दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानने वाले हैं Who is This का मतलब क्या होता है या फिर Who is This Meaning In Hindi अगर आप लोग टीवी सीरियल या कोई फिल्म देखते हैं तो आपको पता है उसमें Who is This शब्द का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा किया जाता है
क्या आप लोगों को हु इज दिस शब्द का अर्थ पता है या फिर आप लोग यह जानते हो कि इसका उपयोग हम लोग कब और कहां करते हैं अगर आपको यह सब जानकारी चाहिए तो हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे
Who is This Meaning In Hindi
Who is This का हिंदी में अर्थ होता है ” यह कौन है “
Who is This का मतलब क्या होता है ?
Who is This का मतलब या अर्थ समझना बहुत ज्यादा आसान है Who is This अंग्रेजी का Phrase शब्द है जिसका इस्तेमाल किसी से सवाल पूछने के लिए किया जाता है Who is This अंग्रेजी के 3 शब्दों से बना है जैसे कि Who का अर्थ है कौन is का अर्थ “है” होता है और This का अर्थ “यह” होता है अगर तीनो को मिला दिया जाए तो Who is This यानी यह कौन है हो जाता है

अगर आप लोग किसी से मोबाइल पर बात कर रहे हैं तो वहां पर Who is This का मतलब बदल जाता है यानी तब उसका मतलब हो जाता है आप कौन बोल रहे हैं यानी कि Who is This का अर्थ दो प्रकार से होता है
Who is This का प्रयोग कहां किया जाता है
Who is This का प्रयोग कहां किया जाता है यह मैंने आपको शुरू में ही बता दिया है अगर आप लोगों को किसी से किसी चीज के बारे में पूछना है जैसे कि वह कौन है तो इसके लिए आप लोग अंग्रेजी में Who is This बोल सकते हैं
Who is This की जगह पर और क्या बोल सकते है
Who is This किस जगह पर आप लोग अन्य Pharases का प्रयोग कर सकते हैं और उसका वाक्य का अर्थ नहीं बदलेगा वह सामान ही रहेगा जैसे कि अगर कोई Female है तो उसके लिए आप लोग She का इस्तेमाल करेंगे और अगर कोई Male है तो उसके लिए आप He का प्रयोग कर सकते हैं दोनों का अर्थ समान ही रहेगा बस जेंडर Change हो जाएगा
Who is This के जवाब में क्या बोला जाता है
अगर आपसे कोई Who is This यानी अंत में Sign Of interrogation यानी प्रश्नवाचक चिन्ह लगाता है और उसके बाद प्रश्न पूछता है तो इसका जवाब आपको आमतौर पर जैसे Who is This सवाल है तो आपको जवाब This is …… लगा कर देना होता है उदाहरण के लिए अगर आप लोग अपने भाई के साथ बैठे हैं और कोई आपसे आके सवाल करें Who is This तो आपको जवाब देना है This Is My Brother बस इतना ही काम है
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Who is This Meaning In Hindi | हु इज दिस का मतलब क्या होता है अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें