20210206 210600

बिना ऐप्प के व्हाट्सएप्प में लॉक कैसे लगाए 

अगर आप लोग कोई ऐसा स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हो जिसने फिंगरप्रिंट दिया है तो आप लोगों को इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की कोई भी जरूरत नहीं है आपके फोन

[आपने क्या सीखा जो भी मैंने आप लोग को आर्टिकल में बताया आप लोगों कैसा लगा अगर पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करिएगा अगर आप लोगों कोई सुझाव तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करिएगा ]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *