WhatsApp में Chat Hide कैसे करे 2023 | नया तरीका

दोस्तों WhatsApp का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर कोई कर रहा है कई बार ऐसा होता है कि हम किसी से WhatsApp पर Chat करते हैं लेकिन हम नहीं चाहते हैं कि हमारा चैट कोई देखे और इसीलिए हम लोग Internet से या पता लगाने की कोशिश करते हैं कि WhatsApp Chat Ko Hide Kaise Kare अगर आप लोग भी यह जानकारी पता करने आए हैं तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं

आज मैं आप लोगों को WhatsApp Chat Hide करने का एक बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप पल भर में किसी भी WhatsApp Chat को Hide कर सकते हैं और पल भर में उसे Unhide भी कर सकते हैं अगर आप लोगों को भी आसान तरीका सीखना है तो मेरे साथ अंत तक जरूर बने रहे

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare

व्हाट्सएप चैट को Hide करने का एक बहुत ही आसान तरीका है जो आज के समय में हर किसी को पता होता है लेकिन अगर आपको नहीं पता है तो चिंता करने की कोई बात नहीं चलिए मैं आपको बताता हूं ।

1• सबसे पहले आप लोगों को अपना व्हाट्सएप Application ओपन करना है और जिस Chat को Hide करना चाहते हैं उस पर Long Press करके रखें

WhatsApp में Chat Hide कैसे करे 2023  नया तरीका

2• अब आप लोगों को ऊपर में Archived का एक लोगों देखेगा उसी पर क्लिक कर देना है

3• अब वह Chat आप लोगों का Hide हो चुका है जब आप लोगों पर देखेंगे तो एक नया Option बन चुका है उस पर Click करते ही आप अपने Chat को देख सकते

WhatsApp में Chat Hide कैसे करे 2023  नया तरीका

4• अब अगर आप लोग उस Chat को Unhide करना चाहते हैं तो आपको फिर उसी पर Long Press करना है और Archived वाले Option पर Click कर देना है आपका Chat Unhide हो जाएगा

WhatsApp चैट छुपाने वाला App 2023

अगर आप लोग Internet पर Search कर रहे हैं कि WhatsApp Chat Chupane Wala App तो मैं आपको बता दूं ऐसा कोई भी Application नहीं है जिसकी मदद से आप लोग WhatsApp Chat छुपा सके लेकिन जो मैंने आपको तरीका बताया है उसकी मदद से आप Chat को छुपा सकते हैं

WhatsApp में Chat Hide कैसे करे 2023  नया तरीका

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि WhatsApp में Chat Hide कैसे करे 2023 | नया तरीका अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें

Leave a Comment