( 100% Proof ) YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye 10+ बेहतरीन तरीका 2023

YouTube Subscriber Kaise Badhaye : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और नया Article में दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम लोग बात करने वाले हैं अगर आप लोग YouTube पर Video बनाते हैं या फिर अगर आप लोग एक YouTube पर हैं और काफी साल से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आपके चैनल पर Subscribers नहीं बढ़ रहा है तो आज मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप का Subscriber और जल्दी जल्दी बढ़ने लगेगा

दोस्तों मेरा भी YouTube चैनल है जिस पर 12000 से भी ज्यादा Subscribers है तो दोस्तों मैं आप लोगों को अपना खुद का Experience बता सकता हूं कैसी मैंने अपने YouTube Channel की सब्सक्राइबर को बढ़ाया और कैसे आप बढ़ा सकते हैं अगर मेरे बताए गए तरीकों को आप लोग इस्तेमाल करते हैं तो मैं लिख कर देता हूं आप लोगों के Subscriber भी बहुत तेजी से बढ़ने लगेंगे चलिए Article शुरू करते हैं ।

1• Clickbait वीडियो Thumbnail बना कर

दोस्तों अगर आप लोगों को YouTube पर सब्सक्राइबर को बढ़ाना है तो सबसे पहले आपको अपने Video पर Views लाना पड़ेगा जब आप के वीडियो पर Views आएगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल को Subscribe करेंगे अब बात आती है कि वीडियो पर Views कैसे लाए तो इसका सबसे आसान तरीका है Clickbait बनाकर अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो चलिए मैं आपको बताता हूं ।

( 100% Proof ) YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye 10+ बेहतरीन तरीका 2023

बहुत सारे ऐसे YouTuber हैं जिनके Video पर मिलियन में Views जाता है और उनका काम क्या रहता है Clickbait Thumbnail बनाना अब Thumbnail के बारे में तो आप लोग जानते होंगे लेकिन Clickbait Thumbnail बहुत ज्यादा अलग है उदाहरण के लिए किसी YouTube पर एक वीडियो बनाया और Thumbnail पर लगा दिया मर गया तो लोगों को यही लगेगा कि वह YouTube पर मर गया लेकिन जब Video को खोल कर देखेंगे तो उसमें कुत्ता या कोई और जानवर मरा होगा इसी को हम लोग Clickbait करते हैं

2• Social Media का इस्तेमाल करके

किसी भी YouTube Channel पर अगर Subscribers बढ़ाना है तो सबसे पहले आप लोगों को Views लेकर आना पड़ेगा और अगर आपको  Views चाहिए और आपका चैनल अभी नया है तो उसके लिए आप लोग Social Media की मदद ले सकते हैं चलिए दोस्तों मैं आपको बताता हूं कैसे आप लोग सोशल मीडिया के जरिए अपने YouTube चैनल पर Subscribers को बुला सकते हैं यह बहुत ज्यादा आसान तरीका है

अगर आप लोग सोशल मीडिया से Subscribers लाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल पर quality content अपलोड कर रहा है इसका मतलब होता है कि आप लोग ऐसी Video बनाएं जिससे कि लोगों को फायदा हो और एक बार अगर Public आपके चैनल पर आ गई और उन्हें आपके Videos अच्छे लगे तब वह आपके Channel को Subscribe करें कि और रोजाना Video देखेगी ।

अगर आप चैनल पर social media से subscriber बनाना चाहते हैं तो आप लोग Facebook, Instagram और Twitter का इस्तेमाल कर सकते हैं जो बड़े-बड़े Group बने होते हैं जिसमें लाखों लोग रहते हैं आपको उसे ज्वाइन करना है और अपने चैनल का Link उस पर Post करना है और लोगों से Request करना है अगर लोगों को वीडियो जो अच्छा लगेगा तो वह आपके Channel को जरूर Subscribe करेंगे

3• YouTube वीडियो के लिए Keywords Research

आप अपने YouTube Channel पर चाहे जितना भी अच्छा वीडियो अपलोड कर दें अगर आपने उसका अच्छा से Keywords Research नहीं किया है तो उस Video का कोई फायदा नहीं होगा आप लोगों को YouTube वीडियो का Keywords Research करना आना चाहिए क्योंकि Keywords Research से ही आपका वीडियो YouTube के First पेज पर आता है और रैंक करता है तो आप लोग कीवर्ड रिसर्च जरूर सीखें

YouTube पर ऐसे बहुत सारे Channel है जो आप लोगों को मुफ्त में बहुत ही आसानी से कीवर्ड रिसर्च करना सिखा देंगे मैं आप लोगों को अगर Short में बताऊं कि Keywords Research किया है तो जब आप लोग किसी Topic पर वीडियो बनाते हैं

तो उसे पता कर लेना चाहिए कि महीने का कितने लोग इस Keyword को YouTube पर Search कर रहे हैं उसका Keywords Difficulty कितना है हम लोग Video Rank कर सकते हैं या फिर नहीं इस तरह की चीजें जब आप YouTube पर सीखेंगे तो आपको समझ में आने लगेगा

