WhatsApp पर किसी ने Block कर दिया है तो खुद को Unblock कैसे करे 2023

नमस्कार दोस्तों आज के समय में आप लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे अब जैसे कि मान लीजिए आप लोग WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं और कभी अचानक आपके दोस्त से आपका झगड़ा हो जाता है और वह आपको WhatsApp पर Block कर देता है और आपका फोन भी नहीं उठाता

अब ऐसे में यह बात निकल कर आती है कि जब आप लोग अपने दोस्त के पास Phone भी नहीं कर पाएंगे या बोलने के लिए कि भाई मुझे Unblock कर दे तब आप लोग क्या कर सकते हैं चलिए आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताता हूं कि अगर आपको व्हाट्सएप पर किसी ने भी Block किया है तो आप खुद को Unblock कर सकते हैं 

मुझे पता है दोस्तों की आप लोग इस बात पर विश्वास नहीं करेंगे लेकिन जो तरीका मैं आप लोगों को बताऊंगा वह बहुत ही ज्यादा हैरान कर देने वाला है आप लोग इस तरीके के बारे में जानते होंगे और कुछ लोग नहीं भी जानते होंगे तो चलिए इस Aartical को शुरू करते हैं यह आर्टिकल आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होने वाला है

WhatsApp पर किसने Block किया है कैसे पता करे 2023

दोस्तों सबसे पहले मैं आप लोगों को यह बताऊंगा कि आपको WhatsApp पर किस ने Block किया है यह कैसे पता किया जाता है बहुत सारे लोगों को या नहीं पता है कि अगर हमें कोई ब्लॉक करता है तो हमारे में क्या दिखाता है चलिए मैं आप लोगों को इसका उत्तर देता हूं

जब भी आप लोग किसी के पास Massage करते हैं तो पहले एक Trick लगता है जब वह Online आ जाता है तो दो ट्रिक लगता है और जब वह आपके मैसेज को देख लेता है तो वही ट्रिक Blue में बदल जाता है लेकिन अगर आपको WhatsApp पर कोई ब्लॉक कर देता है तो सिर्फ एक ही ट्रिक लगेगा और उसका Photos भी नहीं दिखाई देगा तब समझ जाइए कि आपको किसी ने Block किया है

WhatsApp Par Khud Ko Unblock Kaise Kare 2023

दोस्त ने WhatsApp पर Block कर दिया है तो खुद को Unblock कैसे करें यह जो तरीका मैं आप लोगों को बताने वाला हूं या बहुत ही ज्यादा आसान तरीका है आप लोग 2 मिनट के अंदर इस तरीके को पूरा कर सकते हैं चलिए मैं आप लोगों को लाइन By लाइन बताता हूं 

1• सबसे पहले आप लोगों को अपना व्हाट्सएप Application को Open करना है और उसके बाद Setting में जाना है 

2• सेटिंग में जाने के बाद आप लोगों को नीचे Account का एक Option मिलेगा आप लोगों को उस पर Click कर देना है

3• उसके बाद सबसे नीचे आप लोगों को एक Option दिखेगा Delete My Account आप लोगों को उस पर Click करना है

4• उसके बाद आप लोगों को अपना मोबाइल नंबर डालना है और आप लोग अकाउंट क्यों Delete कर रहे हैं इसका एक छोटा सा Resion लिख देना

5• और आप को delete my account व्हाट्सएप पर Click करना है आप लोगों का अकाउंट WhatsApp से डिलीट हो जाएगा 

जब आप लोग इतना काम कर लेंगे उसके बाद आप लोगों को अपने मोबाइल से व्हाट्सएप को Delete कर देना है और अपने मोबाइल को 10 मिनट के लिए स्विच Of कर देना है और उसके बाद अपने मोबाइल को ओपन करना है और Play Store में जाकर WhatsApp को Download करना है

अब WhatsApp में अपना वही मोबाइल नंबर डालकर Verification करना है और उस पर नया WhatsApp पर अकाउंट बना लेना है अब आप लोग देखेंगे कि आप लोग Unblock हो चुके हैं उसी Number से तो यह बहुत ही शानदार तरीका है आप लोग इसका एक बार इस्तेमाल जरूर करिएगा

WhatsApp पर दोस्त ने किया Block तो खुद को Unblock कैसे करे

दोस्तों पहला तरीका तो मैंने आप लोगों को बता दिया है अब मान लीजिए अगर वह तरीका काम नहीं करेगा तो दूसरा तरीका कौन सा है ऐसा कई बार होता है कि यह तरीका कभी काम करता है कभी नहीं काम करता है क्योंकि समय के साथ-साथ WhatsApp का जो फीचर आता है वह बदलता रहता है लेकिन जो दूसरा तरीका मैं आपको बताने वाला 

वह हमें पूरे गारंटी के साथ बोल रहा हूं कि हमेशा काम करेगा लेकिन उसके लिए आप लोगों को एक तीसरे दोस्त की मदद लेना पड़ेगा तो इसका Process क्या क्या है चलिए मैं आप लोगों को बिल्कुल शुरू से अंत तक समझाता हूं यह काम थोड़ा कठिन है लेकिन आप लोग इसे भी आसानी से कर लेगे

1• सबसे पहले आप लोगों को क्या करना है कि अपने तीसरे दोस्त से बोल रहा है कि भाई तुम अपने मोबाइल में एक Group बनाओ

2• जब आपका तीसरा दोस्त ग्रुप बना दे तो आपको अपने उसी दोस्त से बोल रहा है कि उस Group में मुझे Add कर दो और जो आपको Block किया है उस वाले दोस्त को Add करवा दो

3• अब जब आप लोग तीनों लोग Add हो जाएंगे तो जो भी आप लोग मैसेज करेंगे Group में वह आपके Dost के पास पहुंच जाएगा अब आपको क्या करना है

4• अपने तीसरे दोस्त से बोलना है कि भाई तो इस ग्रुप से निकल जाओ जब वह Group से निकल जाएगा तब उस Group में बस आप बचेंगे और जिसने आपको Block किया था वह बचेगा आप लोग पर्सनल Chatting कर सकते हैं

तो दोस्तों दोनों तरीका मैंने आप लोगों को बता दिया है अब आप लोगों को जो भी तरीका मन करें इसमें से आजमा सकते हैं दोनों भी तरीका काम कर सकता है और इसमें से एक तरीका भी काम कर सकता है

इसे भी पढ़े

कोडिंग क्या होता है कैसे सीखे
राजपूत को काबू में कैसे करे
फ्री में ब्लॉग कैसे बनाए 2023
बीमा क्या है कितने प्रकार का होता है
पैन कार्ड कैसे बनाए 2023 में

कुछ आखरी शब्द 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को विस्तारपूर्वक समझाया है कि WhatsApp par Khud Ko Unblock Kaise Kare अगर जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर से Share करिएगा

अगर आप लोग मुझसे बात करना चाहते हैं या कोई भी सवाल लेकर मुझसे question करना चाहते हैं तो नीचे comments करें अगर मुझसे कांटेक्ट करना चाहते हैं तो contact us पेज को देखें 

1 thought on “WhatsApp पर किसी ने Block कर दिया है तो खुद को Unblock कैसे करे 2023”

  1. Hello sir mai dono tariko ko nhi kar paungi meri koi dost help nhi kr rahi ap koi or tarika batao sir jisme kisi ki help nhi lana pade please sir ap meri help kro sir Thank you so much sir

    Reply

Leave a Comment