नमस्कार दोस्तों क्या आप लोग भी व्हाट्सएप यूज करते हैं और कई बार आपके कुछ इंपॉर्टेंट मैसेजेस डिलीट हो जाते हैं और कहीं सारे प्रयास करने के बाद भी वह चैट वापस नहीं आ पाती जिसकी वजह से आप बहुत निराश हो जाते हैं कई बार हमारे कोई ऑफिशियल मैसेजेस वह भी डिलीट हो जाते हैं
और हम भी कई प्रयास करते हैं उन्हें वापस लाने का लेकिन वह वापस तो नहीं आ पाते और फिर वह यूट्यूब प्ले स्टोर पर सर्च करते हैं कि हम अपने डिलीट भी भी चैट वापस कैसे लाएं (How to recover deleted chats)
लेकिन यह पॉसिबल नहीं लेकिन आज जो मैं आपको तरीका बताने वाला हूं अगर आप यह तरीका पूरा अच्छे से फॉलो करते हैं और इन फ्यूचर आपकी कभी भी कोई चैट किया फिर कोई मैसेज डिलीट हो जाते हैं तो फिर आप उन्हें पूरी तरीके से वापस ला सकते हैं
हमारी फोन में फोटोस वीडियोस और कई सारे ऐसे डॉक्यूमेंट है वह बहुत ही इंपॉर्टेंट और सोचो अगर वह सब डिलीट हो जाए तो व्हाट्सएप पर से और आपको जब उनकी जरूरत हो तो आप उसे वापस नहीं ले पाए तो गुस्सा तो बहुत ही आएगा
लेकिन आज जब मैं आपको तरीका बताऊंगा ना आप बहुत ज्यादा खुश हो जाएंगे कि अगर आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद सब फॉलो करते हो तो अब से आपकी अगर कोई चैट डिलीट भी
होगी तो आप उसे आसानी से रिस्टोर कर पाएंगे आप लोग सोच रहे होंगे कि यह कहीं ज्यादा मुश्किल होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं है यह बहुत ही आसान सा प्रोसेस है
इंटरनेट पर काफी ज्यादा लोग यह चीज सर्च करते हैं कि हम हमारी डिलीट चैट को रिस्टोर कैसे करें लेकिन उन्हें यह नहीं पता यह बहुत ही आसान चीज है अगर आप पहले ही गलती ना करें यानी कि आप अगर पहले ही बैकअप लेने अपने फोन में व्हाट्सएप का तो आपकी कोई भी चीज डिलीट होने के बाद वापस से आ जाएगी
इस आर्टिकल को लिखने के लिए हमने कहीं ज्यादा रिचार्ज करके इंटरनेट पर आपके लिए सबसे बेस्ट पर लाए हैं जिससे कि आप अपनी चैट को रिस्टोर कर सकते हैं और आपको बैकअप कैसे लेना है यह भी हम आपको इस आर्टिकल के अंदर बताएंगे तो आइए अब हम जानते हैं कि व्हाट्सएप चैट को रिस्टोर ( बैकअप ) कैसे करे (WhatsApp Backup Kaise le 2023)
• Whatsapp Backup क्या होता है ?
Whatsapp backup के बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते हैं backup क्या होता है , backup एक प्रोसेस है जिसके द्वारा आप अपनी किसी भी फाइल का क्या किसी भी चीजों का जो आपके फोन में अवेलेबल है उसकी कॉपी बना सकते हो और वह कॉपी जब आपके फोन में जो ओरिजिनल फाइल होगी वह

डिलीट हो जाने के बाद अब उस बैकअप फाइल को रीकवर कर सकते हैं यह बहुत ही आसान है तो चलिए अब हम जानते हैं कि Whatsapp backup क्या होता है अब तो आप backup का मतलब जान ही लिए होंगे तो व्हाट्सएप बैकअप के अंदर आप अपने Whatsapp का backup ले सकते हैं जोकि Monthly , weekly , daily भी हो सकता
आप अपने मोबाइल फोन में जो whatsapp है उसकी सेटिंग में जाकर देख सकते हैं कि आपका बैकअप क schedule क्या किया गया है जहां पर शेड्यूल सेट करने का फोन Automatic backup होना शुरू हो जाएगा और उसके बाद चैट है उसका बैकअप ले लिया जाएगा और कभी भी इन फ्यूचर अगर
आपके फोन में से whatsapp chat या फिर कोई भी document , photos , videos , files डिलीट हो जाते हैं तो आप उसे आसानी से अपने मोबाइल फोन में रिकवर ( Recover ) कर पाएंगे कुछ ही seconds में इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है क्या कुछ ही समय में पूरा हो जाता है और आपके फोन में जो भी फाइल थी वह सब वापस आ जाती है |
• Whatsapp Backup के लिए क्या महत्वपूर्ण है ?
कृपया ध्यान दें हमेशा अपने व्हाट्सएप का बैकअप समय-समय पर लेते रहें ताकि कभी भी आपके फोन में से कुछ फाइल्स डिलीट हो जाती है तो आप उसे वापस रिकवर कर पाए बिना मेकअप की फाइल को रिकवर नहीं कर सकते यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप व्हाट्सएप का बैकअप लेते रहें
• Whatsapp Backup कैसे ले ?
तो चलिए अब मैं आपको स्टेप बाय स्टेप हो जाता हूं कि व्हाट्सएप का बैकअप कैसे लिया जाता है
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप ओपन करना होगा ओपन करने के बाद आपको वहां पर 3 डॉट कॉम ऑप्शन दिखाया जाएगा रिकॉर्ड के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है
2. उसके बाद आपको सेटिंग पर जाना है फिर आपको वहां चैट का ऑप्शन दिखाई देगा वहां जाने के बाद Chat backup पर क्लिक करना है
3. जैसे ही आप बैकअप के ऊपर क्लिक करते हैं तो आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि
• Backup Up to Google Drive
सबसे पहले आपको इस ऑप्शन में पूछा जाएगा कि आपको बैकअप कब लेना है तो आपको यह सेलेक्ट करना है जो कि है Daily, Weekly, Monthly और Never यह आप अपने सुविधा के अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं
• Google email id
यहां आपको अपने वहां ईमेल आईडी होते हैं जिसके अंदर बैकअप लेना चाहते हैं और समय आने पर उस ईमेल आईडी की मदद से अपनी फाइल को रिकवर कर सकते हैं
•Backup Over And Include video
इसमें आपको यह सेलेक्ट करना है कि जैसे ही आपका फोन वाईफाई से कनेक्ट होगा तो आपके फोन में बैकअप होना शुरू हो जाएगा यह आपको अपनी सुविधानुसार सेलेक्ट कर लेना है और फिर
तो next option है वह है include videos का जिसके अंदर आपको यह बताना है कि बैकअप के समय आपके वीडियोस को भी इंक्लूड करना है या नहीं मतलब बैकअप के अंदर वीडियो को हिंदी include करना है या नहीं
• Whatsapp backup को रिकवर कैसे करें ?
जहां करना बहुत ही आसान है तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि व्हाट्सएप बैकअप को रिकवर कैसे करना है इसके लिए आपके फोन में वही email id होनी चाहिए जिसके अंदर आपने बैकअप लिया हुआ हो
उसके बाद आपको व्हाट्सएप ओपन करना है और अपने मोबाइल नंबर डालने हैं जैसे ही आप अपने मोबाइल नंबर डाल लेते हैं उसके बाद Google Drive से मीडिया और मैसेजेस रिकवर होने लग जाएंगे
फिर आपके सामने नेक्स्ट का ऑप्शन दिखाया जाएगा जैसे आम नेक्स्ट के ऊपर क्लिक करते हैं तो आपके सामने नहीं स्क्रीन ओपन हो जाएगी और वहां पर आप को देख जाएगा कि आपके सारे मैसेजेस रिस्टोर हो चुके हैं और जो मैसेज रिस्टोर नहीं हुआ है वह धीरे-धीरे होने लगेगा
निष्कर्ष
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा होगा और अगर आपको इस आर्टिकल के अंदर कुछ चीजें नहीं समझ में आई हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं और आज आप सीख गए होंगे कि Whatsapp backup कैसे लेना है और रिकवर कैसे करना है धन्यवाद