नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का मेरे एक और आर्टिकल में आज मैं आप लोगों को बताने वाला हूं Yo WhatsApp के बारे में अब मुझे पता है कि आप लोगों ने शुरू से सिर्फ WhatsApp का इस्तेमाल किया है इसमें से कुछ लोग सोच रहे होंगे कि
भाई यह Yo WhatsApp क्या है अगर आपको नहीं पता है तो आप परेशान मत होइए चलिए मैं आप लोगों को सबसे पहले बताता हूं कि Yo WhatsApp क्या है और यह किस प्रकार से WhatsApp से अलग है पूरी जानकारी मिलेगी
जैसा की आप लोगों को पता है कि अगर आप लोग Play Store पर जाकर search करेंगे WhatsApp तो वह आप लोगों को मिल जाएगा लेकिन अगर आप लोग उसी की जगह पर search करेंगे कि यो व्हाट्सएप तो आपको नहीं मिलेगा इसका मतलब साफ है कि आप लोग प्ले स्टोर से नहीं डाउनलोड कर सकते हैं फिर कहां से download करना है कैसे इस्तेमाल करना है चलिए मैं आपको विस्तार पूर्वक बताता हूं
यो व्हाट्सएप क्या है | What is Yo WhatsApp in Hindi
अगर आप लोगों को पता होगा तो आप लोग जानते होंगे कि जब से आप लोगों ने अपना मोबाइल फोन खरीदा है और जब से आप लोग social media पर आए हैं तब से आप लोग WhatsApp का सिर्फ एक ही version इस्तेमाल कर रहे हैं जो आप लोग Play Store से डाउनलोड करते हैं
सिंपल व्हाट्सएप अब काफी सालों से लोग उसका इस्तेमाल कर रहे हैं और एक ही चीज का इस्तेमाल करके लोग बोर हो चुके हैं फिर क्या था market में आया व्हाट्सएप की तरह दिखने वाले कुछ नए application जिनका नाम अलग-अलग है उन्ही में से
एक नाम Yo WhatsApp का भी आता है जो कि देखने में बिल्कुल WhatsApp की तरह होता है और ठीक उसी प्रकार आप लोग उसमें अपना एक account भी बना सकते हैं लोगों के पास मैसेज भी कर सकते हैं और वीडियो कॉल ऑडियो कॉल फोन करके बात भी कर सकते हैं
status भी ला सकते हैं और फिर आप लोग सोच रहे होंगे कि normal व्हाट्सएप में और योर व्हाट्सएप में अंतर क्या है हम लोगों को क्यों इसे इस्तेमाल करना चाहिए इसके बारे में आगे जानते हैं
यो व्हाट्सएप और व्हाट्सएप में क्या अंतर है | Yo WhatsApp Vs WhatsApp 2022
अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं कि जो हम लोग नॉर्मल व्हाट्सएप को इस्तेमाल करते हैं और जो Yo WhatsApp है इन दोनों में क्या अंतर है तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं इस दोनों WhatsApp में जमीन आसमान का फर्क होता है कैसे आप खुद पढ़ लीजिए
1• जैसा की आप लोगों को पता होगा कि WhatsApp का जब नया Update आया तो उसमें एक नया system आ गया कि आप लोग किसी के पास 30 फोटो से ज्यादा नहीं भेज सकते लेकिन वही आप Yo WhatsApp में 100 से भी ज्यादा photos and videos एक साथ भेज सकते हैं
2• अगर आप लोगों को WhatsApp का पुराना लोगों पसंद नहीं आता है तो आप लोग यो व्हाट्सएप में अपने लिए नया लोगों बना सकते हैं आप लोगों का जो भी favourite colour है उसके हिसाब से चाहे नीला पीला हरा गुलाबी लाल रंग दी उसमें आपको सब कलर मिलेंगे
3• अब अगर माली जी है WhatsApp पर आपको कोई मैसेज करता है और उसे delete कर देता है तो आप लोग उसे पढ़ नहीं पाते हैं लेकिन अगर आपको Yo WhatsApp पर कोई message करता है और उसे delete भी कर देता है तब भी आप लोगों से बिल्कुल आराम से पढ़ लेंगे बिना उसको पता चले
