( 2023 ) वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें | WiFi Ka Password Kaise Pata Kare

Wifi Ka Password Kaise Pata Kare : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और बढ़िया Article में दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं Wi-Fi के बारे में यह बात तो आप लोग जानते ही होंगे कि अगर आपको अपने Mobile में Internet इस्तेमाल करना है तो आपके पास डाटा होना चाहिए अगर आपके पास Data भी नहीं है और अगर आपके पास वाईफाई है तो आप उससे Connect कर सकते हैं और आपका इंटरनेट चलने लगेगा

और ऐसे में जब कभी आपके मोबाइल का Internet खत्म हो जाता है और आप के अगल-बगल कोई वाईफाई रहता है और आप लोग उसे इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन तब भी आप लोग नहीं कर सकते क्योंकि उसका Password आपको नहीं पता है और वही चीज आज के Article में मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप लोग किसी भी वाईफाई का Password पता कर सकते हैं चाहे वह public Wi-Fi हो या किसी का personal wifi हो

तो अगर इंटरनेट पर आप लोग सर्च करते हैं Wifi Kaise Hack Kare या फिर वाई फाई का पासवर्ड कैसे पता करें तो आप लोग बिल्कुल सही Blog पर आए हैं चलिए मैं आप लोगों को कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप लोग किसी भी वाईफाई राउटर का password पता कर सकते हैं और उससे बड़ी ही आसानी से Connect हो सकते हैं

वाईफाई का पासवर्ड कैसे तोड़े | WiFi Ka Password Kaise Tode

दोस्तों आज के समय में आप लोग हर जगह Wi-Fi देख रहे होंगे जब आप लोग ऑफिस में जाते हैं तो आपको वाईफाई नजर आता है अगर आप किसी काम से Bank में जाते हैं वहां पर भी आप लोगों को वाईफाई नजर आता है इसका सबसे बड़ा कारण है कि इससे बहुत बड़े-बड़े Computer, Laptop और Smartphone Connect हो जाते हैं और एक ही साथ सबका काम हो जाता है वाईफाई भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है

और यही कारण है कि धीरे-धीरे वाईफाई बहुत ज्यादा Advance होते जा रहे हैं और उनका जो Password होता है वह हाई सिक्योरिटी लेवल होता है यानी कि उसे सिर्फ बड़े-बड़े है Hacker ही तोड़ सकते हैं तो अगर आप लोग यह सोच रहे हैं कि हम वाईफाई का पासवर्ड कैसे तोड़े तो ऐसा संभव नहीं है मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जहां से आप लोग Password के बारे में पता लगा सकते हैं और connect भी हो सकते हैं

Computer Me Wife Ka Password Kaise Pata Kare

अगर आप लोगों के पास कंप्यूटर है और आप उसी से अपना WiFi कनेक्ट करते हैं और खुद ही आप इसका पासवर्ड भूल गए हैं तो आप को connect करने में बहुत ज्यादा परेशानी होगा चलिए मैं आपको बताता हूं कैसे आप लोग देख सकते हैं कि आपका वाईफाई Password क्या है

#1 सबसे पहले आप लोगों को अपने Computer में उसी WiFi को कनेक्ट करना है जिसका Password आप देखना चाहते हैं

#2 अब आप लोगों को उस पर अपने Mouse का Arrow ले जाना है और Corner पर Click करके open network and sharing centre खोल लेना है

#3 उसके बाद आप लोगों को Change operator setting का एक Option दिखेगा उस पर Click करना है

#4 अब आपको बहुत सारे WiFi दिखेंगे लेकिन आप जिस वाईफाई से अभी connect है उस पर Click करना है

#5 अब उसके Right में Click करना है और wireless properties के option पर Click करके उसे खोल लेना

#6 अब आप लोगों को security Key का एक Option दिखेगा उस पर Click करना है तो आप लोगों को Network Security Ke यानी कि आपका Wi-Fi का Password दिख जाएगा

Mobile Se Wi-Fi Ka Password Kaise Pata Kare

दोस्तों अगर आप लोग मोबाइल फोन से अपने WiFi का पासवर्ड पता करना चाहते हैं तो मैं आप लोगों को बता दूं इस Process के लिए आप लोगों का Smartphone Rooted होना चाहिए अगर आप लोगों को रूप क्या होता है इसके बारे में नहीं पता है तो आप लोग मुझे नीचे Comments कर दो मैं इस पर एक बढ़िया सा Article लिखकर आप लोगों को समझा दूंगा

( 2023 ) वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें  WiFi Ka Password Kaise Pata Kare

और दोस्तों root करने के लिए मैं आप लोगों को बिल्कुल नहीं कहूंगा क्योंकि अगर आप अपना फोन Root करते हैं तो इससे बहुत सारी दिक्कत आएगी जैसे कि आपके फोन में खराबी देखने को मिल सकता है या फिर जो आपके Smartphone का warranty या फिर guarantee कंपनी के तरफ से दिया जाता है वह भी खत्म हो जाएगा तो मैं आप लोगों को कभी नहीं सलाह दूंगा इस चीज का

वाईफाई का पासवर्ड कैसे चेंज करें | Wi-Fi Ka Password Kaise Change Kare

अगर आप लोग अपने Wi-Fi का पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों को क्या करना पड़ेगा इसकी जानकारी मैं आप लोगों को नीचे बता रहा हूं ।

#1 सबसे पहले आप लोगों को अपना browser open करना है और अपने आधिकारिक Wi-Fi router वेबसाइट पर Login हो जाना है

#2  अब आप लोगों से Username और Password पूछेगा तो आप लोगों को पूरी जानकारी भर देना है

#3 अगर आप लोगों को अपना Login Password नहीं पता है तो इसे आप लोग बहुत ही आसानी से Reset कर सकते हैं

#4 जब आप लोग लोग हो जाएंगे तो आप लोगों को Setting वाले Option पर जाना है और उसके बाद User management पर Click कर देना है

#5 अब आपको आपके Wifi Router का Username और Password दिख जाएगा जिसे आप लोग Change करके Update के अवसर पर Click कर दें आपका काम हो जाए

वाईफाई का पासवर्ड तोड़ने वाला ऐप

अगर आप Internet पर Search कर रहे हैं WiFi Ka Password Todane Wala App तो आप लोग इसके बारे में भूल जाएं क्योंकि आज के समय में WiFi इतना ज्यादा Advance हो गया है और उसकी security इतनी High  हो गई है कि आप वाईफाई का पासवर्ड कभी भी नहीं तोड़ पाएंगे किसी भी Application की मदद से नहीं

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि ( 2023 ) वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें | WiFi Ka Password Kaise Pata Kare अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें

Leave a Comment