4• Tittle, Tags और Description को समझे

जब आप लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो आप लोगों के सामने तीन ऑप्शन आते हैं पहला टाइटल दूसरा टैक्स और तीसरा डिस्क्रिप्शन अगर आप लोगों ने इन तीनों चीजों को सीख लिया तो आप लोग बहुत ही आसानी से अपने यूट्यूब वीडियोस को रैंक कराकर व्यूज ला सकते हैं ।

जब आप लोग YouTube पर वीडियो Upload करने जाएं तो सबसे पहले आपको याद देखना है कि आपका वीडियो किस Category पर है किस Topic पर है जब आप लोग एक बढ़िया सा Keywords Research करके वीडियो का टाइटल निकाल लेंगे तो उसी Tittle को आपको अपने Video के Description में लगा देना है और उसी टाइटल को छोटा-छोटा करके अपने वीडियो को Tags में लगा देना है इससे क्या होगा कि आपका Video तीनों जगह से Match करेगा और ज्यादा से ज्यादा Chance बन जाएगा कि वह YouTube पर Rank हो जाए

5• अपने YouTube चैनल को प्रमोट करो Google Ads से

अगर आप लोगों का चैनल पाया है और आप उसे जल्दी से Grow करना चाहते हैं तो यह तरीका आप लोगों के लिए बहुत बढ़िया है हालांकि यह तरीका Free नहीं है आप लोगों को थोड़ा बहुत पैसा खर्च करना पड़ेगा लेकिन Google आपके YouTube Channel को खुद उन लोगों के पास भेजेगा और उनसे Subscribe करने के लिए कहेगा जी हां दोस्तों मैं सही बोल रहा हूं

Google Ads द्वारा आप लोग यह निर्धारित कर सकते हैं कि आपके Videos किस किस के पास जाना चाहिए कैसे लोग जो आपकी वीडियो को देखें इसके लिए आपको थोड़ा पैसा खर्च करके Google Ads चलाना पड़ेगा इसके बारे में पूरी जानकारी आपको YouTube पर मिलेगा लेकिन इस तरीके से आपके Channel पर Subscribers और Views दोनों बढ़ेंगे गारंटी के साथ

6• YouTube Short का इस्तेमाल करना शुरू करे

दोस्तों जब इंडिया में Tik Tok था सब लोग Short Video बनाते थे और अपने Millions में Followers कर लेते थे लेकिन जब टिक टॉक इंडिया में बैन हो गया तब YouTube ने सोचा कि हमें खुद का अपना Short Video Platform लेकर आना चाहिए और उसने YouTube Short को Launch कर दिया अब कोई भी कंपनी जब अपना नया Product लॉन्च करती है तो सबसे ज्यादा उसी को Promote करती है ठीक उसी प्रकार से YouTube Short भी अभी के समय में बहुत ज्यादा प्रमोट हो रहा है YouTube की तरफ से

अगर कोई नया creator भी YouTube shorts पर वीडियो अपलोड कर रहा है तो उसके रोजाना के 200 से 300 Subscriber और बहुत ही आसानी से बढ़ रहे हैं और Views तो करोड़ों में पहुंच जा रहे हैं तो आप लोग YouTube Short का इस्तेमाल करिए ज्यादा से ज्यादा उस पर Video Upload कर दीजिए और जब आपका वीडियो Viral होगा धीरे-धीरे तो आपके Subscriber बढ़ना चालू हो जाएंगे

Subscriber Badhane Wala Application 2023

अगर आप लोग अपने YouTube Channel पर Subscribers बढ़ाना चाहते हैं Application की मदद से तो मैं आपको बता दूं कि आप लोग ऐसा कर सकते हैं लेकिन आपका बहुत ही ज्यादा समय इसमें लग जाएगा क्योंकि जितने भी Application होते हैं वह सब Like+Like और subscribe+subscribe पर काम करते है यानी की

जब आप लोग Subscriber बढ़ाने वाला App ओपन करेंगे तो आपको अपना account Create करना पड़ेगा और उसके बाद आप जितना ही दूसरों को Subscribe करेंगे और उसके Video को लाइक करेंगे तो आपको Coin Credit मिलेगा और उसी Coin की मदद से आप लोग अपने Channel पर भी लाइक और Subscribers ले सकते हैं

YouTube Subscribers Kaiss Badhaye Website

आप लोग Website की मदद से सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं लेकिन वह किसी काम के नहीं होते वह बस आपके Channel को Subscribe करके चले जाएंगे आपके Video को नहीं देखेंगे इससे आपका वीडियो YouTube पर कभी भी Rank नहीं करेगा और आपका चैनल Monetize भी नहीं होगा तो इसीलिए आप लोग अच्छे से काम करिए जब आपका Video वायरल होगा तो आपका Subscribe और खुद से ही बढ़ने लगेगा

FAQ

YouTube Par Views Kaise Badhaye ?

YouTube पर भी उस बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है अपने चैनल पर quality content upload करना जिससे कि लोगों की मदद हो और उन्हें Video अच्छा लगे तो वह आपके Channel को Subscribe भी करेंगे

YouTube Par Watch Time Kaise Badhaye ?

जब आपका YouTube Video का content unique होगा तब लोग आप के Video पर ज्यादा देर तक टिके गए और आप लोगों का Watch Time ही अपने आप से ही बढ़ने लगेगा

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि ( 100% Proof ) YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye 10+ बेहतरीन तरीका 2023  अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment