WhatsApp का आविष्कार किसने किया | WhatsApp Ka Malik Kaun Hai

आज के समय में WhatsApp का इस्तेमाल तो आप सब लोग करते होंगे और मुझे नहीं लगता कि आज किसी इंसान को WhatsApp के बारे में ना बताओ आजकल के Digital दौर में हर इंसान एक दूसरे से Connect रह रहा है चाहे वह Video Call पर बात करें या audio Call पर बात करें लोग WhatsApp का अनुभव भी बहुत ही शानदार तरीके से लेते हैं एक दूसरों के पास फोटो और Videos भेज कर

लेकिन क्या कभी आप लोगों ने सोचा है कि जिस Application की मदद से हम इसे आसानी से लोगों से Video Call बात कर ले रहे हैं Audio Call बात कर लेते हैं उस Application यानी WhatsApp को किसने बनाया था अगर नहीं तो आज के आर्टिकल में हमारे साथ पूरा बने रहेगी इस Post में मैं आपको बताऊंगा WhatsApp का आविष्कार किसने और कब किया था चलिए शुरू करते हैं |

व्हाट्सएप क्या है | WhatsApp Kya hai

WhatsApp एक Application का नाम है जिस का आविष्कार इसलिए किया गया था कि लोग एक दूसरे का हाल चाल पता कर सके WhatsApp के Application में आप लोगों को बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं जैसे कि आप लोग एक दूसरे के पास Massage कर सकते हैं Video Call कर सकते हैं और Audio Call कर सकते हैं और यह सब सुविधा आप को मुफ्त में मिलता है

WhatsApp का आविष्कार किसने किया  WhatsApp Ka Malik Kaun Hai

आज के समय में लगभग 190 देशों में और लगभग 3 अरब से ज्यादा लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं इस Application को आप लोग Play Store से Download कर सकते हैं अगर आप लोग iPhone इस्तेमाल करते हैं तो इसे IOS से Download कर सकते हैं WhatsApp में आपको और भी बहुत सारी सुविधा मिलती है जैसे आप किसी के पास अपना Live Location भेज सकते हैं कि अभी आप कहां हैं

अभी कुछ महीना पहले WhatsApp में एक नया Feature आया है कि आप लोग जिस तरह PhonePe & Google Pay में या अन्य Payment Applications में लोगों के पास पैसा भेज सकते थे ठीक उसी प्रकार आप लोग WhatsApp पर भी Payment कर सकते हैं और यह बहुत ज्यादा आसान है और इसमें Security भी है कोई खतरा नहीं है तो कहने का मतलब WhatsApp दिन प्रतिदिन अपने आप को Improve कर रहा है

व्हाट्सएप का इतिहास | History Of WhatsApp

दोस्तों WhatsApp आज के समय में लोगों के लिए एक काम का जरिया बन गया है अगर किसी को कोई  Photos भेजना हो तो वह WhatsApp का इस्तेमाल करता है या किसी को कोई Documents फाइल भेजना हो वह भी WhatsApp के जरिए चला जाता है और रोजाना हम लोग इसी की मदद से अपने काम करते हैं WhatsApp को 2009 में दो दोस्तों ने मिलकर बनाया था

Brain Action और Jan Koum और यह दोनों दोस्त पहले Yahoo कंपनी जो कि एक ( Search Engine ) था उसमें काम करते थे इस Application को सबसे पहले Apple Store पर Launch किया गया उसके बाद इसे Android में भी Launch कर दिया ऐसा माना जाता है कि WhatsApp पर 1 दिन में 1 Billion से भी ज्यादा Message एक दूसरे को भेजा जाता है

दोस्तों जब WhatsApp का चर्चा पूरे देश में हो रहा था तब Facebook कंपनी के मालिक Mark Zuckerberg ने WhatsApp के मालिकों को एक Offer दिया जिन्होंने उस Offer को मान लिया वह ऑफर था 19 बिलियन डॉलर में WhatsApp खरीदना यानी कि Facebook के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने 19 Billion Dollar देकर WhatsApp खरीद लिया और उसमें नए नए Feature Implement किए गए और आज WhatsApp सफलता की ऊंचाइयों को छू रहा है

व्हाट्सएप का आविष्कार किसने किया ?

WhatsApp का आविष्कार Jan Koum And Brain Acton नाम के दो दोस्त ने 2009 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में किया था वह दोनों दोस्त कई सालों तक Yahoo सर्च इंजन Company में काम किए उसके बाद नौकरी छोड़ दी है और उन्होंने Facebook में Job के लिए Apply किया लेकिन वहां पर उसको नौकरी नहीं मिली और उसके बाद उन्होंने खुद का कंपनी शुरू करने की सोची ।

और फिर उसके बाद Jan Koum And Brain Acton अपने पूरी Saving एक Application बनाने में लगा दी है जिसका नाम उन्होंने WhatsApp रखा WhatsApp बनाने में इनको बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ा इनको अपने कुछ दोस्तों की भी मदद लेनी पड़ी और उसके बाद इनका WhatsApp Application जल्द ही iOS पर लांच किया गया जिसको लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया और उसके बाद इससे करोड़ों लोग इस्तेमाल करने लगे कुछ ही सालों के अंदर

व्हाट्सएप किस देश की कंपनी है | WhatsApp Kis Desh Ki Company Hai

दोस्तों अगर आप लोग यह पता करना चाहते हैं WhatsApp किस देश की कंपनी है तो मैं आपको बता दूं WhatsApp को बनाने वाले लोग Jan Koum और Brain Acton एक अमेरिकी थे और उन्होंने व्हाट्सएप की खोज 2009 में अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में किया था उसका Headquarter भी वहीं पर है तो एक तरह से WhatsApp एक अमेरिकी कंपनी है

व्हाट्सएप का मालिक कौन है | WhatsApp App Ka Malik Kaun hai

व्हाट्सएप एप्लीकेशन को 2009 में Jan Koum और Brain Acton नाम के दो दोस्त मिलकर बनाए थे और शुरू में इसके मालिक वही दोनों थे लेकिन 2014 फरवरी में Facebook ने WhatsApp को $19 Billion डॉलर में खरीद लिया और इस समय WhatsApp फेसबुक की Property है

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि WhatsApp का अविष्कार किसने किया | WhatsApp Ka Malik Kaun Hai अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment