YouTube वीडियो के लिए टैग कैसे खोजें – यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें 2021
आज के समय में यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से आप लोग अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो यूट्यूब पर ऐसे बहुत से यूट्यूब पर है जो साल के करोड़ों रुपए कमाते हैं लेकिन हम लोग यूट्यूब से पैसा नहीं कमा सकते ऐसा क्यों चलिए मैं आपको बताता हूं .
![]() |
YouTube वीडियो के लिए टैग कैसे खोजें – यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें 2021 |
यूट्यूब से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आप के वीडियो पर ज्यादा व्यू जाना चाहिए और जब आप के वीडियो पर भी हो जाएगा और तब आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे जिससे आप लोग आसानी से महीने का पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपको व्यू लाने से पहले आपको अपनी वीडियो को वायरल करना पड़ेगा जब आप का वीडियो वायरल होगा तब आप के वीडियो व्यू जाएगा और आपके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे और आप ज्यादा पैसा कमा पाएंगे लेकिन वीडियो वायरल करने के लिए आपको अपनी वीडियो में अच्छा टैग लगाना पड़ेगा और टैग से ही वीडियो बिल्कुल आसानी से वायरल होता है तो इस आर्टिकल में मैं आपको बढ़िया से टैग कहां से पाना है वह बताऊंगा ।
यूट्यूब पर वीडियो वायरल कैसे करें | how to viral video on YouTube
सबसे पहले आप लोगों को क्या करना है आपको अपने प्लेस्टोर पर जाना वहां पर जाने के बाद आप लोगों को एक एप्लीकेशन सर्च करना है जिसका नाम है tagYou यह बहुत ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन है अब आप लोगों को यूट्यूब पर जाना है और वह टॉपिक सर्च करना है जिस पर आप लोग वीडियो बना रहे हैं उसके बाद आपके टॉपिक पर जो भी यूट्यूब पर वीडियो वायरल है उसको खोज लेना है और आप लोगों को उसका लिंक कॉपी कर लेना है उस वीडियो का और इस एप्लीकेशन में आने के बाद आपको उसे डालकर फाइंड के ऑप्शन पर क्लिक करना है और इतना करती ही जो भी वायरल टैग है जो इस समय चल रहा है वह आपको मिल जाएगा और उसे आप अपनी वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आप का वीडियो वायरल हो जाएगा
यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए | how to increase views on YouTube 2021
अगर आप लोग अपना वीडियो वायरल करना चाहते हैं और यूज़ बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बढ़िया टेक खोजने की जरूरत है उसके लिए आप लोगों को tubebuddy एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना है इस एप्लीकेशन को करोड़ों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और उनको बहुत ज्यादा फायदा हो रहा है जी आपको यूट्यूब पर जितने भी बार वायरल टैग चल रहे हैं वह आपको आपकी वीडियो के लिए खोज कर देगा जिससे कि आपका वीडियो बहुत ही कम समय में वायरल हो जाएगा ।
तो यहीं थे कुछ ऐसे तरीके जहां से आप लोग अपने यूट्यूब वीडियो को वायरल कर सकते हैं और व्यूज ला सकते हैं
अगर लेख पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा जल्द मिलते एक और बढ़िया लेख के साथ |