यूट्यूब पर वीडियो कैसे डाले 2023 | How To Upload Video On YouTube in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज की लेख में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि कैसे आप लोग अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो को अपलोड कर सकते हैं बहुत सारे लोग यूट्यूब पर आते हैं वीडियो बनाने के लिए लेकिन उन लोगों को यह नहीं पता रहता है YouTube पर वीडियो कैसे अपलोड किया जाता है

और वह लोग गलती से इधर उधर वीडियो अपलोड कर देते हैं तो अगर आप भी सीखना चाहते हैं यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही तरीका बिल्कुल एचडी में और कम एमबी में तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं आप लोग इस लेख में पूरा जरूर बने रहिए गा

यूट्यूब क्या है | What is YouTube

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप लोग वीडियो Upload करके पैसा कमा सकते हैं YouTube पर अभी के समय में लाखों ऐसे यूट्यूब पर है जो घर बैठे यूट्यूब से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं आप लोग YouTube पर देखते होंगे कि कुछ लोग फैशन पर वीडियो बनाते हैं कुछ लोग कॉमेडी और हंसी पर वीडियो बनाते हैं तो कुछ लोग टेक्नोलॉजी के बारे में बताते हैं

यह सब काम वो लोग फ्री में नहीं करते उसके बदले यूट्यूब उन्हें पैसा देता है और बहुत सारा पैसा जितना आपका Views आएगा उतने का आपको पैसा मिलेगा इसीलिए बहुत सारे लोग YouTube शुरू करना चाहते हैं पैसे कमाने के लिए और यूट्यूब में बहुत सारे लोग अपना करियर भी बना रहे हैं

यूट्यूब पर वीडियो कैसे डाले | How To Upload Video on YouTube

देखिए दोस्तों यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के दो तरीके हैं एक तो आप लोग अपने क्रोम ब्राउजर से कर सकते हैं और एक तरीका है कि आप लोग यूट्यूब के एप्लीकेशन सही कर सकते हैं तो चलिए मैं आपको को एक-एक करके दोनों तरीका बताता हूं

1• YouTube 

• सबसे पहले आप लोगों को अपना यूट्यूब एप्लीकेशन ओपन करना है

• उसके बाद आप लोगों को बीच में प्लस का एक निशान मिलेगा उस पर क्लिक करना है 

• एंड तब आप लोगों के सामने दो ऑप्शन नजर आएंगे पहला अपलोड वीडियो और दूसरा क्रिएट शॉर्ट का ऑप्शन मिलेगा 

• अब यह आप लोगों को निश्चित करना होगा कि आप लोग शॉर्ट वीडियो अपलोड करना चाहते हैं कि लोंग वीडियो अपलोड करना चाहते हैं 

• लॉन्ग वीडियो अगर अपलोड करना चाहते हैं तो अपलोड वीडियो को ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद

• आप लोगों से टाइटल डिस्क्रिप्शन और टैग मांगेगा इन सब चीजों को भर के आप लोग को पब्लिश के ऑप्शन पर लगा देना है

• उसके बाद आप का वीडियो अपलोड हो जाएगा और थोड़ी देर लगेगा उसे प्रोसेसिंग होने में और इस तरह आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर

2• Chrome

YouTube पर वीडियो Upload करने का एक और तरीका है चलिए मैं आप लोगों को उस तरीके के बारे में भी बताता हूं 

• सबसे पहले आप लोगों को अपना क्रोम ब्राउज़र ओपन कर रहा है और सर्च करना है www. YouTube.com जैसे आप लोग इस सर्च करेंगे 

• आप लोगों को क्रोम ब्राउजर के 3 बने लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है और डेक्सटॉप मोड को ओपन कर लेना है

• और उसके बाद आप लोगों को थोड़ा सा Zoom करना है और बगल में आपके Channel का Logo दिख जाएगा उस पर क्लिक करना है

• वहां पर क्लिक करने के बाद आप लोगों के सामने क्रिएट वीडियो के ऑप्शन आएंगे आप लोग को उस पर क्लिक कर देना है 

• उस पर क्लिक करने के बाद आप लोग इस वीडियो को गैलरी से सिलेक्ट कर लो जिससे अपलोड करना चाहते हो और अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर दो

• अपलोड का ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप लोग को कस्टम थंबनेल लगाने का ऑप्शन मिल जाएगा साथ में टाइटल दे देना है डिस्क्रिप्शन दे देना है और टैग दे देना है यह सब कुछ भर के पब्लिक को ऑप्शन पर क्लिक कर दो आपका वीडियो यूट्यूब पर डल जाएगा

यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने का तरीका | How To Make Video Viral on YouTube

यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने का कोई भी तरीका नहीं है अब आप लोग सोच रहे होंगे कि तब यूट्यूब पर वीडियो वायरल कैसे होता है मैं आप लोग को कुछ ऐसे तरीके बताता हूं जिनकी मदद से आप लोग अपने वीडियो पर ज्यादा views ला सकते है और अपने वीडियो को वायरल कर सकते है

• सबसे पहले जिस भी टॉपिक पर आप वीडियो बना रहे हैं वह टॉपिक सर्चेबल टॉपिक होना चाहिए लोग उसके बारे में ज्यादा सर्च कर रहे हैं कि नहीं यह पता कर लीजिए 

• जब आप वीडियो को बनाते हैं तो उसमें कोशिश करिए कि आप का वीडियो का जो आवाज हो वह बिल्कुल साफ-साफ लोगों को सुनाई दे और वीडियो आपका एचडी में हो इससे आपका इंप्रेशन बहुत ही ज्यादा हाई होगा

• अगर आप अपने यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाना चाहते हैं वीडियो वायरल करना चाहते हैं तो आपको सबसे ज्यादा मेहनत अपने थंबनेल पर करना होगा जितना आपका थंबनेल सही होगा लोग उतने ही आपके वीडियो पर क्लिक करेंगे और आप का व्यूज इंप्रेशन दोनों बढ़ेगा 

4• अगर आप के वीडियो पर व्यूज नहीं आ रहा है तो आपको निराश नहीं होना है बस आपको वीडियो डालते जाना है डालते जाना है आपका व्यूज ऑटोमेटिक से बढ़ने लगेगा यही यूट्यूब का एल्गोरिदम है 

यूट्यूब पर वीडियो कैसे डाउनलोड करें | How To Download Video On YouTube 

अगर आप लोग यूट्यूब से किसी भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हो फुल एचडी में तो आप लोग कर सकते हो चलिए इसका मैं सबसे आसान और यूनिक तरीका आप लोगों को बताता हूं

• सबसे पहले आप लोग को यूट्यूब पर जाना है और जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हो उसका लिंक आप लोग को कॉपी कर लेना है

• उसके बाद आप लोग को क्रोम ब्राउजर में जाना है और लिखना है y2 mate उसके बाद आप लोग के सामने बहुत सारी वेबसाइट आएंगी तो किसी एक पर क्लिक कर देना है 

• उसके बाद आप लोग को अपने कॉपी की है और लिंक को उस वेबसाइट में डाल देना है और कन्वर्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है 

• अब वह आप लोगों से पूछेगा कि इसे आप लोग म्यूजिक में डाउनलोड करना चाहते हो कि वीडियो में तो आप लोग वीडियो को ऑप्शन पर क्लिक कर देना वह वीडियो आप की गैलरी में डाउनलोड हो जाएगा 

यूट्यूब पर विडियो कैसे बनाते है | How to Make Video on YouTube 

• यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आप लोगों के पास एक स्मार्टफोन या कैमरा होना चाहिए

• और उसके बाद आप लोगों के पास एक माइक जिससे आप बढ़िया से आवाज रिकॉर्ड कर सके और एक टाइपोर्ट आना चाहिए जिससे कि आप अपने फोन को उस पर लगा सके 

• उसके बाद आप लोगों को एक चैनल की जरूरत पड़ेगी चैनल बना लीजिए और उस पर वीडियो अपलोड करना शुरू कर दीजिए जैसे 1000 सब्सक्राइबर्स कंप्लीट हो जाएगा और 4000 घंटा का वॉच टाइम हो जायेगा  तो आपका चैनल मोनेटाइज होगा और आप पैसा कमाने लगेंगे 

इसे भी पढ़े ..

Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है

आप लोगों ने क्या सीखा 

इस लेख में मैंने आप लोगों को यह बताया है कि कैसे आप लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं जानकारी पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~

Leave a Comment