4• yo WhatsApp में आप लोग अपना themes भी बदल सकते हैं वहां पर आप लोगों को बहुत सारे अच्छे अच्छे थे मिलते हैं जो कि आप लोग WhatsApp में नहीं बता सकते तो इस तरह WhatsApp में और यो व्हाट्सएप में बहुत ज्यादा अंतर होता है
यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें 2022 लिंक अपडेट | Yo WhatsApp direct download Link
दोस्तों मैंने आप लोगों को यह तो बता दिया है कि यो व्हाट्सएप क्या होता है और WhatsApp में और यो व्हाट्सएप में क्या अंतर होता है अब चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि आप लोग कैसे इसे अपने मोबाइल फोन में बिल्कुल नया और updated version डाउनलोड कर सकते हैं
1• सबसे पहले आप लोगों को अपना ब्राउज़र ओपन करना है और सच में लिखना है gbapps.net और सर्च कर देगा है
2• जैसे ही आप लोग इस Website पर जाएंगे तो यहां पर आप लोगों को GB WhatsApp भी मिलेगा और Yo WhatsApp भी मिलेगा तो आपको
3• Yo WhatsApp के Option पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने Download का एक Option दिखेगा आपको उस पर Click करना है
4• Download के ऑप्शन पर Click करते ही थोड़ा सा Time लगेगा और आपका यो व्हाट्सएप Download हो जाएगा अब आप लोग उसे Install करिए
5• और उसका इस्तेमाल अपने फोन में बिल्कुल आराम से कर सकते हैं आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी
यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे लिंक 2022 | Yo WhatsApp Update
कुछ लोग Yo WhatsApp को डाउनलोड तो कर लेते हैं लेकिन समय के साथ उसे Update नहीं करते हैं तो उनका यो व्हाट्सएप बहुत ज्यादा धीमा हो जाता है और इधर उधर काम करने लगता है चलिए मैं आपको बताता हूं yo WhatsApp कैसे Update किया जाता है
अगर आप लोग को यो व्हाट्सएप Update करना है तो सबसे पहले आप लोग अपने yo WhatsApp पर जाइए और 3dot के option पर क्लिक करिए
उसके बाद आपको नीचे Help का एक Option दिखेगा आपको उस पर Click करना है और application information पर एक button दिखाई देगा
update Yo WhatsApp आपको उस पर click करना है और जैसे ही आपका yo WhatsApp अपडेट होगा आपके पास congratulation का मैसेज आएगा या नहीं आपका यो व्हाट्सएप Update हो चुका है
यो व्हाट्सएप सुरक्षित है या नहीं | Yo WhatsApp Safe Yes Or Not
अगर मैं बताऊं तो yo WhatsApp बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है अगर आप लोग इस पर फोटो और कोई personal जानकारी Share करते हैं तो वह किसी के हाथ में पहुंच सकता है इसीलिए इन सब WhatsApps का इस्तेमाल मत करिए आप लोग Play Store से original whatsapp का इस्तेमाल करिए
हमारा वेबसाइट बस इस Yo WhatsApp के बारे में जानकारी देना था मैं ऐसे कसी भी application को promote नहीं करता हूं यह सब application farji और useless रहती है आप लोग इनसे बचिए
इस लेख का आखरी निष्कर्ष
आज के इस Blog में मैंने आप लोगों को बताया है कि Yo WhatsApp क्या होता है आप लोग कैसे उसे download कर सकते हैं और उसे Update कैसे कर सकते हैं जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share करिएगा
अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं या मुझसे कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप लोग मुझे नीचे comments कर सकते हैं या फिर मेरे contact us पेज को देख सकते है